ETV Bharat / state

उदयपुर से आगरा 8.45 घंटे में पहुंचेगी वंदेभारत एक्सप्रेस; हफ्ते में तीन दिन चलेगी, ये है पूरा शेड्यूल - Vande Bharat Express in Agra

वंदेभारत ट्रेन उदयपुर से आगरा के लिए 2 सितंबर को रवाना होगी. 8 घंटा 45 मिनट में यह आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी.

Photo Credit- ETV Bharat
उदयपुर से चलकर 8 घंटा 45 मिनट में यह आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 3:20 PM IST

आगरा: देश के दो पर्यटक शहर ताजनगरी और झीलों की नगरी उदयपुर के बीच सोमवार से वंदेभारत ट्रेन दौड़ने लगेगी. यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी. उदयपुर से सोमवार यानी 2 सितंबर को आगरा के लिए ट्रेन रवाना होगी. जो आगरा और उदयपुर की दूरी 8 घंटा 45 मिनट में पूरी करके आगरा कैंट स्टेशन पर आएगी. यहां से दोपहर में ही ट्रेन उदयपुर के लिए रवाना हो जाएगी. ​वंदे भारत ट्रेन से आगरा और उदयपुर के बीच का सफर सुगम और सुरिक्षत हो जाएगा. इससे पर्यटन कारोबार भी बूम करेगा.

उदयपुर सिटी से चलकर जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी. वैसे ही आगरा के पास तीन वंदे भारत एक्सप्रेस हो जाएंगी. जो अलग अलग शहरों से चलकर आगरा से होकर गुजरती हैं. आगरा को पहली वंदेभारत रानी कमलापति स्टेशन-हजरत निजामुद्दीन और दूसरी खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन मिली थी.

उदयपुर सिटी से दोपहर में आगरा कैंट आएगी: आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 20981/20982 उदयपुर सिटी- आगरा कैंट-उदयपुर सिटी साप्ताहिक वंदे भारत ट्रेन सोमवार से चलने लगेगी. ट्रेन संख्या 20981 वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी. जो करीब आठ घंटे 45 मिनट में दोपहर 2.30 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में वंदे भारत ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से दोपहर 3 बजे रवाना होगी. जो रात 11.45 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी. ये वंदे भारत आगरा और उदयपुर सिटी के बीच सोमवार, गुरुवार, शनिवार को संचालित होगी.

वंदे भारत ट्रेन का वापसी शेड्यूल: आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 20982 सोमवार दोपहर तीन बजे आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस प्रस्थान करेगी. जो बयाना होकर शाम करीब 4.53 बजे गंगापुर सिटी, 5.38 बजे सवाई माधोपुर, शाम 7 बजे कोटा जंक्शन, 7.38 बजे बूँदी, 9.35 बजे चंदेरिया, 10.35 बजे मावली आगमन, 11.12 बजे राणा प्रतापनगर और रात करीब रात 11.45 बजे आगमन कर उदयपुर सिटी पहुंचेगी.

यहां पर स्टॉपेज रहेंगे: वंदे भारत ट्रेन उदयपुर सिटी से रवाना होकर राणा प्रताप नगर स्टेशन, मावली जंक्शन, चंदेरिया स्टेशन, बूंदी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन स्टेशन पर ठहराव के बाद आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी.

आठ कोच की ट्रेन का होगा संचालन: आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट-उदयपुर​ सिटी के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में अभी आठ कोच हैं. एक कोच एग्जीक्यूटिव क्लास का है. जिनमें 858 सीटें हैं. देशभर में दौड़ रहीं दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की तरह इसमें भी यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी.

ये है आगरा से उदयपुर तक का किराया: रेलवे बोर्ड ने प्रीमियम सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के लिए बुकिंग 10 अगस्त से पहले की गई थी. रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर की श्रेणी चेयरकार व एग्जीक्यूटिव रखी हैं. AC चेयरकार का किराया 1251 रुपये और एग्जीक्यूटिव में सफर का किराया 2526 रुपये हैं. इसमें कैटेगरी के अनुसार कैटरिंग की सुविधा मिलेगी.

पर्यटकों के लिए सफर सुगम: देश और दुनिया से हर दिन हजारों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक आगरा ताजमहल देखने आते हैं. इनमें से तमाम पर्यटक झीलों की नगरी उदयपुर भी घूमना चाहते हैं. आगरा से उदयपुर के बीच हवाई यात्रा का कोई विकल्प नहीं है. ट्रेन यात्रा का विकल्प खुजराहो उदपुर सिटी इंटरसिटी है. जिसमें समय अधिक लगता है. ऐसे में आगरा और उदयपुर सिटी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से सबसे अधिक देसी-विदेशी पर्यटकों को फायदा होगा है. इसके साथ ही आगरा से कोटा जाने वालों को एक अतिरिक्त ट्रेन मिलने लगेगी.

