ETV Bharat / state

गाजियाबाद में कांवड़ लेन पर आ गई पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी में तोड़फोड़ - Car vandalized Ghaziabad Kanwariyas - CAR VANDALIZED GHAZIABAD KANWARIYAS

गाजियाबाद में कांवड़ लेन पर आ गई एक गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. मामले को शांत कराकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

कांवड़ लेन पर आ गई पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी में तोड़फोड़
कांवड़ लेन पर आ गई पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी में तोड़फोड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 29, 2024, 6:13 PM IST

कविनगर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस का स्टीकर लगी हुई गाड़ी कावड़ मार्ग पर आने को लेकर कावड़ियों ने हंगामा कर दिया. गाड़ी में तोड़फोड़ कर गाड़ी को सड़क पर पलट दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और मामले की जांच में जुट गई.

मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम क्षेत्र के दिल्ली मेरठ रोड पर दुहाई के पास का है. यहां कावड़ लेन में एक गाड़ी आ गई जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था. बताया जा रहा है कि गाड़ी किसी से टच हो गई जिसके बाद कांवड़िये गुस्से में आ गए. गुस्से में उन्होंने गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ डाला और उसे पलट दिया गया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत किया.

ये भी पढ़ें: नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की जारी रहेगी अंतरिम रोक, 5 अगस्त को अगली सुनवाई

थोड़ी देर के लिए कांवड़ मार्ग के साथ वाले लेन पर भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि बाद में स्थित सामान्य हो गई. गाजियाबाद में पिछले तीन दिन में गाड़ी तोड़ने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले भी मेरठ रोड के पास एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई थी.

कविनगर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा, मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास समय करीब 10.15 बजे एक गाड़ी द्वारा एक कांवड़िये को टक्कर लगने की सूचना मिली. जिससे आक्रोशित कावडियों द्वारा गाड़ी में तोड़-फोड़ कर दी गई. सूचना पर थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर वापस भेजा. जांच में पता चला कि गाड़ी को अवनीश त्यागी नामक चालक चला रहा था. उसने कावड़ियों के लिए आरक्षित लेन में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया. चालक तथा गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कांवड़ियों ने सड़क पर मचाया उत्पात, कार में की तोड़फोड़

कविनगर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस का स्टीकर लगी हुई गाड़ी कावड़ मार्ग पर आने को लेकर कावड़ियों ने हंगामा कर दिया. गाड़ी में तोड़फोड़ कर गाड़ी को सड़क पर पलट दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और मामले की जांच में जुट गई.

मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम क्षेत्र के दिल्ली मेरठ रोड पर दुहाई के पास का है. यहां कावड़ लेन में एक गाड़ी आ गई जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था. बताया जा रहा है कि गाड़ी किसी से टच हो गई जिसके बाद कांवड़िये गुस्से में आ गए. गुस्से में उन्होंने गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ डाला और उसे पलट दिया गया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत किया.

ये भी पढ़ें: नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की जारी रहेगी अंतरिम रोक, 5 अगस्त को अगली सुनवाई

थोड़ी देर के लिए कांवड़ मार्ग के साथ वाले लेन पर भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि बाद में स्थित सामान्य हो गई. गाजियाबाद में पिछले तीन दिन में गाड़ी तोड़ने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले भी मेरठ रोड के पास एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई थी.

कविनगर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा, मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास समय करीब 10.15 बजे एक गाड़ी द्वारा एक कांवड़िये को टक्कर लगने की सूचना मिली. जिससे आक्रोशित कावडियों द्वारा गाड़ी में तोड़-फोड़ कर दी गई. सूचना पर थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर वापस भेजा. जांच में पता चला कि गाड़ी को अवनीश त्यागी नामक चालक चला रहा था. उसने कावड़ियों के लिए आरक्षित लेन में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया. चालक तथा गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कांवड़ियों ने सड़क पर मचाया उत्पात, कार में की तोड़फोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.