लखनऊ: यूपी के लिए खुशखबरी है. लखनऊ से मेरठ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन पहली सितम्बर से नियमित रूप से शुरू हो जाएगा. ट्रेन सवा सात घंटे में मेरठ पहुंचेगी. लखनऊ से चलने के बाद ट्रेन बरेली व मुरादाबाद में भी रुकेगी. जल्द ही ट्रेन की फीडिंग हो जाएगी, जिसके बाद सीटों की बुकिंग शुरू होगी. मंगलवार छोड़ सप्ताह के छह दिन ट्रेनों का संचालन होगा.
पीएम मोदी करेंगे रवानाः उत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से लखनऊ से मेरठ के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए मेरठ से लखनऊ के लिए 31 अगस्त को ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देंगे. पहली सितम्बर से ट्रेन लखनऊ से मेरठ व तीन सितंबर से मेरठ से लखनऊ के लिए नियमित रूप से चलनी शुरू हो जाएगी. ट्रेन में आठ कोच होंगे.
किस स्टेशन पर कब पहुंचेगीः उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा का कहना है कि ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस पहली सितम्बर से लखनऊ से दोपहर 2ः45 बजे रवाना होगी. इसके बाद शाम 6ः02 बजे बरेली और शाम 7.32 बजे मुरादाबाद और रात 10 बजे मेरठ पहुंच जाएगी, जबकि तीन सितम्बर से ट्रेन संख्या 22490 मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रूप से चलेगी. ट्रेन मेरठ से सुबह 6ः35 बजे चलकर सुबह 8ः35 बजे मुरादाबाद, सुबह 9ः56 बजे बरेली और दोपहर 1ः45 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. ट्रेन की प्राइमरी मेंटीनेंस लखनऊ में होगी. ट्रेन 458 किलोमीटर की दूरी सवा सात घंटे में तय करेगी. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन संचालित होगी. ट्रेन में सीटों की बुकिंग जल्द शुरू होगी.
कितना होगा किरायाः लखनऊ से मेरठ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की एसी चेयरकार का किराया 1500 रुपये से 1800 रुपये के बीच हो सकता है. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2000 से 2500 के बीच संभव है. हालांकि, रेलवे प्रशासन की तरफ से ट्रेन का किराया अभी जारी नहीं हुआ है. रेलवे की तरफ से जब टिकट बुकिंग ओपन होगी तो किराया भी शो होगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी की ये 5 वंदे भारत बेहद खास, अयोध्या, काशी, आगरा का सफर फटाफट; जानिए किराया-शेड्यूल
यूपी की प्रमुख वंदे भारत ट्रेनें
उदयपुर-आगरा | 20981/82 (दो सितंबर से चलेगी) |
गोरखपुर-लखनऊ | 22549/50 |
रांची- वाराणसी | 20877 |
नई दिल्ली – वाराणसी | 22436 |
पटना-लखनऊ | 22345/46 |
काशी से 5वीं वंदे भारत जल्द
आपको बता दें कि काशी को जल्द ही पांचवीं वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है. नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी है. आठ कोच वाली यह ट्रेन बेहद शानदार है. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. वाराणसी यूपी का ऐसा पहला शहर है, जहां से 5वीं वंदे भारत चलेगी. दिल्ली के बाद संभवता: बनारस ही है जहां से 5 वंदे भारत चलेंगी.