ये भी पढ़ें- जिसके कहने से अपने आप चलने लगीं थीं 981 चक्कियां, आज मनाया जा रहा उस महान संत का जन्मोत्सव, जानिए कौन थे बाबा कीनाराम - saint Keenaram birth anniversary

आगरा: देश के दो पर्यटक शहर ताजनगरी और झीलों की नगरी उदयपुर के बीच सोमवार से वंदेभारत ट्रेन दौड़ने लगेगी. यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी. उदयपुर से सोमवार यानी 2 सितंबर को आगरा के लिए ट्रेन रवाना होगी. जो आगरा और उदयपुर की दूरी 8 घंटा 45 मिनट में पूरी करके आगरा कैंट स्टेशन पर आएगी. यहां से दोपहर में ही ट्रेन उदयपुर के लिए रवाना हो जाएगी. ​वंदे भारत ट्रेन से आगरा और उदयपुर के बीच का सफर सुगम और सुरिक्षत हो जाएगा. इससे पर्यटन कारोबार भी बूम करेगा.

उदयपुर सिटी से चलकर जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी. वैसे ही आगरा के पास तीन वंदे भारत एक्सप्रेस हो जाएंगी. जो अलग अलग शहरों से चलकर आगरा से होकर गुजरती हैं. आगरा को पहली वंदेभारत रानी कमलापति स्टेशन-हजरत निजामुद्दीन और दूसरी खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन मिली थी.

उदयपुर सिटी से दोपहर में आगरा कैंट आएगी: आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 20981/20982 उदयपुर सिटी- आगरा कैंट-उदयपुर सिटी साप्ताहिक वंदे भारत ट्रेन सोमवार से चलने लगेगी. ट्रेन संख्या 20981 वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी. जो करीब आठ घंटे 45 मिनट में दोपहर 2.30 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में वंदे भारत ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से दोपहर 3 बजे रवाना होगी. जो रात 11.45 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी. ये वंदे भारत आगरा और उदयपुर सिटी के बीच सोमवार, गुरुवार, शनिवार को संचालित होगी.

वंदे भारत ट्रेन का वापसी शेड्यूल: आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 20982 सोमवार दोपहर तीन बजे आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस प्रस्थान करेगी. जो बयाना होकर शाम करीब 4.53 बजे गंगापुर सिटी, 5.38 बजे सवाई माधोपुर, शाम 7 बजे कोटा जंक्शन, 7.38 बजे बूँदी, 9.35 बजे चंदेरिया, 10.35 बजे मावली आगमन, 11.12 बजे राणा प्रतापनगर और रात करीब रात 11.45 बजे आगमन कर उदयपुर सिटी पहुंचेगी.

यहां पर स्टॉपेज रहेंगे: वंदे भारत ट्रेन उदयपुर सिटी से रवाना होकर राणा प्रताप नगर स्टेशन, मावली जंक्शन, चंदेरिया स्टेशन, बूंदी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन स्टेशन पर ठहराव के बाद आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी.

आठ कोच की ट्रेन का होगा संचालन: आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट-उदयपुर​ सिटी के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में अभी आठ कोच हैं. एक कोच एग्जीक्यूटिव क्लास का है. जिनमें 858 सीटें हैं. देशभर में दौड़ रहीं दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की तरह इसमें भी यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी.

ये है आगरा से उदयपुर तक का किराया: रेलवे बोर्ड ने प्रीमियम सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के लिए बुकिंग 10 अगस्त से पहले की गई थी. रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर की श्रेणी चेयरकार व एग्जीक्यूटिव रखी हैं. AC चेयरकार का किराया 1251 रुपये और एग्जीक्यूटिव में सफर का किराया 2526 रुपये हैं. इसमें कैटेगरी के अनुसार कैटरिंग की सुविधा मिलेगी.

पर्यटकों के लिए सफर सुगम: देश और दुनिया से हर दिन हजारों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक आगरा ताजमहल देखने आते हैं. इनमें से तमाम पर्यटक झीलों की नगरी उदयपुर भी घूमना चाहते हैं. आगरा से उदयपुर के बीच हवाई यात्रा का कोई विकल्प नहीं है. ट्रेन यात्रा का विकल्प खुजराहो उदपुर सिटी इंटरसिटी है. जिसमें समय अधिक लगता है. ऐसे में आगरा और उदयपुर सिटी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से सबसे अधिक देसी-विदेशी पर्यटकों को फायदा होगा है. इसके साथ ही आगरा से कोटा जाने वालों को एक अतिरिक्त ट्रेन मिलने लगेगी.

ये भी पढ़ें- जिसके कहने से अपने आप चलने लगीं थीं 981 चक्कियां, आज मनाया जा रहा उस महान संत का जन्मोत्सव, जानिए कौन थे बाबा कीनाराम - saint Keenaram birth anniversary

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.