लखनऊः त्योहार के मौसम ने सब्जियों की कीमत (Vegetables Rates) ने एक बार फिर ग्राहकों को झटका दिया है. नवरात्र खत्म होने के बाद भी टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों में कमी नहीं आई है. एक ओर आलू की कीमत जहां 50 रुपये किलो तो वहीं टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. वहीं प्याज के भाव 70 रुपए किलो पर पहुंच गए हैं. इस बीच हरी सब्जियों ने भी नखरे दिखाने शुरू कर दिए हैं. कई हरी सब्जियों के भाव काफी चढ़ गए हैं.
बारिश खत्म होने के बावजूद चढ़े भावः बरसात का सीजन खत्म होने के बावजूद प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसके कारण किचन का बजट पूरी तरह से गड़बड़ हो चुका है. लखनऊ के खुदरा बाजारों में ज्यादातर हर सब्जियों के भाव 50 रुपए प्रति किलो से ऊपर जा चुके हैं.
दुकानदार क्या बोलेः दुबग्गा सब्जी मंडी में सब्जी का व्यापार करने वाले शहनवाज हुसैन के मुताबिक बरसात के कारण फिलहाल सब्जियां महंगी हैं. दीपावली के बाद तक सब्जी की कीमतों में कमी आने के आसार हैं. वहीं, नवनीत मौर्या भी कहते हैं कि सब्जियां बहुत महंगी हो रही हैं और अब ग्राहक उनसे पूछ रहे हैं कि कब तक सब्जियों के दाम नीचे आएंगे.
महिलाएं भी परेशानः रसोई का बजट संभालने वाली महिलाओं रीना, कंचन, व सुमैया ने बताया कि सब्जियों के भाव में वृद्धि से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में थाली में मंडी की सब्जी की तुलना में अब घर पर तैयार होने वाली सब्जियों को तवज्जो मिलने लगी है. सीजनल और हरी सब्जी की जगह थाली में दाल, कढ़ी, गट्टे, राजमा, चने और पापड़ की सब्जी परोसी जा रही है.
सब्जियों के फुटकर भाव (प्रति किलो रुपए में)
आलू: 50 प्याज: 70 टमाटर: 80- 100 अदरक: 150 लहसुन: 300 बीन: 80 भिंडी: 60 करेला: 50 बैंगन: 50 पालक:60 हरी मिर्च: 140 लौकी: 50 तोराई: 70 गाजर: 60 परवल: 80 शिमला मिर्च: 140 कद्दु: 50 धनिया: 300 नीम्बू:120 |
ये भी पढ़ेंः दीपावली पर UP रोडवेज ने बढ़ाईं सुविधाएं, लखनऊ-हरदोई रूट पर नॉन स्टॉप चलेंगी 4 नई बसें