रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है.बारिश रुकने की वजह से बाजार में सब्जियों की आवक बढ़ी है. राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में सब्जियों की अच्छी आवक के कारण भाव में कमी देखी गई है.लोगों की माने तो अब भी बाजार में जरुरत की सब्जियां काफी महंगी बिक रही है. आलू,प्याज,टमाटर समेत अदरक लहसुन के भाव चढ़े हुए हैं. आईए आपको बताते हैं रायपुर में सब्जियों का भाव क्या है.
- प्याज ₹ 50
- आलू ₹45
- टमाटर ₹40
- बैंगन ₹60
- करेला ₹60
- पत्ता गोभी ₹60
- फूल गोभी ₹60
- गांठ गोभी ₹60
- लौकी ₹30
- कद्दू ₹30
- मुनगा ₹40
- शिमला मिर्च ₹60
- बरबटी ₹60
- भिंडी ₹60
- अदरक ₹80
- हरी मिर्च ₹100
- लाल भाजी ₹40
- पालक भाजी ₹40
- धनिया पत्ती ₹200
- लहसुन ₹200
- मूली ₹40
- चुकंदर ₹120
- खीरा ₹ 30
- गिलकी ₹40
- नीबू ₹10 (2नग)
वहीं फलों की बात करें तो कच्चा केला 40 तो पका केला 50 से 70 रुपए दर्जन बिक रहा है.इसके अलावा कश्मीरी सेब 180 और पपीता 40 रुपए किलो बाजार में बिक रहा है.
रायपुर में फल का रेट
- केला (कच्चा) ₹40 किलो
- केला (पक्का) ₹ 70 दर्जन
- सेव ₹180
- अनार ₹180
- मोसंबी ₹80
- पपीता ₹40
- आलूबुखारा ₹120
नोट- हम विश्वसनीय माने जाने वाले स्रोतों से प्राप्त कमोडिटी दरें अपनी वेबसाइट में उपलब्ध कराते हैं, लेकिन हम इनकी सटीकता की गारंटी नहीं देते. सब्जी और फलों के दाम क्षेत्र के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकते हैं.
आसमान से नीचे उतरेगा अब आलू का दाम , जानिए क्यों लग गए थे पंख ?
सात भाईयों के बीच जमीन विवाद का खूनी खेल, पिता और भाईयों ने ही ली अपनों की बलि
विधायक देवेंद्र यादव को बेल मिलेगी या फिर से जेल, बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है गिरफ्तारी