ETV Bharat / state

वंदे भारत एक्सप्रेस का ब्रेक पाइप टूटा, इटावा में 1 घंटे खड़ी रही, टला बड़ा हादसा - Vande Bharat train engine breaks

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 7:33 AM IST

रेल हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में तकनीकी गड़बड़ी के चलते ट्रेन को करीब 1 घंटे तक रोका गया. सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने खामियों को दूर किया.कई बार ऐसी तकनीकी खराबी की वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ता है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)


इटावा: दुर्घटना ग्रस्त होने से वाराणसी से नई दिल्ली वंदेभारत बाल बाल बच गई. शनिवार की रात भरथना रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर आवारा जानवर आ जाने से वन्देभारत एक्सप्रेस क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रेन लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय तक रुकी रही. जिसके चलते यात्रियों में अफरा तफरी का महौल बन गया.

वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर रुके होने की सूचना जैसे ही रेलवे विभाग को मिली, वैसे ही इटावा से लेकर भरथना रेलवे स्टेशन तक इटावा रेलवे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दौड़ लगाना शुरू कर दी. तुरंत कुछ इंजीनियर को मौके पर भेजा गया. ट्रेन को दुरुस्त करने 6 से अधिक इंजीनियर मौके पर पहुंचे और तकनीकी गड़बड़ी को ठीक किया. कड़ी मशक्कत के बाद रात 8 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. पीछे आ रही ट्रेन को आउटर सिग्नल व समोह स्टेशन पर रोका गया.

इसे भी पढ़े-दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेन और जेसीबी में टक्कर, दो घायल, कुछ देर तक बाधित रही लाइन

उत्तर मध्य रेल्वे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, कि आनंद विहार टर्मिनल से मऊ जा रही मऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन से भरथना के पास जानवर टकरा गया था. उसी समय सामने से वंदे भारत एक्सप्रेस आ रही थी. जानवर के मांस के टुकड़े वंदे भारत के इंजन से जाकर टकराने के कारण ब्रेक का पाइप टूट गया था. जिसके चलते ट्रे्न को रोकना पड़ा. ट्रेन को ठीक करने में लगभग 52 मिनट लग गए. इसके बाद ट्रे्न को आगे के लिए रवाना किया गया.

यह भी पढ़े-कानपुर में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला


इटावा: दुर्घटना ग्रस्त होने से वाराणसी से नई दिल्ली वंदेभारत बाल बाल बच गई. शनिवार की रात भरथना रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर आवारा जानवर आ जाने से वन्देभारत एक्सप्रेस क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रेन लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय तक रुकी रही. जिसके चलते यात्रियों में अफरा तफरी का महौल बन गया.

वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर रुके होने की सूचना जैसे ही रेलवे विभाग को मिली, वैसे ही इटावा से लेकर भरथना रेलवे स्टेशन तक इटावा रेलवे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दौड़ लगाना शुरू कर दी. तुरंत कुछ इंजीनियर को मौके पर भेजा गया. ट्रेन को दुरुस्त करने 6 से अधिक इंजीनियर मौके पर पहुंचे और तकनीकी गड़बड़ी को ठीक किया. कड़ी मशक्कत के बाद रात 8 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. पीछे आ रही ट्रेन को आउटर सिग्नल व समोह स्टेशन पर रोका गया.

इसे भी पढ़े-दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेन और जेसीबी में टक्कर, दो घायल, कुछ देर तक बाधित रही लाइन

उत्तर मध्य रेल्वे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, कि आनंद विहार टर्मिनल से मऊ जा रही मऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन से भरथना के पास जानवर टकरा गया था. उसी समय सामने से वंदे भारत एक्सप्रेस आ रही थी. जानवर के मांस के टुकड़े वंदे भारत के इंजन से जाकर टकराने के कारण ब्रेक का पाइप टूट गया था. जिसके चलते ट्रे्न को रोकना पड़ा. ट्रेन को ठीक करने में लगभग 52 मिनट लग गए. इसके बाद ट्रे्न को आगे के लिए रवाना किया गया.

यह भी पढ़े-कानपुर में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.