भोपाल. मौसम विभाग ने सोमवार शाम के अपने बुलेटिन में मध्यप्रदेश के पश्चिमी जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 8-9 जुलाई के बीच और 11 जुलाई को मध्यप्रदेश के 20 जिलों में अति भारी बारिश होने का अनुमान है. मॉनसून के दो नए सिस्टम एक साथ एक्टिव होने से प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश देखने को मिलेगी.
पश्चिम मध्य प्रदेश में 08 और 11 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/Xy77DhFlLe
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 8, 2024
एमपी के इन जिलों में अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी मध्यप्रदेश में अति भारी बारिश होगी. ऐसे में टीकमगढ़, सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बुरहानपुर, खरगोन, सिवनी, जबलपुर, शाजापुर, राजगढ़, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां और निवाड़ी समेत कई जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में कहीं-कहीं मध्यम व हल्की बारिश की संभावना भी है.
पूर्वी मध्य प्रदेश में 10 और 11 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है। pic.twitter.com/lxoimFIRiH
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 8, 2024
दो दिनों में इतनी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 8 जुलाई को पश्चिमी मध्यप्रदेश में 2.5 इंच से 4.5 इंच और 11 जुलाई को 4.5 इंंच से 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई जिले जलमग्न हो सकते हैं.
पूर्वी मध्यप्रदेश में 10 व 11 जुलाई को भारी बारिश
मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्यप्रदेश के साथ पूर्वी मध्यप्रदेश के लिए भी अलर्ट जारी किया है. लेटेस्ट बुलेटिन के मुताबिक 10 व 11 जून को पूर्व मध्यप्रदेश में 2 इंच से लेकर 8 इंच तक बारिश हो सकती है. यानी कुल मिलाकर 8 जुलाई से 11 जुलाई तक प्रदेश में अति भारी बारिश होने का अनुमान है. यही वजह है कि मौसम विभान ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
दिन में पचमढ़ी से ठंडा हुआ सिवनी
लगातार होती बारिश से सिवनी में दिन का मौसम पचमढ़ी से भी ज्यादा ठंडा हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सिवनी में दिन का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस, वहीं पचमढ़ी का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस. हालांकि, न्यूनतम तापमान के मामले में पचमढ़ी 20.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा. बदा दें कि आमतौर पर ठंडा रहने वाला पचमढ़ी हिल स्टेशन मॉनसून के मौसम में भारी बारिश के चलते और ज्यादा ठंडा हो जाता है.
उज्जैन में दो घंटे जोरदार बारिश
सोमवार को खबर लिखे जाने तक उज्जैन में जोरदार बारिश हुई. तकरीबन 2 घंटे की बारिश में ही उज्जैन नगर निगम के तमाम दावों की पोल खुल गई. सड़कें जल मग्न नजर आईं वहीं कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई. नगर निगम द्वारा उज्जैन शहर की तमाम नालियों की साफ-सफाई करवाई गई थी जिससे जल भराव की स्थिति पैदा ना हो लेकिन कुछ ही देर की बारिश में ही जगह-जगह जल भराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा