ETV Bharat / state

लखनऊ-मेरठ के बीच नई वंदे भारत, 1500-2500 तक हो सकता किराया, 7 घंटे में सफर पूरा - vande bharat train up - VANDE BHARAT TRAIN UP

यूपी को रेलवे ने एक और वंदे भारत की सौगात दी है. चलिए जानते हैं आखिर यह यूपी के किन दो शहरों के बीच चलेगी और इससे जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में.

vande bharat train up travel between lucknow meerut 7 hours ticket booking schedule stoppage fare indian railways irctc 2024 uttar pradesh news
यूपी को मिली एक और वंदे भारत की सौगात. (photo credit: Etv Bharat gfx)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 7:11 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 8:01 AM IST

लखनऊ: यूपी के लिए खुशखबरी है. लखनऊ से मेरठ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन पहली सितम्बर से नियमित रूप से शुरू हो जाएगा. ट्रेन सवा सात घंटे में मेरठ पहुंचेगी. लखनऊ से चलने के बाद ट्रेन बरेली व मुरादाबाद में भी रुकेगी. जल्द ही ट्रेन की फीडिंग हो जाएगी, जिसके बाद सीटों की बुकिंग शुरू होगी. मंगलवार छोड़ सप्ताह के छह दिन ट्रेनों का संचालन होगा.

vande bharat train up travel between lucknow meerut 7 hours ticket booking schedule stoppage fare indian railways irctc 2024 uttar pradesh news
लखनऊ मेरठ के लिए बड़ी खुशखबरी. (photo credit: etv bharat gfx)

पीएम मोदी करेंगे रवानाः उत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से लखनऊ से मेरठ के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए मेरठ से लखनऊ के लिए 31 अगस्त को ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देंगे. पहली सितम्बर से ट्रेन लखनऊ से मेरठ व तीन सितंबर से मेरठ से लखनऊ के लिए नियमित रूप से चलनी शुरू हो जाएगी. ट्रेन में आठ कोच होंगे.

vande bharat train up travel between lucknow meerut 7 hours ticket booking schedule stoppage fare indian railways irctc 2024 uttar pradesh news
वंदे भारत में कोच और सीटों की बुकिंग. (photo credit: etv bharat gfx)


किस स्टेशन पर कब पहुंचेगीः उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा का कहना है कि ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस पहली सितम्बर से लखनऊ से दोपहर 2ः45 बजे रवाना होगी. इसके बाद शाम 6ः02 बजे बरेली और शाम 7.32 बजे मुरादाबाद और रात 10 बजे मेरठ पहुंच जाएगी, जबकि तीन सितम्बर से ट्रेन संख्या 22490 मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रूप से चलेगी. ट्रेन मेरठ से सुबह 6ः35 बजे चलकर सुबह 8ः35 बजे मुरादाबाद, सुबह 9ः56 बजे बरेली और दोपहर 1ः45 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. ट्रेन की प्राइमरी मेंटीनेंस लखनऊ में होगी. ट्रेन 458 किलोमीटर की दूरी सवा सात घंटे में तय करेगी. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन संचालित होगी. ट्रेन में सीटों की बुकिंग जल्द शुरू होगी.

vande bharat train up travel between lucknow meerut 7 hours ticket booking schedule stoppage fare indian railways irctc 2024 uttar pradesh news
इन तिथियों से नियमित चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस. (photo credit: etv bharat gfx)


कितना होगा किरायाः लखनऊ से मेरठ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की एसी चेयरकार का किराया 1500 रुपये से 1800 रुपये के बीच हो सकता है. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2000 से 2500 के बीच संभव है. हालांकि, रेलवे प्रशासन की तरफ से ट्रेन का किराया अभी जारी नहीं हुआ है. रेलवे की तरफ से जब टिकट बुकिंग ओपन होगी तो किराया भी शो होगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी की ये 5 वंदे भारत बेहद खास, अयोध्या, काशी, आगरा का सफर फटाफट; जानिए किराया-शेड्यूल

यूपी की प्रमुख वंदे भारत ट्रेनें

उदयपुर-आगरा20981/82 (दो सितंबर से चलेगी)
गोरखपुर-लखनऊ 22549/50
रांची- वाराणसी20877
नई दिल्ली – वाराणसी22436
पटना-लखनऊ22345/46

काशी से 5वीं वंदे भारत जल्द
आपको बता दें कि काशी को जल्द ही पांचवीं वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है. नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी है. आठ कोच वाली यह ट्रेन बेहद शानदार है. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. वाराणसी यूपी का ऐसा पहला शहर है, जहां से 5वीं वंदे भारत चलेगी. दिल्ली के बाद संभवता: बनारस ही है जहां से 5 वंदे भारत चलेंगी.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी का कड़ा फरमान; 5 सितंबर से लागू होगी ई-ऑफिस व्यवस्था, नहीं चलेगी कर्मचारियों की मनमानी

