भोपाल: यदि आप अपनी यात्रा में चलते फिरते होटल का मजा लेने चाहते हैं तो आपके लिए जल्द ही ट्रैक पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन उतरने वाली है. इसमें यात्रा करने के बाद आप प्लेन की वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी को भी भूल जाएंगे. इस ट्रेन में आपको अपनी यात्रा उबाउ नहीं लगेगी. इसका पूरा ध्यान कोच के इंटीरियर और अन्य गैजेट में दिया गया है. एक सितंबर को रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वंदे भारत स्लीपर का फर्स्ट लुक जारी किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन का मुआयना करते हुए इसकी अन्य खासियतों के बारे में भी बताया.
ऑटोमेटिक गेट के साथ कई फैसिलिटी से लैस है वंदे भारत स्लीपर
इंडियन रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी दी गई हैं. इसमें ऑटोमेटिक और मार्डन कम्युनिकेशन वाले दरवाजे हैं. गंध रहित शौचालय के साथ बैठक और लगेज रखने की पर्याप्त जगह है. यह यूएसबी चार्जिंग के साथ इंटीग्रेटेड लाइटिंग सिस्टम, दिव्यांगो के लिए खास बर्थ और टॉयलेट, माड्यूलर पैंट्री कार, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम और विजुअल इंफर्मेशन सिस्टम से लैस है.
Best in the world बनना है!
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 1, 2024
🚄Vande Bharat Sleeper!
📍BEML in Bengaluru, Karnataka. pic.twitter.com/76bf1i9t2S
गर्म पानी और नहाने की सुविधा भी मिलेगी
यदि आप एसी फर्स्ट क्लास में यात्रा करते हैं तो वहां गर्म पानी और नहाने की सुविधा भी मिलेगी. सभी कोच की बर्थ पर बेहतर कुशनिंग और ऊपर चढ़ने के लिए मार्डन सीढ़ियां हैं. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. वंदे भारत स्लीपर में 15 कोच होंगे. इसमें 11 एसी थ्री टियर कोच, 4 एसी टू टियर कोच और एक एसी फर्स्ट क्लास कोच होगा. साथ ही ट्रेन मेंटेनेंस करने वाली टीम के लिए अलग केबिन होगा, जहां वो आराम भी कर सकेंगे.
First visual of the #VandeBharatSleeper is here!
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 1, 2024
Union Minister @AshwiniVaishnaw unveiled the prototype version of #VandeBharat sleeper coach today.#VandeBharatTrain
Credit: @DDNewslive@RailMinIndia @Murugan_MoS @PIB_India pic.twitter.com/TbTew5TJLN
यात्रियों की सुरक्षा का भी रखा पूरा ख्याल
इस ट्रेन में रेल यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है. इसमें क्रैश बफर और कपलर्स के साथ आग जैसी दुर्घटनाओं से बचाने के लिए आधुनिक इक्यूपमेंट लगाए गए हैं. खास बात यह है कि इसमें सीसीटीवी लगे हैं, जिससे कंट्रेाल रुम में बैठे आरपीएफ के जवान कोच की सीधी निगरानी कर सकेंगे. आपातकालीन घटनाओं पर तुरंत सहायता मुहैया कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली और उज्जैन के बीच दूरियां खत्म, आ गई रफ्तार की सौदागर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, ये है रूट |
एमपी को मिलेंगी 2 वंदे भारत ट्रेन
मध्यप्रदेश को जल्द ही 2 वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली हैं. दोनों स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें भोपाल से चलेंगी. एक ट्रेन भोपाल से बिहार की राजधानी पटना और दूसरी भोपाल से मुंबई के बीच चलेगी. दोनों ट्रेनें दिसंबर तक मिलने की संभावना है. खास बात यह है कि इसका किराया भी राजधानी एक्सप्रेस के जितना ही होगा. लेकिन यह कम समय में यात्री को उसके स्थान पर छोड़ेंगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि "यह ट्रेन मिडिल क्लास के हिसाब से तैयार की गई है. जो 800 से 1200 किलोमीटर की दूरी के हिसाब से तैयार की गई है. अगर कोई यात्री रात में 10 बजे ट्रेन में सवार होगा तो वह सुबह तक अपने स्थान पर पहुंच जाएगा."