ETV Bharat / state

बोकारो: जमीन विवाद में घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग, दहशत में लोग - LAND DISPUTE IN BOKARO

बोकारो में जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग की. घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है.

vandalism-and-firing-in-land-dispute-bokaro
बोकारो थाना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2024, 9:41 AM IST

बोकारो: जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी कॉपरेटिव में जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर तोड़फोड़ किए जाने और फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जमीन मालिक काशीनाथ सिंह और उनके परिजनों ने तोड़फोड़ और लोगों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि काशीनाथ सिंह और अर्जुन प्रसाद के बीच जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद है. तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने गोली चलने की बात को गलत बताया.

पीड़ित और पुलिस का बयान (ETV BHARAT)

इधर, काशीनाथ सिंह के परिजनों ने बताया कि कई संख्या में लोग पीछे के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और तोड़फोड़ करते हुए गाली गलौज करने लगे. जिस कारण हमलोग डर से बाहर नहीं निकले, लेकिन ऊपर से घटना का वीडियो जरूर बनाया गया. फायरिंग की भी आवाज सुनने में आई है. घरवालों का कहना है कि हमलोग दहशत में है. बता दें कि बोकारो के बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी में भूमि पर कब्जा करने के लिए अलग-अलग अपराधी गैंग के लोग सक्रिय है. इधर, चुनाव आचार संहिता लागू है. इसके बावजूद अपराधी खुलेआम जमीन कब्जा, फायरिंग जैसे घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पुणे से किडनैप हुए युवक को साहिबगंज पुलिस ने कराया मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, हजारों रुपये बरामद

बोकारो: जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी कॉपरेटिव में जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर तोड़फोड़ किए जाने और फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जमीन मालिक काशीनाथ सिंह और उनके परिजनों ने तोड़फोड़ और लोगों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि काशीनाथ सिंह और अर्जुन प्रसाद के बीच जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद है. तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने गोली चलने की बात को गलत बताया.

पीड़ित और पुलिस का बयान (ETV BHARAT)

इधर, काशीनाथ सिंह के परिजनों ने बताया कि कई संख्या में लोग पीछे के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और तोड़फोड़ करते हुए गाली गलौज करने लगे. जिस कारण हमलोग डर से बाहर नहीं निकले, लेकिन ऊपर से घटना का वीडियो जरूर बनाया गया. फायरिंग की भी आवाज सुनने में आई है. घरवालों का कहना है कि हमलोग दहशत में है. बता दें कि बोकारो के बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी में भूमि पर कब्जा करने के लिए अलग-अलग अपराधी गैंग के लोग सक्रिय है. इधर, चुनाव आचार संहिता लागू है. इसके बावजूद अपराधी खुलेआम जमीन कब्जा, फायरिंग जैसे घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पुणे से किडनैप हुए युवक को साहिबगंज पुलिस ने कराया मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, हजारों रुपये बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.