ETV Bharat / state

वाराणसी एयरपोर्ट पर बच्चा तस्करी मामला: डॉक्टर जमील खान ने बनाया था फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट, गरीब-लाचार महिलाओं से बच्चा लेकर पैसे वालों को देता था - varanasi airport child trafficking - VARANASI AIRPORT CHILD TRAFFICKING

बाबतपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार रात बेंगलुरु जाने के लिए 6 दिन के बच्चे को लेकर पहुंची महिला और उसके पुरुष साथी के गिरफ्तार होने के बाद मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मानव तस्करी का कर्ता धर्ता अस्पताल का डॉक्टर ही निकला.

बच्चे की तस्करी में गिरफ्तार डॉक्टर व अन्य दो.
बच्चे की तस्करी में गिरफ्तार डॉक्टर व अन्य दो. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 10:33 PM IST

वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार रात बेंगलुरु जाने के लिए 6 दिन के बच्चे को लेकर पहुंची महिला और उसके पुरुष साथी के गिरफ्तार होने के बाद मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मानव तस्करी का कर्ता धर्ता अस्पताल का डॉक्टर ही निकला. वाराणसी से सटे चंदौली के दुल्हीपुर इलाके में केबी हॉस्पिटल के नाम से संचालित होने वाले अस्पताल के मालिक और कई सालों से डॉक्टर बनकर बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले डॉक्टर जमील खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में जमील के अलावा अशोक पटेल और वह महिला भी आई है, जिसने बच्चे को 50000 में खरीदा था. 6 दिन के इस बच्चे का बाकायदा एक फ्लाइट टिकट खरीदा गया था और यात्रा करने के लिए महिला अपने सहयोगी के साथ एयरपोर्ट पर पहुंची थी. जहां एयरपोर्ट स्टाफ को शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई थी. अब उन महिलाओं की भी तलाश की जा रही है, जो ऐसी मजबूर महिलाओं को पकड़ कर लाती थीं.

ऐसे हुआ खुलासा : दरअसल इस पूरे मामले में फूलपुर थाने की पुलिस ने जब बच्चे संग पकड़ी गई महिला निधि सिंह से पूछताछ शुरू की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. पूछताछ में पता चला कि किस तरह से अशोक ने इस बच्चे को 50000 में दुल्हीपुर में संचालित होने वाले केबी हॉस्पिटल के मालिक डॉ. जमील अहमद से खरीदा था. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि डॉक्टर ने बच्चा उपलब्ध करवाने के लिए वंदना पटेल के भाई अशोक पटेल से वादा किया था. क्योंकि वंदना को कोई संतान नहीं थी इसलिए अशोक ने उसे एक बच्चा गोद लेने की सलाह दी थी. उसने बहन से वादा किया था कि बच्चा वो देगा. इस वादे को पूरा करने के लिए उसने डॉक्टर से एक 6 दिन का बच्चा 50000 में खरीदा था.

50000 में खरीदा था : पूछताछ में अशोक पटेल ने बताया कि डॉक्टर जमील खान ने 19 तारीख को उसे फोन करके बताया कि एक बच्चा है, लेकिन उसके लिए उसे 50000 का भुगतान करना होगा. यह सुनकर उसने इस बात पर हामी भर दी. जिसके बाद डॉक्टर खान ने 19 तारीख को ही उस महिला से बच्चा ले लिया, जो पालने में असमर्थ थी. बच्चा लेने के बाद दो दिनों तक डॉक्टर ने उसे अपने अस्पताल में ही रखा और उसका पालन पोषण करता रहा. 22 अगस्त को अशोक पटेल नवजात को लेकर बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाला था. उसके साथ उसकी सहयोगी निधि सिंह भी मौजूद थी.

इस वजह से शक के घेरे में आई : बच्चा छोटा था, इसलिए एयरपोर्ट पर निधि बच्चे को सीसी से दूध पिला रही थी. यह बात वहां के स्टाफ को थोड़ी खटकी क्योंकि इतने छोटे बच्चों को मां का दूध न देकर, बोतल से दूध पिलाया जा रहा था. लोगों को कुछ गड़बड़ लगी तो महिला से पूछताछ हुई. उसने अपना नाम निधि सिंह साथ में मौजूद व्यक्ति का नाम अशोक पटेल और बच्चे का नाम रुद्रांश बताया. इसके बाद महिला से पूछताछ हुई तो मामला खुल गया.

गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश: डॉक्टर जमील खान ने पूछताछ में बताया है कि उसके हॉस्पिटल में एक महिला ने 17 अगस्त को शिशु को जन्म दिया था. उस महिला की सहमति पर ही 50000 में बच्चे को अशोक पटेल को देने का वादा किया था. फिलहाल पुलिस पूछताछ में इस पूरे मामले में डॉक्टर की संलिप्तता के बाद अशोक पटेल और निधि सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल के आसपास महिलाओं के उस नेक्सस को भी तलाशा जा रहा है, जो इस तरह के काम में इंवॉल्व हो सकता है.

छानबीन में जुटी पुलिस : इस बारे में थाना अध्यक्ष फूलपुर का कहना है कि पूरे प्रकरण में डॉक्टर की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. डॉक्टर जमील अहमद अपने अस्पताल का संचालन भी ऐसे इलाके में करता था जो बहुत ही पिछड़ा है. अब इस बात की पड़ताल की जा रही है कि क्या डॉक्टर ने उसके पहले भी क्या ऐसे और सौदे किए हैं. हालांकि पुलिस ने डॉक्टर के अस्पताल के आसपास स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है.

