ETV Bharat / state

बनारसी चंदेरी सिल्क कपड़े पर कारोबारियों ने तैयार किया पीएम मोदी के लिए खास तोहफा, नामांकन के दौरान करेंगे गिफ्ट - Special gift for PM Modi - SPECIAL GIFT FOR PM MODI

वाराणसी के साड़ी कारोबारी पीएम मोदी को देने के लिए खास तोहफा तैयार करवा रहे हैं. कुछ व्यापारी ढाई मीटर के चंदेरी सिल्क पर एक ऐसा दुपट्टा तैयार करवाया है, जो अपने आप में बिल्कुल अलग है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 11:52 AM IST

Updated : Apr 29, 2024, 12:41 PM IST

पीएम मोदी के लिए तैयार हो रहा है खास तोहफा, साड़ी व्यापारी ने दी जानकारी

वाराणसी: दो चरण का चुनाव पूरा होने के साथ ही अब इलेक्शन और तापमान दोनों का पारा चढ़ने लगा है. दो चरण में हुए मतदान के बाद हर राजनीतिक दल अपने जीत के दावे कर रहा है. लेकिन, अब गर्मी की प्रचंडता के साथ उत्तर प्रदेश के कई बड़े जिलों और देश के अलग-अलग हिस्सों में भी इलेक्शन आगे बढ़ने वाला है. वाराणसी में भी चुनावी संग्राम मई के महीने में तेज होगा. नामांकन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी और 14 मई तक चलेगी. इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी नामांकन के लिए वाराणसी पहुंचेंगे. इसे लेकर एक तरफ जहां बीजेपी तैयारी कर रही है तो, दूसरी तरफ मोदी समर्थक भी तैयारी में जुट गए हैं. यही वजह है कि बनारस में सिल्क का एक खास ढाई मीटर का ऐसा दुपट्टा तैयार करवाया गया है, जो प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को संकुचित रूप में बताने का काम कर रहा है.

gnmggg
hgmghmm

वाराणसी के चौक इलाके को बनारसी साड़ी कारोबार का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है. बनारस का यह इलाका शहर दक्षिणी क्षेत्र में आता है, जो बीजेपी का बड़ा गढ़ माना जाता है. यही वजह है, कि यहां के व्यापारी पीएम मोदी को देने के लिए खास तोहफा तैयार करवा रहे हैं. यहां पर बनारसी साड़ी कारोबार से जुड़े विकास भावसिंह ने अपने कुछ व्यापारी साथियों के साथ मिलकर ढाई मीटर के चंदेरी सिल्क पर एक ऐसा दुपट्टा तैयार करवाया है, जो अपने आप में बिल्कुल अलग है.

ghmghmghmghm
hmghmgm

सफेद रंग के दुपट्टे को मोटे डिजाइनर बॉर्डर के साथ प्रधानमंत्री मोदी के लिए तैयार करवाया गया है. पीएम मोदी 14 मई को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इस उम्मीद के साथ व्यापारी प्रधानमंत्री मोदी को यह खास तोहफा देने की तैयारी में है. साड़ी कारोबारी विकास का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए की गवर्नमेंट में बहुत सी ऐसी योजनाएं और बहुत सही से काम हुए हैं' जो यादगार हैं. जैसे आयुष्मान योजना' बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सर्जिकल स्ट्राइक, तीन तलाक, राम मंदिर का निर्माण और मेक इन इंडिया.

ghmghmghghmhgm
ghmhgm

इसे भी पढ़े-दो मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में आज नामांकन करेंगे राजनाथ सिंह और कौशल किशोर, 100 से अधिक स्थानों पर स्वागत की तैयारी - Lok Sabha Seat Mohanlalganj

साड़ी कारोबारी का कहना है, कि यह कुछ बड़ी योजनाएं और बड़े प्लान है. जिनके, इंप्लीमेंट से भारत विश्व गुरु की तरफ आगे बढ़ रहा है. इन्हीं योजनाओं को एक साथ ढाई मीटर के दुपट्टे में हाथों से प्रिंट करके तैयार किया गया है. पूरे दुपट्टे को रंगने के बाद हाथों से पेंटिंग के जरिए इसे कलाकारों के द्वारा तैयार करवाया गया है. यह दुपट्टा अपने आप में बिल्कुल खास है. क्योंकि, पूरे दुपट्टे पर मोदी 3.0 के मैसेज के साथ प्रधानमंत्री मोदी का संदेश अबकी बार 400 पार को भी प्रिंट किया गया है.

hmhgmhgm
ghmghmghm

विकास का कहना है, कि इस दुपट्टे की कोई कीमत नहीं है. यह हमारी तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट के रूप में दिए जाने के लिए तैयार करवाया गया है. नामांकन के लिए जब पीएम मोदी रवाना होंगे, तब उन्हें अपनी तरफ से यह तोहफा हम देना चाहते हैं. जिसके लिए भाजपा के कुछ बड़े नेताओं से भी संपर्क किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन जुलूस में उनके गले में यह दुपट्टा दिखाई दे यही व्यापारियों की इच्छा है. यही लिए दुपट्टे को खास तौर पर तैयार करवाया गया है.