ये भी पढ़ेंः सुल्तानपुर में ज्वैलर्स के यहां 2 करोड़ की डकैती का नया VIDEO; 4 मिनट में भरे 2 बड़े बैग, कई जिलों में STF की रेड, संदिग्धों को उठाया

लखनऊ: यूपी के लिए खुशखबरी है. लखनऊ से मेरठ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन पहली सितम्बर से नियमित रूप से शुरू हो जाएगा. ट्रेन सवा सात घंटे में मेरठ पहुंचेगी. लखनऊ से चलने के बाद ट्रेन बरेली व मुरादाबाद में भी रुकेगी. जल्द ही ट्रेन की फीडिंग हो जाएगी, जिसके बाद सीटों की बुकिंग शुरू होगी. मंगलवार छोड़ सप्ताह के छह दिन ट्रेनों का संचालन होगा.

vande bharat train up travel between lucknow meerut 7 hours ticket booking schedule stoppage fare indian railways irctc 2024 uttar pradesh news
लखनऊ मेरठ के लिए बड़ी खुशखबरी. (photo credit: etv bharat gfx)

पीएम मोदी करेंगे रवानाः उत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से लखनऊ से मेरठ के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए मेरठ से लखनऊ के लिए 31 अगस्त को ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देंगे. पहली सितम्बर से ट्रेन लखनऊ से मेरठ व तीन सितंबर से मेरठ से लखनऊ के लिए नियमित रूप से चलनी शुरू हो जाएगी. ट्रेन में आठ कोच होंगे.

vande bharat train up travel between lucknow meerut 7 hours ticket booking schedule stoppage fare indian railways irctc 2024 uttar pradesh news
वंदे भारत में कोच और सीटों की बुकिंग. (photo credit: etv bharat gfx)


किस स्टेशन पर कब पहुंचेगीः उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा का कहना है कि ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस पहली सितम्बर से लखनऊ से दोपहर 2ः45 बजे रवाना होगी. इसके बाद शाम 6ः02 बजे बरेली और शाम 7.32 बजे मुरादाबाद और रात 10 बजे मेरठ पहुंच जाएगी, जबकि तीन सितम्बर से ट्रेन संख्या 22490 मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रूप से चलेगी. ट्रेन मेरठ से सुबह 6ः35 बजे चलकर सुबह 8ः35 बजे मुरादाबाद, सुबह 9ः56 बजे बरेली और दोपहर 1ः45 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. ट्रेन की प्राइमरी मेंटीनेंस लखनऊ में होगी. ट्रेन 458 किलोमीटर की दूरी सवा सात घंटे में तय करेगी. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन संचालित होगी. ट्रेन में सीटों की बुकिंग जल्द शुरू होगी.

vande bharat train up travel between lucknow meerut 7 hours ticket booking schedule stoppage fare indian railways irctc 2024 uttar pradesh news
इन तिथियों से नियमित चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस. (photo credit: etv bharat gfx)


कितना होगा किरायाः लखनऊ से मेरठ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की एसी चेयरकार का किराया 1500 रुपये से 1800 रुपये के बीच हो सकता है. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2000 से 2500 के बीच संभव है. हालांकि, रेलवे प्रशासन की तरफ से ट्रेन का किराया अभी जारी नहीं हुआ है. रेलवे की तरफ से जब टिकट बुकिंग ओपन होगी तो किराया भी शो होगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी की ये 5 वंदे भारत बेहद खास, अयोध्या, काशी, आगरा का सफर फटाफट; जानिए किराया-शेड्यूल

यूपी की प्रमुख वंदे भारत ट्रेनें

उदयपुर-आगरा20981/82 (दो सितंबर से चलेगी)
गोरखपुर-लखनऊ 22549/50
रांची- वाराणसी20877
नई दिल्ली – वाराणसी22436
पटना-लखनऊ22345/46

काशी से 5वीं वंदे भारत जल्द
आपको बता दें कि काशी को जल्द ही पांचवीं वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है. नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी है. आठ कोच वाली यह ट्रेन बेहद शानदार है. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. वाराणसी यूपी का ऐसा पहला शहर है, जहां से 5वीं वंदे भारत चलेगी. दिल्ली के बाद संभवता: बनारस ही है जहां से 5 वंदे भारत चलेंगी.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी का कड़ा फरमान; 5 सितंबर से लागू होगी ई-ऑफिस व्यवस्था, नहीं चलेगी कर्मचारियों की मनमानी

ये भी पढ़ेंः सुल्तानपुर में ज्वैलर्स के यहां 2 करोड़ की डकैती का नया VIDEO; 4 मिनट में भरे 2 बड़े बैग, कई जिलों में STF की रेड, संदिग्धों को उठाया

Last Updated : Aug 30, 2024, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.