ETV Bharat / state

वाराणसी एयरपोर्ट पर हंगामा : बिना टिकट पति और बच्चों के पास मुंबई जाने की जिद पर अड़ गई थी महिला - Varanasi International Airport - VARANASI INTERNATIONAL AIRPORT

वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi International Airport) पर शुक्रवार शाम एंट्री गेट पर एक महिला ने खूब हंगामा किया. महिला बिना टिकट और वैध दस्तावेज के विमान से मुंबई जाने की जिद कर रही थी. काफी देर तक चली मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर महिला को वापस भेजा.

वाराणसी एयरपोर्ट पर हंगामा करने वाली महिला.
वाराणसी एयरपोर्ट पर हंगामा करने वाली महिला. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 1:14 PM IST

वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम एक महिला ने खूब हंगामा किया. महिला बिना टिकट और वैध दस्तावेज के मुंबई में रहने वाले अपने पति और बच्चों के पास जाने की जिद कर रही थी. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने काफी देर तक महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला कुछ मानने को राजी नहीं थी. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस किसी तरह महिला को समझाकर उसके परिजनों के हवाले किया.

बताया गया कि वाराणसी के हरहुआ इलाके की रहने वाली एक महिला शुक्रवार शाम अचानक एयरपोर्ट पहुंच गई. प्रस्थान गेट पर लगे सुरक्षाकर्मियों ने महिला से प्रवेश संबंधी दस्तावेज और टिकट दिखाने को कहा तो महिला ने असमर्थता जताई. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने महिला को अंदर जाने से रोक दिया. इस पर महिला ने गेट पर ही हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान आसपास मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे. सुरक्षाकर्मियों की तरफ से महिला को समझाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन महिला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. वह अपने पति और बच्चों के पास मुंबई जाने की जिद पर अड़ी थी. महिला आत्महत्या की धमकी दे रही थी.

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों की सूचना पर पहुंची फूलपुर पुलिस ने महिला को समझने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. इस पर पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें मौके पर बुलाया. परिजनों के समझाने पर महिला घर जाने को राजी हुई. परिजनों का कहना था कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसका इलाज भी चल रहा है.

वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम एक महिला ने खूब हंगामा किया. महिला बिना टिकट और वैध दस्तावेज के मुंबई में रहने वाले अपने पति और बच्चों के पास जाने की जिद कर रही थी. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने काफी देर तक महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला कुछ मानने को राजी नहीं थी. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस किसी तरह महिला को समझाकर उसके परिजनों के हवाले किया.

बताया गया कि वाराणसी के हरहुआ इलाके की रहने वाली एक महिला शुक्रवार शाम अचानक एयरपोर्ट पहुंच गई. प्रस्थान गेट पर लगे सुरक्षाकर्मियों ने महिला से प्रवेश संबंधी दस्तावेज और टिकट दिखाने को कहा तो महिला ने असमर्थता जताई. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने महिला को अंदर जाने से रोक दिया. इस पर महिला ने गेट पर ही हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान आसपास मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे. सुरक्षाकर्मियों की तरफ से महिला को समझाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन महिला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. वह अपने पति और बच्चों के पास मुंबई जाने की जिद पर अड़ी थी. महिला आत्महत्या की धमकी दे रही थी.

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों की सूचना पर पहुंची फूलपुर पुलिस ने महिला को समझने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. इस पर पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें मौके पर बुलाया. परिजनों के समझाने पर महिला घर जाने को राजी हुई. परिजनों का कहना था कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसका इलाज भी चल रहा है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी एयरपोर्ट के चक्कर लगाने के बाद कई विमानों की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग - emergency landing of planes

यह भी पढ़ें : वाराणसी एयरपोर्ट पर बढ़ेंगी इंटरनेशनल सुविधाएं, नया रनवे बनेगा, नए लुक में होगी बिल्डिंग; 2870 करोड़ रुपए मंजूर - Lal Bahadur Shastri Airport

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.