अलीगढ़: राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में सोमवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची. मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी डॉक्टर सुदेश धनखड़ के कैंपस में पहुंचने पर राष्ट्रगान हुआ. कुलपति चंद्रशेखर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर का स्वागत किया.
इस दौरान उपराष्ट्रपति ने उपाधियां को डिजिलॉकर में सेव किया. इसके साथ ही मेडल और उपाधियां छात्रों को वितरित की.
इन्हें मिला गोल्ड मेडलः उपराष्ट्रपति ने सारिका, दीक्षा वर्मा, भानु प्रताप, शिवानी शर्मा माधव शर्मा, अदिति चोला, अमरजीत सिंह, तरुण कुमार, हिमांशु वार्ष्णेय तनिष्का को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. छात्रों के अभिभावकों का भी सम्मान किया गया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की प्रतियोगिता के विजेता छाओं को भी उप राष्ट्रपति ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं, राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकात्रियों को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया.
माननीय उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ के अलीगढ़ आगमन पर उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।@anandibenpatel pic.twitter.com/wyYq6JfHQ3
— Vice-President of India (@VPIndia) October 21, 2024
माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज अपनी स्वर्गीय माताजी श्रीमती केसरी देवी जी की स्मृति में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के प्रांगण में पौधारोपण किया। #EkPedMaaKeNaam#एक_पेड़_माँ_के_नाम pic.twitter.com/YaK7nTOgPO
— Vice-President of India (@VPIndia) October 21, 2024
माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की एवं स्वर्ण पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया। @anandibenpatel #RMPSSUAligarh pic.twitter.com/l5IDgJARx4
— Vice-President of India (@VPIndia) October 21, 2024
माननीय उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ ने आज अलीगढ़ स्थित राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह से पूर्व हुई प्रथमिक विद्यालयों की प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया साथ ही महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भेंट दी। #RMPSSUAligarh @anandibenpatel pic.twitter.com/aehwvQZWtc
— Vice-President of India (@VPIndia) October 21, 2024
100 एकड़ में विकसित हो रहा विश्वविद्यालयः इस दौरान कुलपति चंद्रशेखर ने कहा कि यह विश्वविद्यालय 100 एकड़ जमीन पर बनाई जा रहा है. तृतीय परिसर का निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि यूजीसी के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में लोकपाल की नियुक्ति की गई है. शासन द्वारा विश्वविद्यालय में 43 पाठ्यक्रम के संचालन के लिए शैक्षिक पदों का सृजन किया गया है.