ETV Bharat / state

विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे बोले- अल्पसंख्यक हिंदुओं को नागरिकता दिलाने के लिए चल रहा अभियान - Ayodhya VHP meeting

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय समिति की बैठक हुई. इससे सीएए, हिंदू जागरण अभियान समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

ेि्
्िेपप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 7:45 AM IST

AYODHYA VHP MEETING

अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय समिति की एक दिवसीय बैठक शनिवार को ट्रस्ट भवन में हुई. इसमें लोकसभा चुनाव और समान नागरिक संहिता समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके अलावा पूरे देश में होने वाले हिंदू जागरण कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति बनाई गई.

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि देशभर में लागू सीएए कानून के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत आए अल्पसंख्यक हिंदू, जैन, बौद्ध और सिखों के लिए विहिप काम कर रही है. उनको नागरिकता और सुरक्षा प्रदान कराने के लिए विहिप अभियान चला रही है.

केंद्रीय महामंत्री ने बताया कि संपूर्ण संगठन इस कार्य में जोर-शोर से लगा है. देशभर में हमारे कैंप अनेकों जगह प्रारम्भ किए गए हैं. इसमें हिंदू, जैन, बौद्ध और सिखों का पंजीकरण करा कर उन्हें नागरिकता दिलाने की दिशा में काम किया जा रहा है. देश में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में विहिप की प्राथमिकता है कि देश की गद्दी पर वही आसीन हो जो हिंदू हितों का निर्धारण करे. हिंदू हित में देश और राष्ट्र का हित है. विहिप इसके लिए पूरे देश में हिंदू जागरण का कार्य करेगी.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि हर महीने हम लोग बैठक के लिए जुटचते हैं. कल दिल्ली में भी पदाधिकारियों की बैठक हुई थी.विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर के लिए पिछले 60 वर्षों से कार्य कर रहा है. 1984 से विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर के लिए आंदोलन किया था.

राम मंदिर ट्रस्ट भवन में बैठक से पूर्व सभी पदाधिकारियों ने राम मंदिर में रामलला का दर्शन भी किया. बैठक में विहिप के संरक्षक मंडल सदस्य दिनेश चंद्र, सह महामंत्री बजरंग बांगड़ा, विनायक राव देश पांडे, कोटेश्वर शर्मा, सोलंकी शर्मा आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर का शिखर, राम दरबार भी हो जाएगा स्थापित

AYODHYA VHP MEETING

अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय समिति की एक दिवसीय बैठक शनिवार को ट्रस्ट भवन में हुई. इसमें लोकसभा चुनाव और समान नागरिक संहिता समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके अलावा पूरे देश में होने वाले हिंदू जागरण कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति बनाई गई.

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि देशभर में लागू सीएए कानून के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत आए अल्पसंख्यक हिंदू, जैन, बौद्ध और सिखों के लिए विहिप काम कर रही है. उनको नागरिकता और सुरक्षा प्रदान कराने के लिए विहिप अभियान चला रही है.

केंद्रीय महामंत्री ने बताया कि संपूर्ण संगठन इस कार्य में जोर-शोर से लगा है. देशभर में हमारे कैंप अनेकों जगह प्रारम्भ किए गए हैं. इसमें हिंदू, जैन, बौद्ध और सिखों का पंजीकरण करा कर उन्हें नागरिकता दिलाने की दिशा में काम किया जा रहा है. देश में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में विहिप की प्राथमिकता है कि देश की गद्दी पर वही आसीन हो जो हिंदू हितों का निर्धारण करे. हिंदू हित में देश और राष्ट्र का हित है. विहिप इसके लिए पूरे देश में हिंदू जागरण का कार्य करेगी.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि हर महीने हम लोग बैठक के लिए जुटचते हैं. कल दिल्ली में भी पदाधिकारियों की बैठक हुई थी.विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर के लिए पिछले 60 वर्षों से कार्य कर रहा है. 1984 से विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर के लिए आंदोलन किया था.

राम मंदिर ट्रस्ट भवन में बैठक से पूर्व सभी पदाधिकारियों ने राम मंदिर में रामलला का दर्शन भी किया. बैठक में विहिप के संरक्षक मंडल सदस्य दिनेश चंद्र, सह महामंत्री बजरंग बांगड़ा, विनायक राव देश पांडे, कोटेश्वर शर्मा, सोलंकी शर्मा आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर का शिखर, राम दरबार भी हो जाएगा स्थापित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.