रायपुर: साल 2024 में 12 फरवरी को शुक्र मकर राशि में गोचर करेंगे. शुक्र का मकर राशि में प्रवेश होने से इसका राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ेगा. शुक्र को सौंदर्य, रिश्ता, प्रेम, कामुकता, विवाह और साझेदारी का ग्रह माना जाता है. जीवन में सभी भौतिक सुख सुविधा और प्रेम संबंध शुक्र ग्रह ही निर्धारित करता है. शुक्र का मकर राशि में गोचर होना इस बात का संकेत है कि आर्थिक लाभ और प्रेम में सफलता मिलेगी.
शुक्र का मकर राशि में प्रवेश: मकर राशि में शुक्र के प्रवेश का 12 राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा. कौन सी राशि वालों को उपाय करने होंगे और किन राशि वालों को इसका फायदा मिलेगा. जानते हैं ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से.
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए शुक्र दशम स्थान में होने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. संपत्तिक विवाद हो सकता है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का गोचर ढेर सारे अवसर लाएंगे. लोन लेकर आप अपने काम को बढ़ा सकेंगे.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों को शुक्र का गोचर होने से बहुत अच्छा फल मिलेगा. लेकिन काफी भाग दौड़ करनी होगी. इस राशि वाले जातक अपने काम में काफी व्यस्त रहेंगे. समय आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए प्रेम के प्रतीक रोमियो जूलियट की तरह यह आपको पॉपुलर कर सकता है. इस राशि वाले जातक को अपने भोग पर नियंत्रण करना होगा. शुक्र के मंत्र का जाप करने से फायदा मिलेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का प्रभाव बहुत अच्छा रहेगा. सिंह राशि वाले जातक के लिए यह काफी लाभदायक रहेगा.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का गोचर पेट की तकलीफ हो सकती हैं. लेकिन फायदा अच्छा होगा.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों को भूमि, वाहन, मकान के योग प्रबल होते दिखाई दे रहे हैं.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों को शुक्र का गोचर होने से वित्तीय स्थिति खराब हो सकती है. इस राशि वाले जातक को रूटीन में काफी असर पड़ा सकता है. रूटीन में बेफिक्र होकर डिसीजन नहीं ले पाते हैं, तो ऐसी स्थिति में काफी हानि हो सकती है.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. प्रॉपर्टी से संबंधित समस्या हल हो सकती है. परिवार में किसी तरह की कोई नई समस्या पैदा हो सकती है. समय इस राशि वालों के लिए अच्छा है.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का गोचर वित्तीय लक्षय को प्राप्त कर सकेंगे. व्यवसाय के अवसर खुलेंगे. जिससे आर्थिक लाभ होगा. सहकर्मी और आपके प्रोफेशन से संबंधित लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का गोचर संकट की स्थिति में व्यवस्था करना थोड़ा कठिन हो सकता है. परिवार को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है. मां भगवती के दर्शन और नवाण मंत्र का जाप करें तो इन्हें फायदा होगा.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों को काम को लेकर गंभीर होना पड़ेगा और इसमें काफी अच्छा फायदा भी मिलेगा. कुल मिलाकर मकर का गोचर इस राशि वाले जातकों के लिए मिश्रित फल देने वाला दिखाई पड़ता है.