वाराणसी: यूपी के वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीर नगर क्षेत्र में 9 सितंबर 2024 को एक स्कूटी चोरी होने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इसमें एक लड़की स्कूल ड्रेस पहने स्कूटी को लेकर जा रही थी. इसके बाद स्कूटी के मालिक सारिका सिंह ने भेलूपुर थाने में FIR दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दो नाबालिग लड़कियों गिरफ्तार किया है.
वहीं, पुलिस पूछताछ में दोनों नाबालिग लड़कियों ने बताया कि उनको स्कूटी चलाना और स्कूटी पर घूमना बहुत ही अच्छा लगता है. इसीलिए स्कूटी का चाबी मांग कर घूमने गये थे.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसके बाद दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया. पहले लोगों को यह शक था कि स्कूली ड्रेस में कोई गैंग इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा है. लेकिन बाद में पता चला कि स्कूली नाबालिग छात्राओं ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.
इस मामले में भेलूपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों लड़कियां नाबालिग हैं. भेलूपुर पुलिस की टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है. साथ में स्कूटी भी बरामद की गई है. दोनों छात्राओं ने बाताया कि वो घूमने के लिए स्कूटी लेकर गयी थीं.
यह भी पढ़ें: Watch Video: वाराणसी में स्कूली ड्रेस में छात्रा स्कूटी लेकर फरार, CCTV कैमरे में हुई कैद - Student absconded with scooty
यह भी पढ़ें: नर्सिंग कॉलेज प्रबंधक पर वार्डन ने लगाया छेड़खानी का आरोप, ADG के आदेश पर FIR दर्ज, प्रबंधक ने कहा- महिला ने किया घोटाला