यह भी पढ़े-आज हाथरस में जनसभा को संबोधित करेंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव, कार्यकर्ताओं में उत्साह - UP LIVE UPDATES

पीएम मोदी के लिए तैयार हो रहा है खास तोहफा, साड़ी व्यापारी ने दी जानकारी

वाराणसी: दो चरण का चुनाव पूरा होने के साथ ही अब इलेक्शन और तापमान दोनों का पारा चढ़ने लगा है. दो चरण में हुए मतदान के बाद हर राजनीतिक दल अपने जीत के दावे कर रहा है. लेकिन, अब गर्मी की प्रचंडता के साथ उत्तर प्रदेश के कई बड़े जिलों और देश के अलग-अलग हिस्सों में भी इलेक्शन आगे बढ़ने वाला है. वाराणसी में भी चुनावी संग्राम मई के महीने में तेज होगा. नामांकन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी और 14 मई तक चलेगी. इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी नामांकन के लिए वाराणसी पहुंचेंगे. इसे लेकर एक तरफ जहां बीजेपी तैयारी कर रही है तो, दूसरी तरफ मोदी समर्थक भी तैयारी में जुट गए हैं. यही वजह है कि बनारस में सिल्क का एक खास ढाई मीटर का ऐसा दुपट्टा तैयार करवाया गया है, जो प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को संकुचित रूप में बताने का काम कर रहा है.

gnmggg
hgmghmm

वाराणसी के चौक इलाके को बनारसी साड़ी कारोबार का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है. बनारस का यह इलाका शहर दक्षिणी क्षेत्र में आता है, जो बीजेपी का बड़ा गढ़ माना जाता है. यही वजह है, कि यहां के व्यापारी पीएम मोदी को देने के लिए खास तोहफा तैयार करवा रहे हैं. यहां पर बनारसी साड़ी कारोबार से जुड़े विकास भावसिंह ने अपने कुछ व्यापारी साथियों के साथ मिलकर ढाई मीटर के चंदेरी सिल्क पर एक ऐसा दुपट्टा तैयार करवाया है, जो अपने आप में बिल्कुल अलग है.

ghmghmghmghm
hmghmgm

सफेद रंग के दुपट्टे को मोटे डिजाइनर बॉर्डर के साथ प्रधानमंत्री मोदी के लिए तैयार करवाया गया है. पीएम मोदी 14 मई को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इस उम्मीद के साथ व्यापारी प्रधानमंत्री मोदी को यह खास तोहफा देने की तैयारी में है. साड़ी कारोबारी विकास का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए की गवर्नमेंट में बहुत सी ऐसी योजनाएं और बहुत सही से काम हुए हैं' जो यादगार हैं. जैसे आयुष्मान योजना' बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सर्जिकल स्ट्राइक, तीन तलाक, राम मंदिर का निर्माण और मेक इन इंडिया.

ghmghmghghmhgm
ghmhgm

इसे भी पढ़े-दो मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में आज नामांकन करेंगे राजनाथ सिंह और कौशल किशोर, 100 से अधिक स्थानों पर स्वागत की तैयारी - Lok Sabha Seat Mohanlalganj

साड़ी कारोबारी का कहना है, कि यह कुछ बड़ी योजनाएं और बड़े प्लान है. जिनके, इंप्लीमेंट से भारत विश्व गुरु की तरफ आगे बढ़ रहा है. इन्हीं योजनाओं को एक साथ ढाई मीटर के दुपट्टे में हाथों से प्रिंट करके तैयार किया गया है. पूरे दुपट्टे को रंगने के बाद हाथों से पेंटिंग के जरिए इसे कलाकारों के द्वारा तैयार करवाया गया है. यह दुपट्टा अपने आप में बिल्कुल खास है. क्योंकि, पूरे दुपट्टे पर मोदी 3.0 के मैसेज के साथ प्रधानमंत्री मोदी का संदेश अबकी बार 400 पार को भी प्रिंट किया गया है.

hmhgmhgm
ghmghmghm

विकास का कहना है, कि इस दुपट्टे की कोई कीमत नहीं है. यह हमारी तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट के रूप में दिए जाने के लिए तैयार करवाया गया है. नामांकन के लिए जब पीएम मोदी रवाना होंगे, तब उन्हें अपनी तरफ से यह तोहफा हम देना चाहते हैं. जिसके लिए भाजपा के कुछ बड़े नेताओं से भी संपर्क किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन जुलूस में उनके गले में यह दुपट्टा दिखाई दे यही व्यापारियों की इच्छा है. यही लिए दुपट्टे को खास तौर पर तैयार करवाया गया है.

यह भी पढ़े-आज हाथरस में जनसभा को संबोधित करेंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव, कार्यकर्ताओं में उत्साह - UP LIVE UPDATES

Last Updated : Apr 29, 2024, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.