वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी में एक अनूठे कार्यक्रम की तैयारी की गई है. यह तैयारी काशी में हुए अब तक के विकास कार्यों की जानकारी देने की यूनिक तरीके को लेकर है. होर्डिंग, बैनर, पोस्टर पर लगे प्रतिबंध के बीच सोशल मीडिया पर भले ही प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ ली है, लेकिन इसे धरातल पर उतारने के लिए ‘ड्रोन’ एक सशक्त माध्यम है, जिसका प्रयोग अबकी होने जा रहा है. काशी में अब तक हुए विकास कार्यों का लेखाजोखा ड्रोन बताएगा. इसके लिए मुकम्मल तैयारियां कर ली गई हैं. काशी में पहली बार विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए गंगा तट पर ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा. इसके पहले बुधवार रात ट्रायल विश्वनाथ धाम के सामने किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. उसके पहले 13 मई को भव्य रोड शो की तैयारी की गई है. पांच किलोमीटर के रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले बनारस में पीएम मोदी के विकास कार्यों को लेकर जनता तक मैसेज पहुंचने के लिए ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा. यह ड्रोन शो काशी के गंगा तट पर आयोजित होगा. जिसमें विकास कार्यों के साथ बनारस की संस्कृति और सभ्यता की झलक देखने को मिलेगी.
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की खातिर ड्रोन शो में करीब एक हजार ड्रोन की मदद ली जाएगी. काशी में हुए विकास कार्यों के साथ-साथ ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ और ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा गूंजेगा. यह आयोजन 9 मई से 12 मई के दौरान प्रस्तावित है. गंगा आरती के तुरंत बाद 7.45 पर ड्रोन शो का अनूठा आयोजन होगा.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के चुनाव रद्द करने की याचिका पर हाईकोर्ट 4 सितम्बर को करेगी सुनवाई