भोपाल। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके हैं. सोमवार को बची हुई 8 सीटों पर वोटिंग हुई. एमपी में आखिरी फेज में अच्छी वोटिंग देखने मिली. अब सभी को 4 जून का इंतजार है. वहीं, मतदान के आखिरी चरण में ईटीवी भारत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बात की. इस दौरान उन्होंने मतदान से लेकर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
ईटीवी भारत ने की वीडी शर्मा से बात
ईटीवी भारत से पहले सवाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया, क्या तैयारियों के मुताबिक प्रदेश में मतदान हुआ है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता 365 दिन और 24 घंटे तैयारी करता है. हम सिर्फ चुनाव के दिनों में तैयारी नहीं करते, बल्कि बीजेपी का बूथ स्तर का कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरता है. बीजेपी में कार्यकर्ता की चुनाव लड़ता है और कार्यकर्ता ही चुनाव जीतता है.
बीजेपी को मिलेगा सबसे ज्यादा वोट शेयर-बोले वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा एमपी की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान संपन्न हुए हैं. जिस तरह से मतदान प्रतिशत बढ़ा है, इसे हम जनता का आशीर्वाद मानते हैं. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एमपी की 29 सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि एमपी के इतिहास का सबसे ज्यादा वोट शेयर बीजेपी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जहां वोटिंग कम भी हुए हैं, वहां भी वोट शेयर बीजेपी को ही ज्यादा मिलेगा.
यहां पढ़ें... घटती वोटिंग के बीच सुमित्रा महाजन का बड़ा बयान, चुनाव को बताया चुनौतीपूर्ण, इन नेताओं को कहा बुलबुला |
बीजेपी मैदान साफ करके आगे बढ़ने के बारे में नहीं सोचती
वहीं इंदौर लोकसभा सीट के बारे में कहा कि यहां भी बीजेपी सबसे ज्यादा बहुमत से जीतेगा. वहीं परफार्मेंस प्रेशर को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. 14-14 प्रत्याशी मैदान में है. कहीं कांग्रेस तो कहीं बसपा मैदान में है. वीडी शर्मा ने कहा कि हमने हर एक बूथ पर चुनाव लड़ा है. बीजेपी मैदान साफ करके आगे बढ़ने के बारे में नहीं सोचती है. हम तो जनता के आशीर्वाद से आगे बढ़ना चाहते हैं.