कोटा: सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के विरोध में आरक्षित वर्ग के कुछ संगठन उतर गए हैं. अब कोर्ट के फैसले के समर्थन में आरक्षित वर्ग के कुछ संगठन मैदान में आ गए हैं. जिनमें वाल्मीकि समाज भी शामिल है. वाल्मीकि समाज के संगठन ने कोटा में धन्यवाद रैली निकालना का तय किया है. यह रैली 28 अगस्त को निकाली जाएगी.
अनुसूचित जाति वंचित वाल्मीकि समाज उप वर्गीकरण समिति कोटा संभाग के सदस्य राकेश सफेला ने बताया कि आरक्षण का लाभ केवल ऊपरी लोगों को ही मिला है. अब आरक्षण का फायदा ले रहे हैं. वहीं आगे इसका फायदा लेते रहेंगे, जबकि आरक्षण का फायदा नहीं लेने वाले लोग अभी भी वंचित ही हैं. क्योंकि उनके पास सुविधा का अभाव है, लेकिन आरक्षण का लाभ लेकर कई लोग सुविधा संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में राजस्थान में हम इस व्यवस्था को लागू करने की मांग करेंगे, ताकि वंचित आरक्षित वर्ग के लोगों को फायदा हो.
सफेला ने कहा कि नागाजी के बाग के नजदीक कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ से आने वाले वाल्मीकि समाज के लोग एकत्रित होंगे. यहां से हम अग्रसेन सर्किल, विवेकानंद चौराहा, एमबीएस होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. जहां पर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल होंगे. इसमें आध्यात्मिक, शिक्षा और राजनीतिक सभी क्षेत्र के लोग भी आएंगे. इसके बाद भी हम अनुसूचित जाति के वंचित वर्ग के लोगों से आवाहन करेंगे कि वह भी इस फैसले के समर्थन में धन्यवाद यात्राएं निकालें. सफेला ने कहा कि हमारे पास इतनी ताकत नहीं है कि हम भारत बंद कर सकें. कोर्ट के फैसले का विरोध करने वाले लोग वही थे, जो इसका फायदा उठा रहे हैं.