वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम एक महिला ने खूब हंगामा किया. महिला बिना टिकट और वैध दस्तावेज के मुंबई में रहने वाले अपने पति और बच्चों के पास जाने की जिद कर रही थी. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने काफी देर तक महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला कुछ मानने को राजी नहीं थी. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस किसी तरह महिला को समझाकर उसके परिजनों के हवाले किया.
बताया गया कि वाराणसी के हरहुआ इलाके की रहने वाली एक महिला शुक्रवार शाम अचानक एयरपोर्ट पहुंच गई. प्रस्थान गेट पर लगे सुरक्षाकर्मियों ने महिला से प्रवेश संबंधी दस्तावेज और टिकट दिखाने को कहा तो महिला ने असमर्थता जताई. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने महिला को अंदर जाने से रोक दिया. इस पर महिला ने गेट पर ही हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान आसपास मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे. सुरक्षाकर्मियों की तरफ से महिला को समझाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन महिला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. वह अपने पति और बच्चों के पास मुंबई जाने की जिद पर अड़ी थी. महिला आत्महत्या की धमकी दे रही थी.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों की सूचना पर पहुंची फूलपुर पुलिस ने महिला को समझने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. इस पर पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें मौके पर बुलाया. परिजनों के समझाने पर महिला घर जाने को राजी हुई. परिजनों का कहना था कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसका इलाज भी चल रहा है.