वाराणसी : बनारस में सैलानियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है. खास तौर पर बनारस के वह टूरिस्ट डेस्टिनेशन जहां पर हर हिस्से से सैलानी पहुंचते हैं. उसे और बेहतर करने की कवायद चल रही है. इस क्रम में सारनाथ को विश्व बैंक की मदद से बड़े फंड के साथ पूरी तरह से मॉडर्न बनाया जा रहा है. विदेश की तर्ज पर सड़कें, फुटपाथ और लाइटिंग के साथ इस पूरे एरिया को विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हुई है. इन सबके बीच यहां पर लगने वाली अस्थाई दुकानों और खेलों को भी पूरी तरह से विदेश की तर्ज पर ही तैयार करने पर जोर है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश में पहली बार इंटरनेशनल लेवल की वेंडर कार्ट मंगवाई गई है जो वाराणसी विकास प्राधिकरण की मदद से यहां दुकान लगाने वाले वेंडर्स को अलॉट की जाएगी.
दरअसल वाराणसी विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग मिलकर 72 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से सारनाथ के रीडेवलपमेंट का काम करा रहा है. विश्व बैंक की मदद से हेरिटेज थीम पर इस पूरे एरिया को डेवलप किया जा रहा है. जिसमें ड्रेनेज सिस्टम से लेकर बिजली के खूबसूरत पोल्स और सड़कों से लेकर सारी व्यवस्था को इंटरनेशनल लेवल पर तैयार किया जा रहा है. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग का कहना है कि हेरिटेज स्ट्रीट लाइट, फसाड लाइटिंग, मल्टीप्ल पार्किंग, शौचालय और हेरिटेज लुक के सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए वाई-फाई एलईडी स्क्रीन भी यहां पर लगाने का काम किया जाना है. बनारस की चीजों के अलावा सारनाथ में बिकने वाले तमाम स्टोन और अन्य चीजों के बने प्रोडक्ट के बहुत से स्टॉल यहां पर लगाते हैं. इसलिए विदेश की तर्ज पर विशेष तरह के वेंडर कार्ट तैयार करवाए गए हैं. बंगलुरु की एक कंपनी से यह स्पेशल कार्ट तैयार हुए हैं. जो यहां दुकान लगाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को दिए जाएंगे.
पुलकित गर्ग के अनुसार इसके लिए पहले से ही इस एरिया में दुकान लगाने वाले वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो गया है. लगभग स्टार्टिंग में 200 स्पेशल कार्ट तैयार किए गए हैं जो बिल्कुल इंटरनेशनल लुक के हैं. इसमें वेंडर्स के सामान रखने की स्पेस के साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था और लाइटिंग वह भी बैटरी सुविधा के साथ है. बारिश के दिनों में भी इस कार्ट में दिक्कत नहीं होगी. ऐसी स्पेशल कार्ट यूपी में पहली बार तैयार हुई है जो सारनाथ में ट्रायल के तौर पर लगाई जाएगी. यहां पर सफलता के बाद इसे बनारस के अन्य हिस्सों में भी लाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉटरी सिस्टम के जरिए यह कार्ट लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी. जिसका नॉमिनल रेट भी होगा जो जल्द ही डिसाइड हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : ताज नहीं अब ये है यूपी के टूरिस्ट स्पॉट, यहां जाने के लिए लगी है पर्यटकों की लाइन
यह भी पढ़ें : वाराणसी अनलॉक : 62 दिनों बाद खुले पुरातात्विक परिसर, शुरू हुई सैलानियों की चहलकदमी