ETV Bharat / state

फटकार के बाद क्यों बदले उपराष्ट्रपति के सुर, शिवराज सिंह को कहा किसानों का लाड़ला - SHIVRAJ SINGH LADLA OF FARMERS

मध्य प्रदेश से सांसद व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नया नामकरण हो गया है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें किसानों का लाड़ला.

SHIVRAJ SINGH LADLA OF FARMERS
शिवराज सिंह को कहा किसानों का लाड़ला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 5:26 PM IST

भोपाल: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शिवराज को लेकर सोच और सुर अचानक कैसे बदल गए. दो दिन पहले किसानों के मुद्दे पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल करते हुए उपराष्ट्रपति ने पूछा था कि "कृप्या करके मुझे बताएं कि किसान से किया गया वादा क्यों नहीं निभाया गया. उसे पूरा करने के लिए हम क्या कर रहे हैं." मध्य प्रदेश जैसे राज्य ने उपराष्ट्रपति के कृषि मंत्री से पूछे गए इस सवाल को मुद्दा भी बनाया था, लेकिन शुक्रवार को संसद में प्रश्न काल के दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ शिवराज को किसानों का लाड़ला बता रहे थे. उन्होंने शिवराज को संबोधित करते हुए कहा कि "आज से मैंने आपका नामकरण किसानों का लाड़ला कर दिया है."

शिवराज मामा के बाद अब किसानों के लाड़ले भाई

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कृषि मंत्रालय से संबंधित सवाल पूछे जा रहे थे. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने किसान संगठनों से संबंध में पूछा कि कई किसान संगठन संसद की ओर मार्च कर रहे हैं. उन्होंने बिना नाम लिए दो दिन पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ के किसानों के संबंध में उठाए गए मुद्दे का भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि जिस तरह से उच्च संवैधानिक पद पर विराजमान पदाधिकारी ने किसानों की पीड़ा समझी. उसे जनता के सामने लाए मैं पूछना चाहता हूं कि सरकार इस मामले में क्या कर रही है. कृषि मंत्री की इस पर क्या राय है.

फटकार के बाद क्यों बदले उपराष्ट्रपति के सुर (ETV Bharat)

जयराम रमेश के इस सवाल के ठीक बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिवराज को संबोधित करते हुए कहा कि "लाड़ली बहनों का भाई अब किसानों का 'लाड़ला भाई' बन गया है. उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह आशावान हूं कि ऊर्जावान मंत्री अपने नाम के अनुरूप जो 'शिवराज' हैं, ये करके दिखाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि आज से मैंने आपका नामकरण किसानों के लाड़ले के रूप में कर दिया है."

दो दिन पहले पूछा था कि किसान से वादा क्या हुआ

दो दिन पहले ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक कार्यक्रम के दौरान किसानों के मुद्दे पर कृषि मंत्री से सवाल जवाब किया था. उन्होंने कहा था कि कृप्या करके मुझे बताएं कि जो किसान से वादा किया गया था, वो वादा क्यों पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने पूछा था कि इसे पूरा करने के लिए हम क्या कर रहे हैं, ये भी बताएं. उपराष्ट्रपति ने कहा था कि एक-एक पल भारी है. किसान पिछले साल भी आंदोलन कर रहे थे. इस साल भी आंदोलन कर रहे हैं. जबकि सरकार की ओर से उन्हें बेहतर भविष्य का वादा किया गया था.

जगदीप धनखड़ के इस सवाल के बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया था. मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा था कि "उपराष्ट्रपति के इस सवाल के साथ शिवराज का झूठ सामने आ गया. जीतू पटवारी ने धनखड़ का नागरिक अभिनंदन किए जाने की भी बात कही थी."

भोपाल: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शिवराज को लेकर सोच और सुर अचानक कैसे बदल गए. दो दिन पहले किसानों के मुद्दे पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल करते हुए उपराष्ट्रपति ने पूछा था कि "कृप्या करके मुझे बताएं कि किसान से किया गया वादा क्यों नहीं निभाया गया. उसे पूरा करने के लिए हम क्या कर रहे हैं." मध्य प्रदेश जैसे राज्य ने उपराष्ट्रपति के कृषि मंत्री से पूछे गए इस सवाल को मुद्दा भी बनाया था, लेकिन शुक्रवार को संसद में प्रश्न काल के दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ शिवराज को किसानों का लाड़ला बता रहे थे. उन्होंने शिवराज को संबोधित करते हुए कहा कि "आज से मैंने आपका नामकरण किसानों का लाड़ला कर दिया है."

शिवराज मामा के बाद अब किसानों के लाड़ले भाई

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कृषि मंत्रालय से संबंधित सवाल पूछे जा रहे थे. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने किसान संगठनों से संबंध में पूछा कि कई किसान संगठन संसद की ओर मार्च कर रहे हैं. उन्होंने बिना नाम लिए दो दिन पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ के किसानों के संबंध में उठाए गए मुद्दे का भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि जिस तरह से उच्च संवैधानिक पद पर विराजमान पदाधिकारी ने किसानों की पीड़ा समझी. उसे जनता के सामने लाए मैं पूछना चाहता हूं कि सरकार इस मामले में क्या कर रही है. कृषि मंत्री की इस पर क्या राय है.

फटकार के बाद क्यों बदले उपराष्ट्रपति के सुर (ETV Bharat)

जयराम रमेश के इस सवाल के ठीक बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिवराज को संबोधित करते हुए कहा कि "लाड़ली बहनों का भाई अब किसानों का 'लाड़ला भाई' बन गया है. उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह आशावान हूं कि ऊर्जावान मंत्री अपने नाम के अनुरूप जो 'शिवराज' हैं, ये करके दिखाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि आज से मैंने आपका नामकरण किसानों के लाड़ले के रूप में कर दिया है."

दो दिन पहले पूछा था कि किसान से वादा क्या हुआ

दो दिन पहले ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक कार्यक्रम के दौरान किसानों के मुद्दे पर कृषि मंत्री से सवाल जवाब किया था. उन्होंने कहा था कि कृप्या करके मुझे बताएं कि जो किसान से वादा किया गया था, वो वादा क्यों पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने पूछा था कि इसे पूरा करने के लिए हम क्या कर रहे हैं, ये भी बताएं. उपराष्ट्रपति ने कहा था कि एक-एक पल भारी है. किसान पिछले साल भी आंदोलन कर रहे थे. इस साल भी आंदोलन कर रहे हैं. जबकि सरकार की ओर से उन्हें बेहतर भविष्य का वादा किया गया था.

जगदीप धनखड़ के इस सवाल के बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया था. मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा था कि "उपराष्ट्रपति के इस सवाल के साथ शिवराज का झूठ सामने आ गया. जीतू पटवारी ने धनखड़ का नागरिक अभिनंदन किए जाने की भी बात कही थी."

Last Updated : Dec 6, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.