झालावाड़. बारां लोकसभा सीट पर मतदान समाप्त होने के बाद शनिवार को राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता रिलैक्स मूड में नजर आए. यहां के एक निजी होटल में ठहरीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मिलने कार्यकर्ताओं की भीड़ नजर आई. कई कार्यकर्ताओं ने राजे के साथ सेल्फी ली. हालांकि महिलाओं में सेल्फी लेने का क्रेज ज्यादा नजर आया.
इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने राजे को भगवान राम की प्रतिमा भेंट की. दरअसल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान उनके बेटे दुष्यंत सिंह के चुनावी कैम्पियन में काफी व्यस्त रहीं. मतदान के आखिरी दिनों में उन्होंने पिड़ावा, रटलाई, छबड़ा, चोमेला जैसे क्षेत्रों में धुआंधार प्रचार कर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रैलियां की थीं. इस दौरान परिसर में उनके बेटे तथा भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहे.
इस दौरान दोनों ने शुक्रवार को हुए मतदान को लेकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से विस्तृत फीडबैक लिया. भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे से मिलकर क्षेत्र के कई अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत की. बातचीत के दौरान खानपुर के पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, डग विधायक कालूराम मेघवाल सहित अंता विधायक कंवरलाल मीणा भी मौजूद रहे.
बता दें कि शुक्रवार को झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र में 68.72 प्रतिशत मतदान हुआ. पूरे संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में डग में करीब 70.05 प्रतिशत, खानपुर में 68.00 प्रतिशत, मनोहरथाना में 70.07 प्रतिशत, झालरापाटन में 65.98 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बारां जिले के विधानसभा क्षेत्र अन्ता में 69.12 प्रतिशत, बारां-अटरू में 69.72 प्रतिशत, किशनगंज में 69.20 प्रतिशत, छबड़ा में करीब 68.05 प्रतिशत मतदान हुआ. सर्वाधिक मतदान मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र में हुआ.