ETV Bharat / state

बूंदी स्टेशन पर भी ठहरेगी राजस्थान की ये वंदे भारत एक्सप्रेस, बदलेगी समय सारणी - Vande Bharat Express - VANDE BHARAT EXPRESS

उदयपुर से आगरा वाया कोटा वंदेभारत ट्रेन का अब बूंदी में भी ठहराव होगा. इस संबंध में रेल मंत्री ने आदेश जारी किया है. यह ट्रेन 2 सितंबर से शुरू होगी. इसके लिए समय सारिणी में भी बदलाव होगा.

Vande Bharat Express
बूंदी भी ठहरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, बदलेगी समय सारणी (Photo ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 3:46 PM IST

कोटा: उदयपुर से कोटा होकर आगरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 2 सितंबर से शुरू होगा. कोटा होकर गुजरने वाली यह ट्रेन कोटा रेल मंडल की पहली वंदेभारत ट्रेन है. यह अब बूंदी स्टेशन पर भी रुकेगी. इसको लेकर लंबे समय से जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मांग कर रहे थे. कोटा बूंदी सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस मामले में रेल मंत्री से बात की थी.

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस निर्णय से होटल व पर्यटन उद्योग को लाभ मिलेगा. उनका कहना था कि पर्यटकों के बूंदी में आने के लिए एक और सेमी हाई स्पीड ट्रेन उन्हें मिली है. भारत में आने वाले पर्यटक अधिकांश आगरा और उदयपुर जाते हैं. ऐसे में उसे सीधा जुड़ाव कोटा के साथ अब बूंदी का हो गया है.

पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन में यात्री को खाने में मिला कॉकरोच, रेलवे ने तुरंत लिया एक्शन, मांगी माफी

लोकसभा अध्यक्ष ने दिया था दखल: इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तक लोगों ने अपनी मांग पहुंचाई. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की. रेलमंत्री के हस्तक्षेप के बाद बूंदी में भी अब वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव आते और जाते समय सुनिश्चित किया है. पहले यह ट्रेन पांच स्टॉपेज पर ही रुकने वाली थी, लेकिन अब एक स्टॉपेज बूंदी बढ़ा दिया गया है. ऐसे में 6 स्टॉपेज पर यह ठहराव करेगी. अब रेलवे दोबारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय सारणी जारी करेगा।

दो सितम्बर से चलेगी ट्रेन: बता दें कि 2 सितंबर से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से आगरा के बीच चलेगी. इन्हीं 3 दिन में भी वापस भी आगरा से और उदयपुर के बीच चलेगी. इसमें राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी स्टेशन पर ठहराव करेगी.

कोटा: उदयपुर से कोटा होकर आगरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 2 सितंबर से शुरू होगा. कोटा होकर गुजरने वाली यह ट्रेन कोटा रेल मंडल की पहली वंदेभारत ट्रेन है. यह अब बूंदी स्टेशन पर भी रुकेगी. इसको लेकर लंबे समय से जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मांग कर रहे थे. कोटा बूंदी सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस मामले में रेल मंत्री से बात की थी.

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस निर्णय से होटल व पर्यटन उद्योग को लाभ मिलेगा. उनका कहना था कि पर्यटकों के बूंदी में आने के लिए एक और सेमी हाई स्पीड ट्रेन उन्हें मिली है. भारत में आने वाले पर्यटक अधिकांश आगरा और उदयपुर जाते हैं. ऐसे में उसे सीधा जुड़ाव कोटा के साथ अब बूंदी का हो गया है.

पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन में यात्री को खाने में मिला कॉकरोच, रेलवे ने तुरंत लिया एक्शन, मांगी माफी

लोकसभा अध्यक्ष ने दिया था दखल: इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तक लोगों ने अपनी मांग पहुंचाई. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की. रेलमंत्री के हस्तक्षेप के बाद बूंदी में भी अब वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव आते और जाते समय सुनिश्चित किया है. पहले यह ट्रेन पांच स्टॉपेज पर ही रुकने वाली थी, लेकिन अब एक स्टॉपेज बूंदी बढ़ा दिया गया है. ऐसे में 6 स्टॉपेज पर यह ठहराव करेगी. अब रेलवे दोबारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय सारणी जारी करेगा।

दो सितम्बर से चलेगी ट्रेन: बता दें कि 2 सितंबर से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से आगरा के बीच चलेगी. इन्हीं 3 दिन में भी वापस भी आगरा से और उदयपुर के बीच चलेगी. इसमें राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी स्टेशन पर ठहराव करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.