ETV Bharat / state

नरेंद्रनगर बाईपास पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, दो गंभीर घायल

ऋषिकेश में रानीपोखरी नरेंद्रनगर बाईपास मार्ग पर वाहन हादसे में दो लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

Vehicle accident on Narendranagar bypass
नरेंद्रनगर बाईपास पर गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2024, 11:08 AM IST

ऋषिकेश: दीपावली की रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. देहरादून से नरेंद्रनगर जा रही एक स्कॉर्पियो खाई में गिर गई. घटना रानीपोखरी नरेंद्रनगर बाईपास मार्ग पर घटित हुई. स्कॉर्पियो खाई में गिरने से ड्राइवर समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा. घटना क्यों और कैसे हुई इसका अभी पता नहीं चला है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कॉर्पियो: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दीपावली की रात करीब 3:30 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो रानीपोखरी नरेंद्रनगर बाईपास मार्ग पर खाई में गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर स्कॉर्पियो में फंसे ड्राइवर और एक उसके साथी को बाहर निकाला. दोनों घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

घटना की जांच में जुटी पुलिस: एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि घटना क्यों और कैसे हुई इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. फिलहाल घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. घायलों की पहचान विवेक उनियाल और श्वेतांग उनियाल निवासी नरेंद्रनगर के रूप में हुई है. गनीमत रही कि कंट्रोल रूम को सही समय पर सूचना मिल गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. अगर सूचना नहीं मिलती तो दोनों घायल स्कॉर्पियो में फंसे रहते और उनकी जान को खतरा हो सकता था. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा वाहन, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

ऋषिकेश: दीपावली की रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. देहरादून से नरेंद्रनगर जा रही एक स्कॉर्पियो खाई में गिर गई. घटना रानीपोखरी नरेंद्रनगर बाईपास मार्ग पर घटित हुई. स्कॉर्पियो खाई में गिरने से ड्राइवर समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा. घटना क्यों और कैसे हुई इसका अभी पता नहीं चला है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कॉर्पियो: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दीपावली की रात करीब 3:30 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो रानीपोखरी नरेंद्रनगर बाईपास मार्ग पर खाई में गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर स्कॉर्पियो में फंसे ड्राइवर और एक उसके साथी को बाहर निकाला. दोनों घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

घटना की जांच में जुटी पुलिस: एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि घटना क्यों और कैसे हुई इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. फिलहाल घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. घायलों की पहचान विवेक उनियाल और श्वेतांग उनियाल निवासी नरेंद्रनगर के रूप में हुई है. गनीमत रही कि कंट्रोल रूम को सही समय पर सूचना मिल गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. अगर सूचना नहीं मिलती तो दोनों घायल स्कॉर्पियो में फंसे रहते और उनकी जान को खतरा हो सकता था. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा वाहन, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.