ETV Bharat / state

प्याज और टमाटर 'भाई-भाई', धनिया-लहसुन से किचन की रुसवाई, जानिए सब्जियों के ताजा भाव - vegetable prices

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

लखनऊ में एक बार फिर से सब्जियों के भावों (Vegetable Prices) ने तेजी पकड़ी है. चलिए जानते हैं कि आखिर किन सब्जियों के भाव चढ़े हैं.

vegetable prices crop damage dut to rain floods rates rise in up retail inflation rises onion price latest news
यूपी में सब्जियों के भाव ने फिर पकड़ी तेजी. (photo credit: etv bharat)

लखनऊ: जिले में मानसून अब विदा होने की तैयारी कर रही है वहीं बाढ़ और बारिश के चलते कई सब्जियों के भावों ने तेजी (Vegetable Prices) पकड़ ली है. प्याज की कीमतों के बाद अचानक टमाटर की कीमतों में तेजी ने सबको हैरान कर दिया है. दोनों की कीमतें लगभग समान चल रही है.

ग्राहक क्या बोलेः इन दिनों लखनऊ में टमाटर 60 रुपए व प्याज 60 से 70 रुपये किलो तक बिक रहा है. सब्जी खरीदने आए शरद अग्रवाल ने कहा कि हर साल देखा जाता है कि मौसम की वजह से सब्जियों के दाम में काफी इजाफा हो जाता है. इस बार लहसुन ने खूब रुलाया. फिलहाल बाजारों में अब प्याज 60 से 70 रुपये किलो मिल रहा है, लेकिन टमाटर के बढ़े दाम ने फिर से बजट गड़बड़ा दिया है. वही धनिया और लहसुन के दाम अभी भी बढ़े चल रहे है धनिया 400 व लहसुन 350 में बिक रहा है.

फुटकर दुकानदारों ने क्या कहाः चौक सब्जी मंडी के फुटकर सब्जी की दुकान लगाने वाले सरवन कश्यप ने बताया कि पिछले 3 से 4 दिनों में टमाटर के दाम में इजाफा हुआ है. मौजूदा समय में टमाटर 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. टमाटर के अलावा शिमला मिर्च और प्याज भी महंगा हो गया है.

थोक व्यापारी क्या बोलेः टमाटर के थोक व्यापारी लाला यादव ने बताया कि अचानक टमाटर के भाव में बढ़ोतरी की वजह यूपी समेत देशभर का मानसून है. पूर्व में बारिश के चलते टमाटर समेत कई सब्जियां की फसल खराब हो गई थीं. मौसम का असर टमाटर पर भी पड़ा. यही कारण है कि दामों में अचानक इजाफा हुआ है. किसानों का कहना है कि इस बार प्रदेश में गर्मी बहुत ज्यादा हुई जिसकी वजह से पैदावार कम हुई. पैदावार कम होने से मंडियों में आवक कम है. इससे टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं.

प्याज की कीमतें और चढ़ सकतींः वहीं, प्याज़ के थोक व्यापारी एजाज अहमद बताते है कि पिछले हफ्ते से प्याज़ के दामो में बढोत्तरी हुई है. 30 रु किलो बिकने वाला प्याज़ मंडियों में थोक भाव 40 से 50 रु किलो बिकने लगा है जो बाजारों में 60 से 70 रु में बिक रहा है आने वाले दिनों में प्याज के दामो में औऱ भी तेजी देखने को मिल सकती है.


अन्य सब्जियों के भी भाव बढ़ेंः महामंत्री शाहनवाज हुसैन बताते है कि टमाटर के अलावा भिंडी, तुराई लौकी और शिमला मिर्च की कीमतों में भी बढोत्तरी देखने मे आई है. टमाटर मंडियों में थोक 40 रुपये किलो वही बाजारों 60 रुपए प्रति किलो, बिक रहा है साथ ही ज्यादातर सब्जियो में 10 से 15 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी आई है. लहसुन और धनिया अभी भी 350 रुपये प्रति किलो के ऊपर बिक रहा है.

सब्जियों के फुटकर भाव (प्रति किलो रुपए)
आलू: 30
प्याज: 60- 70
टमाटर: 60
अदरक: 100
लहसुन: 350
बीन: 70
भिंडी: 40
करेला: 50
बैंगन: 40
पालक:60
हरी मिर्च: 80
लौकी: 30
तोराई: 40
गाजर: 40
परवल: 70
शिमला मिर्च: 120
कद्दु: 40

लखनऊ: जिले में मानसून अब विदा होने की तैयारी कर रही है वहीं बाढ़ और बारिश के चलते कई सब्जियों के भावों ने तेजी (Vegetable Prices) पकड़ ली है. प्याज की कीमतों के बाद अचानक टमाटर की कीमतों में तेजी ने सबको हैरान कर दिया है. दोनों की कीमतें लगभग समान चल रही है.

