ETV Bharat / state

सीएम योगी ने अंधेरे में परखी बनारस के विकास कार्यों की सच्चाई, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद लगाई अधिकारियों की क्लास - CM YOGI VARANASI VISIT

CM Yogi Varanasi Visit : सीएम ने कानून व्यवस्था की समीक्षा कर सभी कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करने के दिए निर्देश.

वाराणसी दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ.
वाराणसी दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 10:41 AM IST

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने वाराणसी में निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को भी कड़े निर्देश दिए. काशी तमिल संगमम (15 से 24 फरवरी) को लेकर तैयारी करने की बात कही.

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ आने वाले काफी श्रद्धालु वाराणसी भी आएंगे. उनकी संख्या को देखते हुए सभी कार्ययोजनाएं 15 दिसंबर तक तैयार करते हुए कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करा लिया जाए. कुंभ के दृष्टिगत नगर निगम तैयारी व सुविधाओं पर ध्यान दें. संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएं. वरुणा नदी के लिए तैयार हो रहे प्रोजेक्ट को जल्द ही उनके सामने प्रदर्शित किया जाए. मुख्यमंत्री ने रामनगर में स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल तथा गोवर्धन बायो गैस परियोजना की भी जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी प्रतिदिन एक घंटे जनशिकायतों का निस्तारण जरूर करें. अभियान चलाकर राजस्व वाद, वरासत, भूमि पैमाइश, बंटवारे इत्यादि के मामलों को तेजी से निपटाएं. विकास प्राधिकरण अनावश्यक किसी नक्शे व मामले पेंडिंग न रखें. परियोजनाओं में बार-बार खराब गुणवत्ता पाए जाने पर तीन बार एफआईआर दर्ज कराते हुए उनको ब्लैकलिस्ट करें, कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित करें. सीएम ने पांडेयपुर-लमही मार्ग पर हो रहे सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण किया.

इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा वाराणसी पुलिस की कानून व्यवस्था, ट्रैफिक मूवमेंट, मिशन शक्ति 5, साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गई. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कुंभ की तैयारियों के संबंध में विभागवार विस्तृत जानकारी दी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ एवं श्री कालभैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व की भांति काशी के प्रमुख चौराहों पर शिव धुन बजते रहने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एक्सिस बैंक द्वारा स्थापित 11 एलईडी स्क्रीन का अनावरण किया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये वाराणसी स्थित सबसे प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के 10 प्रमुख स्थानों पर 11 एलईडी स्क्रीन लांच किया है. एलईडी स्क्रीन के जरिये भक्तों को लॉकर रूम, प्रसाद काउंटर, हेल्पलाइन नंबर और मंदिर परिसर में स्थित प्रमुख स्थानों की दिशा आदि आवश्यक जानकारी लगातार प्रदर्शित की जाएगी. इसके अलावा श्रद्धालु बाबा का लाइव दर्शन, लाइव आरती और बाकी सारे कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में सीएम योगी ने परखा रोप वे, अफसरों को दिए ये सख्त निर्देश - CM Yogi Varanasi visit

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का अजय राय पर तंज, कहा- भाई के हत्यारों के सामने टेके घुटने, हमने दी अवधेश और कृष्णानंद राय को दी श्रद्धांजलि - Lok Sabha Election 2024

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने वाराणसी में निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को भी कड़े निर्देश दिए. काशी तमिल संगमम (15 से 24 फरवरी) को लेकर तैयारी करने की बात कही.

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ आने वाले काफी श्रद्धालु वाराणसी भी आएंगे. उनकी संख्या को देखते हुए सभी कार्ययोजनाएं 15 दिसंबर तक तैयार करते हुए कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करा लिया जाए. कुंभ के दृष्टिगत नगर निगम तैयारी व सुविधाओं पर ध्यान दें. संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएं. वरुणा नदी के लिए तैयार हो रहे प्रोजेक्ट को जल्द ही उनके सामने प्रदर्शित किया जाए. मुख्यमंत्री ने रामनगर में स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल तथा गोवर्धन बायो गैस परियोजना की भी जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी प्रतिदिन एक घंटे जनशिकायतों का निस्तारण जरूर करें. अभियान चलाकर राजस्व वाद, वरासत, भूमि पैमाइश, बंटवारे इत्यादि के मामलों को तेजी से निपटाएं. विकास प्राधिकरण अनावश्यक किसी नक्शे व मामले पेंडिंग न रखें. परियोजनाओं में बार-बार खराब गुणवत्ता पाए जाने पर तीन बार एफआईआर दर्ज कराते हुए उनको ब्लैकलिस्ट करें, कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित करें. सीएम ने पांडेयपुर-लमही मार्ग पर हो रहे सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण किया.

इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा वाराणसी पुलिस की कानून व्यवस्था, ट्रैफिक मूवमेंट, मिशन शक्ति 5, साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गई. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कुंभ की तैयारियों के संबंध में विभागवार विस्तृत जानकारी दी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ एवं श्री कालभैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व की भांति काशी के प्रमुख चौराहों पर शिव धुन बजते रहने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एक्सिस बैंक द्वारा स्थापित 11 एलईडी स्क्रीन का अनावरण किया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये वाराणसी स्थित सबसे प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के 10 प्रमुख स्थानों पर 11 एलईडी स्क्रीन लांच किया है. एलईडी स्क्रीन के जरिये भक्तों को लॉकर रूम, प्रसाद काउंटर, हेल्पलाइन नंबर और मंदिर परिसर में स्थित प्रमुख स्थानों की दिशा आदि आवश्यक जानकारी लगातार प्रदर्शित की जाएगी. इसके अलावा श्रद्धालु बाबा का लाइव दर्शन, लाइव आरती और बाकी सारे कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में सीएम योगी ने परखा रोप वे, अफसरों को दिए ये सख्त निर्देश - CM Yogi Varanasi visit

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का अजय राय पर तंज, कहा- भाई के हत्यारों के सामने टेके घुटने, हमने दी अवधेश और कृष्णानंद राय को दी श्रद्धांजलि - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.