वाराणसी : अटल आवासीय विद्यालय के जरिए यूपी में बच्चों को हौसलों को पंख मिल रहे हैं. इसी क्रम में वाराणसी के करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा श्वेता सत्ते स्कूल की टॉपर है. श्वेता भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जाएगी. इनका चयन इसरो में जाकर वैज्ञानिकों से मिलकर ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने के लिए किया गया है.
इसरो जाएगी वाराणसी की छात्रा : अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अमरनाथ राय ने बताया कि विद्यालय की टॉपर छात्रा श्वेता सत्ते का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भ्रमण के लिए हुआ है. वे यहां वैज्ञानिकों से मिलेगी और अंतरिक्ष विज्ञान को समझेंगी. उन्होंने बताया कि 4 मई से 18 मई 2024 तक 15 दिवसीय "उत्कृष्ट अटल प्रोग्राम" कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को नई तकनीकों से जोड़ने के लिए अटल आवासीय विद्यालय की ओर से विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था. इस दौरान स्पेस आर्ट और बेस्ट प्रोडक्ट डेवलपमेंट कंपटीशन भी कराया गया था. इसमें योग्यता के आधार पर छात्रा का चयन हुआ है.
अटल आवासीय विद्यालय में सुविधाएं : प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों में अटल आवासीय विद्यालय संचालित कर रही हैं. वाराणसी के करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में निर्माण श्रमिकों, कोरोना कॉल में निराश्रित और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र बच्चे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. अटल आवासीय विद्यालय में छात्र -छात्राओं के रहने के लिए अलग-अलग छात्रावास बने हुए है. बोर्डिंग विद्यालय में पाठ्यक्रम सीबीएसई बोर्ड पर आधारित है. अटल आवासीय विद्यालय में कक्षाएं स्मार्ट क्लास है. सीसीटीवी, सोलर पैनल, कंप्यूटर लैब, एस्ट्रोनॉमी लैब, आरओ का स्वच्छ पेयजल, खेल गतिविधियां, यूनिफार्म, किताब, नोटबुक भोजन आदि सभी विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क हैं.
विद्यालय बच्चों की प्रतिभा को दे रहा उड़ान : डॉ. अमरनाथ राय के मुताबिक अटल आवासीय विद्यालय योजना मील का पत्थर साबित हो रही है. शिक्षा के क्षेत्र में निराश्रित और गरीब बच्चों के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण व बड़ी पहल है. ये विद्यालय मॉडल स्कूल के रूप में जाना जाएगा. यहां शिक्षा के साथ अच्छा नागरिक बनने के लिए मूल्यों,संस्कारों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. छात्रा श्वेता का कहना है कि बड़े होकर वह अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना चाहती है. सुनीता विलियम्स और कल्पना चावला की तरह अंतरिक्ष यात्री बनकर देश का नाम रोशन करना चाहती है.