ग्राहक क्या बोलेः इन दिनों लखनऊ में टमाटर 60 रुपए व प्याज 60 से 70 रुपये किलो तक बिक रहा है. सब्जी खरीदने आए शरद अग्रवाल ने कहा कि हर साल देखा जाता है कि मौसम की वजह से सब्जियों के दाम में काफी इजाफा हो जाता है. इस बार लहसुन ने खूब रुलाया. फिलहाल बाजारों में अब प्याज 60 से 70 रुपये किलो मिल रहा है, लेकिन टमाटर के बढ़े दाम ने फिर से बजट गड़बड़ा दिया है. वही धनिया और लहसुन के दाम अभी भी बढ़े चल रहे है धनिया 400 व लहसुन 350 में बिक रहा है.

फुटकर दुकानदारों ने क्या कहाः चौक सब्जी मंडी के फुटकर सब्जी की दुकान लगाने वाले सरवन कश्यप ने बताया कि पिछले 3 से 4 दिनों में टमाटर के दाम में इजाफा हुआ है. मौजूदा समय में टमाटर 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. टमाटर के अलावा शिमला मिर्च और प्याज भी महंगा हो गया है.

थोक व्यापारी क्या बोलेः टमाटर के थोक व्यापारी लाला यादव ने बताया कि अचानक टमाटर के भाव में बढ़ोतरी की वजह यूपी समेत देशभर का मानसून है. पूर्व में बारिश के चलते टमाटर समेत कई सब्जियां की फसल खराब हो गई थीं. मौसम का असर टमाटर पर भी पड़ा. यही कारण है कि दामों में अचानक इजाफा हुआ है. किसानों का कहना है कि इस बार प्रदेश में गर्मी बहुत ज्यादा हुई जिसकी वजह से पैदावार कम हुई. पैदावार कम होने से मंडियों में आवक कम है. इससे टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं.

प्याज की कीमतें और चढ़ सकतींः वहीं, प्याज़ के थोक व्यापारी एजाज अहमद बताते है कि पिछले हफ्ते से प्याज़ के दामो में बढोत्तरी हुई है. 30 रु किलो बिकने वाला प्याज़ मंडियों में थोक भाव 40 से 50 रु किलो बिकने लगा है जो बाजारों में 60 से 70 रु में बिक रहा है आने वाले दिनों में प्याज के दामो में औऱ भी तेजी देखने को मिल सकती है.


अन्य सब्जियों के भी भाव बढ़ेंः महामंत्री शाहनवाज हुसैन बताते है कि टमाटर के अलावा भिंडी, तुराई लौकी और शिमला मिर्च की कीमतों में भी बढोत्तरी देखने मे आई है. टमाटर मंडियों में थोक 40 रुपये किलो वही बाजारों 60 रुपए प्रति किलो, बिक रहा है साथ ही ज्यादातर सब्जियो में 10 से 15 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी आई है. लहसुन और धनिया अभी भी 350 रुपये प्रति किलो के ऊपर बिक रहा है.

सब्जियों के फुटकर भाव (प्रति किलो रुपए)
आलू: 30
प्याज: 60- 70
टमाटर: 60
अदरक: 100
लहसुन: 350
बीन: 70
भिंडी: 40
करेला: 50
बैंगन: 40
पालक:60
हरी मिर्च: 80
लौकी: 30
तोराई: 40
गाजर: 40
परवल: 70
शिमला मिर्च: 120
कद्दु: 40

फलों के फुटकर भाव (प्रति किलो रुपए में)

सेब- 120
कीवी- 40 (पीस)
अनार-140
पपीता- 50
मोसंबी-40
केला- 60 (दर्जन)
नाशपाती-140

ये भी पढ़ेंः अब यूपी रोडवेज बस से सफर के दौरान मिलेगा अच्छा भोजन, इन जिलों में बनेंगे हाईटेक फूड प्लाजा

ये भी पढ़ेंः जिस कलश के सहारे ताजमहल में कब्रों पर टपका पानी, वह कभी 466 किलो सोने का था, अंग्रेजों ने बदल दिया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.