यह भी पढ़ें : निजी अस्पताल से बच्चा चुराकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे महिला-पुरुष, बेंगलुरु जाने से पहले पकड़े गए, चिकित्सक ने ही 50 हजार में बेचा था - Child stolen from Varanasi

वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार रात बेंगलुरु जाने के लिए 6 दिन के बच्चे को लेकर पहुंची महिला और उसके पुरुष साथी के गिरफ्तार होने के बाद मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मानव तस्करी का कर्ता धर्ता अस्पताल का डॉक्टर ही निकला. वाराणसी से सटे चंदौली के दुल्हीपुर इलाके में केबी हॉस्पिटल के नाम से संचालित होने वाले अस्पताल के मालिक और कई सालों से डॉक्टर बनकर बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले डॉक्टर जमील खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में जमील के अलावा अशोक पटेल और वह महिला भी आई है, जिसने बच्चे को 50000 में खरीदा था. 6 दिन के इस बच्चे का बाकायदा एक फ्लाइट टिकट खरीदा गया था और यात्रा करने के लिए महिला अपने सहयोगी के साथ एयरपोर्ट पर पहुंची थी. जहां एयरपोर्ट स्टाफ को शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई थी. अब उन महिलाओं की भी तलाश की जा रही है, जो ऐसी मजबूर महिलाओं को पकड़ कर लाती थीं.

ऐसे हुआ खुलासा : दरअसल इस पूरे मामले में फूलपुर थाने की पुलिस ने जब बच्चे संग पकड़ी गई महिला निधि सिंह से पूछताछ शुरू की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. पूछताछ में पता चला कि किस तरह से अशोक ने इस बच्चे को 50000 में दुल्हीपुर में संचालित होने वाले केबी हॉस्पिटल के मालिक डॉ. जमील अहमद से खरीदा था. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि डॉक्टर ने बच्चा उपलब्ध करवाने के लिए वंदना पटेल के भाई अशोक पटेल से वादा किया था. क्योंकि वंदना को कोई संतान नहीं थी इसलिए अशोक ने उसे एक बच्चा गोद लेने की सलाह दी थी. उसने बहन से वादा किया था कि बच्चा वो देगा. इस वादे को पूरा करने के लिए उसने डॉक्टर से एक 6 दिन का बच्चा 50000 में खरीदा था.

50000 में खरीदा था : पूछताछ में अशोक पटेल ने बताया कि डॉक्टर जमील खान ने 19 तारीख को उसे फोन करके बताया कि एक बच्चा है, लेकिन उसके लिए उसे 50000 का भुगतान करना होगा. यह सुनकर उसने इस बात पर हामी भर दी. जिसके बाद डॉक्टर खान ने 19 तारीख को ही उस महिला से बच्चा ले लिया, जो पालने में असमर्थ थी. बच्चा लेने के बाद दो दिनों तक डॉक्टर ने उसे अपने अस्पताल में ही रखा और उसका पालन पोषण करता रहा. 22 अगस्त को अशोक पटेल नवजात को लेकर बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाला था. उसके साथ उसकी सहयोगी निधि सिंह भी मौजूद थी.

इस वजह से शक के घेरे में आई : बच्चा छोटा था, इसलिए एयरपोर्ट पर निधि बच्चे को सीसी से दूध पिला रही थी. यह बात वहां के स्टाफ को थोड़ी खटकी क्योंकि इतने छोटे बच्चों को मां का दूध न देकर, बोतल से दूध पिलाया जा रहा था. लोगों को कुछ गड़बड़ लगी तो महिला से पूछताछ हुई. उसने अपना नाम निधि सिंह साथ में मौजूद व्यक्ति का नाम अशोक पटेल और बच्चे का नाम रुद्रांश बताया. इसके बाद महिला से पूछताछ हुई तो मामला खुल गया.

गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश: डॉक्टर जमील खान ने पूछताछ में बताया है कि उसके हॉस्पिटल में एक महिला ने 17 अगस्त को शिशु को जन्म दिया था. उस महिला की सहमति पर ही 50000 में बच्चे को अशोक पटेल को देने का वादा किया था. फिलहाल पुलिस पूछताछ में इस पूरे मामले में डॉक्टर की संलिप्तता के बाद अशोक पटेल और निधि सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल के आसपास महिलाओं के उस नेक्सस को भी तलाशा जा रहा है, जो इस तरह के काम में इंवॉल्व हो सकता है.

छानबीन में जुटी पुलिस : इस बारे में थाना अध्यक्ष फूलपुर का कहना है कि पूरे प्रकरण में डॉक्टर की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. डॉक्टर जमील अहमद अपने अस्पताल का संचालन भी ऐसे इलाके में करता था जो बहुत ही पिछड़ा है. अब इस बात की पड़ताल की जा रही है कि क्या डॉक्टर ने उसके पहले भी क्या ऐसे और सौदे किए हैं. हालांकि पुलिस ने डॉक्टर के अस्पताल के आसपास स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है.

यह भी पढ़ें : निजी अस्पताल से बच्चा चुराकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे महिला-पुरुष, बेंगलुरु जाने से पहले पकड़े गए, चिकित्सक ने ही 50 हजार में बेचा था - Child stolen from Varanasi

Last Updated : Aug 23, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.