जयपुर. रामनवमी से ठीक पहले घरों पर भगवा झंडा फहराने का मुद्दा गरमा गया है. कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम हेरिटेज ने घरों से झंडे हटाने की करवाई की. दोनों ही एक्शन के बाद लोकसभा के चुनावी माहौल में ये मुद्दा गरमा गया. पहले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने नाराजगी जताई थी, जिसके बाद विश्व हिन्दू परिषद ने भी इस पूरे मामले में कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कांग्रेस का पुतला फूंका.
भगवा ध्वज हिंदू समाज का प्रतीक : विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने राजनीतिक दल की शिकायत और भगवा ध्वज उतारने का विरोध करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने दलगत राजनीति या किसी को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए भगवा ध्वज नहीं लगाए हैं. कांग्रेस की यह शिकायत झूठी है. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज हजारों वर्षों से नवरात्रि का उत्सव धूमधाम से मनाता रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश राममय हुआ है. इसी उपलक्ष्य में हिंदू अपने प्रतिष्ठानों, बाजारों और घरों में भगवा ध्वज लगाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं. भगवा ध्वज हजारों वर्षों से हिंदू समाज का प्रतीक है और इस बार रामनवमी में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है.
भगवा ध्वज उतारने की कार्रवाई रोकी जाए : उपाध्याय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने ये भगवा ध्वज नहीं लगाए हैं. आज देशभर में जितने भगवा ध्वज दिखाई दे रहे हैं ये सभी हिंदू समाज ने अपने प्रतीक स्वरूप लगाए हैं. इनका दलगत राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. बड़ा दुर्भाग्य है कि हमारे देश में कुछ राजनीतिक लोग सनातन संस्कृति, हिंदू धर्म और भगवा ध्वज से चिढ़ते हैं. हिंदू विरोधी मानसिकता के लोगों को समझना चाहिए कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन हिंदू समाज को ठेस न पहुंचाया जाए. विश्व हिंदू परिषद ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि भगवा ध्वज उतारने की कार्रवाई को तुरंत रोका जाए. साथ ही उन्होंने स्वस्थ मन से शत प्रतिशत मतदान और लोकतंत्र की सफलता की कामना की.
कांग्रेस पुतला दहन : कांग्रेस पर भगवा विरोधी होने का आरोप लगते हुए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला फूंका. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य से कांग्रेस का काला चेहरा फिर उजागर हुआ. रामनवमी के उपलक्ष्य पर जयपुर शहर में घरों पर लगे प्रभु श्रीराम के झंडे कांग्रेस ने उतरवाए. कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को शहर में लगे भगवा ध्वजों के खिलाफ दिए गए शिकायत पत्र में विश्व हिन्दू परिषद का नाम लेकर धार्मिक भावना भड़क रही है. कांग्रेस की इस प्रकार की कलुषित मानसिकता और भगवा ध्वज का अपमान सहन नहीं होगा. इसका विरोध किया गया जाएगा.