नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इस समय राजधानी के बाजारों में टमाटर 120 रुपए से 100 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, मटर, प्याज और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों के दाम भी नई ऊंचाइयों पर हैं. बताया जा रहा है कि बारिश और बाढ़ की वजह से भारी मात्रा में फसल खराब होने के कारण अचानक सब्जियों के दाम बढ़े हैं. सब्जियों की कीमतों में आए इस उछाल ने गृहिणियों को निराश कर दिया है.
पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर बाजार में सब्जियों की बिक्री करने वाले पप्पू ने बताया कि इस समय टमाटर की कीमत 100 रुपए किलो है. वहीं, मंडी में 90 रुपए किलो टमाटर बिक रहे हैं. लगभग एक हफ्ते से टमाटर की कीमतें बढ़ी है. जबकि, महीने भर पहले टमाटर 40 से 50 रुपए किलो बिका था.
दरअसल, इस साल मानसून में बारिश ज्यादा दिनों तक होने की वजह से फसल को नुकसान पहुंचाया है. हरी सब्जियां खेत में खराब हुई है. यही वजह है कि त्योहारों के सीजन शुरू होने के बाद से ही सब्जियों के भाव में काफी उछाल आ गया है. इस समय टमाटर ही नहीं बल्कि प्याज भी 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है. इसके साथ ही भिंडी, पालक, हरी मिर्च, लौकी जैसी सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं.
सब्जियों के नाम | दाम (प्रतिकिलो) |
टमाटर | 100 रुपए |
प्याज | 80 रुपए |
हरी मिर्च | 150 रुपए |
पालक | 80 रुपए |
हरी धनिया | 200 रुपए |
मटर | 300 रुपए |
शिमला मिर्च | 150 रुपए |
फ्रेंच बीन्स | 150 रुपए |
अदरक | 150 किलो |
बता दें, टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के तहत काम करने वाले संगठन नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) ने सोमवार को मिनी ट्रक के जरिए सस्ते टमाटरों की बिक्री शुरू की है. सरकारी टमाटर सफल के आउटलेट्स के जरिए दिल्ली और आसपास के शहरों में बेचे जाएंगे. सस्ते टमाटरों का भाव 65 रुपये प्रति किलो है.
ये भी पढ़ें: