ETV Bharat / state

BJP से टिकट कटने के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर दिखेंगे वरुण गांधी, मां मेनका के लिए करेंगे प्रचार - Varun Gandhi Campaign for Mother - VARUN GANDHI CAMPAIGN FOR MOTHER

वरुण गांधी सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी पहली नुक्कड़ सभा करेंगे. फिर मोतीगंज क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के कुचमुछ गांव मे नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद चांदा क्षेत्र के मदनपुर देवरार और छापर गोलवा गांव में नुक्कड़ सभा करेंगे.

Etv Bharat
अपनी मां मेनका गांधी के साथ वरुण गांधी का फाइल फोटो. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 2:38 PM IST

Updated : May 22, 2024, 4:28 PM IST

लखनऊ: पीलीभीत से वर्तमान में भाजपा सांसद वरुण गांधी का लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने टिकट काट दिया था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण गांधी भाजपा के लिए प्रचार नहीं करेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं है. अब वे गुरुवार को सुलतानपुर में जनसभाएं करेंगे.

सुलतानपुर में वरुण गांधी की मां और सांसद मेनका गांधी भाजपा की प्रत्याशी है. उनके समर्थन में वरुण गांधी गुरुवार को सुलतानपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे. बता दें कि बीते 5 साल तक लगातार वरुण गांधी भाजपा सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते आए हैं.

वरुण गांधी सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी पहली नुक्कड़ सभा करेंगे. फिर मोतीगंज क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के कुचमुछ गांव मे नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद चांदा क्षेत्र के मदनपुर देवरार और छापर गोलवा गांव में नुक्कड़ सभा करेंगे.

इसके बाद वरुण गांधी कादीपुर क्षेत्र के मझगवां और बेरा मारूफपुर, दोस्तपुर के कटघरा चिरानी, जयसिंहपुर के खैरहा, काछाभिटौरा, बहाउद्दीनपुर और फिर शहर के शास्त्रीनगर में मेनका गांधी के अस्थायी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे.

बता दें कि साल 2019 के बाद वरुण गांधी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं. किसान आंदोलन हो या बेरोजगारी की समस्याएं हो या अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी लगातार केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करते रहे.

आखिरकार जब 2024 में पीलीभीत क्षेत्र से टिकट देने का मौका आया तो वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया. पीलीभीत में पहले चरण में चुनाव हो गया था और यहां से भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा.

लगातार पांच चरण के चुनाव होने के बावजूद वरुण गांधी ने एक भी सभा में बीजेपी के समर्थन में प्रचार नहीं किया. यहां तक कि वे पीलीभीत में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भी नहीं पहुंचे थे.

ये भी पढ़ेंः संजय निषाद की फिसली जुबान; मेनका गांधी के सामने मंच से पढ़े सोनिया के कसीदे - Lok Sabha Election 2024

लखनऊ: पीलीभीत से वर्तमान में भाजपा सांसद वरुण गांधी का लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने टिकट काट दिया था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण गांधी भाजपा के लिए प्रचार नहीं करेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं है. अब वे गुरुवार को सुलतानपुर में जनसभाएं करेंगे.

सुलतानपुर में वरुण गांधी की मां और सांसद मेनका गांधी भाजपा की प्रत्याशी है. उनके समर्थन में वरुण गांधी गुरुवार को सुलतानपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे. बता दें कि बीते 5 साल तक लगातार वरुण गांधी भाजपा सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते आए हैं.

वरुण गांधी सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी पहली नुक्कड़ सभा करेंगे. फिर मोतीगंज क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के कुचमुछ गांव मे नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद चांदा क्षेत्र के मदनपुर देवरार और छापर गोलवा गांव में नुक्कड़ सभा करेंगे.

इसके बाद वरुण गांधी कादीपुर क्षेत्र के मझगवां और बेरा मारूफपुर, दोस्तपुर के कटघरा चिरानी, जयसिंहपुर के खैरहा, काछाभिटौरा, बहाउद्दीनपुर और फिर शहर के शास्त्रीनगर में मेनका गांधी के अस्थायी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे.

बता दें कि साल 2019 के बाद वरुण गांधी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं. किसान आंदोलन हो या बेरोजगारी की समस्याएं हो या अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी लगातार केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करते रहे.

आखिरकार जब 2024 में पीलीभीत क्षेत्र से टिकट देने का मौका आया तो वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया. पीलीभीत में पहले चरण में चुनाव हो गया था और यहां से भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा.

लगातार पांच चरण के चुनाव होने के बावजूद वरुण गांधी ने एक भी सभा में बीजेपी के समर्थन में प्रचार नहीं किया. यहां तक कि वे पीलीभीत में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भी नहीं पहुंचे थे.

ये भी पढ़ेंः संजय निषाद की फिसली जुबान; मेनका गांधी के सामने मंच से पढ़े सोनिया के कसीदे - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 22, 2024, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.