ETV Bharat / state

मोहान क्षेत्र में शुरू हुआ वैली ब्रिज, अल्मोड़ा जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ - Valley bridge started in Mohan area

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 1, 2024, 9:24 PM IST

Valley bridge started in Mohan area, Valley bridge मोहान क्षेत्र में वैली ब्रिज शुरू कर दिया गया है. अल्मोड़ा जिलाधिकारी ने वैली ब्रिज का शुभारंभ किया.पुल सुचारू होने के बाद रामनगर व अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण, भतरोजखान सहित सैकड़ों ग्रामीणों को फायदा मिलेगा.

Etv Bharat
मोहान क्षेत्र में शुरू हुआ वैली ब्रिज (Etv Bharat)

रामनगर: पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण रामनगर में 6 जुलाई को एक पुल टूट गया था. जिससे रानीखेत अल्मोड़ा को जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. आज मोहान क्षेत्र में वैली ब्रिज़ शुरू कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने वैली ब्रिज़ का शुभारंभ किया.

बता दें 6 जुलाई को रामनगर में मोहान के पास रानीखेत को जाने वाले रास्ते पन्याली स्रोत पर बना पुल टूट गया था. पुल के टूटने के कारण रामनगर से रानीखेत को जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यह पुल अल्मोड़ा जनपद विधानसभा क्षेत्र सल्ट के खैरना मोहान,चौड़ीघट्टी मोटर मार्ग KM 105 पर बना ब्रिटिश कालीन पुल था, जो 6 जुलाई को धंस गया था. जिसके चलते रामनगर सहित सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रों का आवागमन बाधित हो चुका था.

जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से तीन सप्ताह के भीतर पुल (वैली पुल) बनकर तैयार किया. जिसके बाद आज आम जनता के पुल को सुचारु कर दिया गया है. आज अल्मोड़ा जिलाधिकारी विनीत तोमर सल्ट विधायक महेश जीना द्वारा पुल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिला अधिकारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री के तत्काल निर्देश के बाद आज यह वैली ब्रिज लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. पुल के सुचारू होने के बाद रामनगर व अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण, भतरोजखान सहित सैकड़ों ग्रामीणों को फायदा मिलेगा.

पढे़ं- हरिद्वार में खतरे के निशान के करीब बह रही गंगा, रामनगर में कोसी का बढ़ा जलस्तर, अलर्ट जारी - rivers Water level increased

रामनगर: पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण रामनगर में 6 जुलाई को एक पुल टूट गया था. जिससे रानीखेत अल्मोड़ा को जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. आज मोहान क्षेत्र में वैली ब्रिज़ शुरू कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने वैली ब्रिज़ का शुभारंभ किया.

बता दें 6 जुलाई को रामनगर में मोहान के पास रानीखेत को जाने वाले रास्ते पन्याली स्रोत पर बना पुल टूट गया था. पुल के टूटने के कारण रामनगर से रानीखेत को जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यह पुल अल्मोड़ा जनपद विधानसभा क्षेत्र सल्ट के खैरना मोहान,चौड़ीघट्टी मोटर मार्ग KM 105 पर बना ब्रिटिश कालीन पुल था, जो 6 जुलाई को धंस गया था. जिसके चलते रामनगर सहित सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रों का आवागमन बाधित हो चुका था.

जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से तीन सप्ताह के भीतर पुल (वैली पुल) बनकर तैयार किया. जिसके बाद आज आम जनता के पुल को सुचारु कर दिया गया है. आज अल्मोड़ा जिलाधिकारी विनीत तोमर सल्ट विधायक महेश जीना द्वारा पुल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिला अधिकारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री के तत्काल निर्देश के बाद आज यह वैली ब्रिज लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. पुल के सुचारू होने के बाद रामनगर व अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण, भतरोजखान सहित सैकड़ों ग्रामीणों को फायदा मिलेगा.

पढे़ं- हरिद्वार में खतरे के निशान के करीब बह रही गंगा, रामनगर में कोसी का बढ़ा जलस्तर, अलर्ट जारी - rivers Water level increased

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.