ETV Bharat / state

विधायक का पत्रकारों पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, शिकायत के बाद एसपी ने दिया जांच का आश्वासन - Rikesh sen comment on journalists - RIKESH SEN COMMENT ON JOURNALISTS

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का पत्रकारों पर टिप्पणी करना पड़ा भारी पड़ गया है. पत्रकारों की शिकायत के बाद एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है. वहीं, कांग्रेस ने रिकेश सेन के पोस्ट की निंदा की है.

Rikesh sen comment on journalists
विधायक का पत्रकारों पर टिप्पणी करना पड़ा भारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 24, 2024, 10:23 PM IST

भिलाई: जिले के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन को अपने पर्सनल फेसबुक अकाउंट पर पत्रकारों को लेकर टिप्पणी करना महंगा पड़ रहा है. दरअसल, विधायक ने पत्रकारों के लिए ब्लैकमेलर और दलाल जैसे शब्दों का प्रयोग किया था. इसको लेकर पत्रकार लामबंद हो गए हैं. जिले के पत्रकारों ने रिकेश सेन के खिलाफ दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग और दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है. एसपी दुर्ग ने मामले में जांच करने का आश्वासन दिया है.

विधायक का विवादित पोस्ट: दरअसल, कुछ दिनों पहले विधायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि को लेकर एक बड़े चैनल की वेबसाइट में खबर चली थी कि विधायक के अधिकतर प्रतिनिधि महादेव सट्टा और अन्य आपराधिक रिकार्ड में संलिप्त हैं. साथ ही वे जेल जा चुके हैं. यह खबर विधायक रिकेश को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर खबर लिखने वाले पत्रकार को धमकी दे डाली. इतना ही नहीं एक बड़े अखबार के वेब पोर्टल चलाने वाले पत्रकार पर कार्रवाई की बात कह डाली.विधायक के सोशल मीडिया में पोस्ट के बाद पत्रकारों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की. इसके बाद विधायक ने दूसरा पोस्ट और भी विवादित लिख डाला. उन्होंने लिखा कि उनके पास 200 डॉक्टर, व्यापारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा है कि उन्हें पत्रकार ब्लैकमेल कर रहे हैं.

मेरे को मेरे परिवार को विधायक से डर है. मेरे साथ कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी विधायक रिकेश सेन की होगी.- संदीप उपाध्याय, स्थानीय पत्रकार

पत्रकारों ने की शिकायत: फिर क्या था पत्रकार संघ को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने एकता का परिचय देते हुए 50-60 की संख्या में शुक्रवार 23 मई को एसपी दुर्ग और आईजी दुर्ग से मुलाकात की. पत्रकारों ने एसपी से कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के विधायक रिकेश सेन देश के चौथे स्तंभ यानि कि मीडिया कर्मियों की आवाज को दबाने के लिए काफी नीचे स्तर का काम कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके पत्रकारों पर अनरगल आरोप लगाया है. इसलिए उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.

इस मामले में शिकायत मिली है और जांच की जाएगी. मामला विधायक से जुड़ा है.इसकी जांच करेंगे और इस मामले को बड़े अधिकारियों और प्रशासन स्तर तक पहुंचाएंगे.-जीतेन्द्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

कांग्रेस ने की निंदा: पत्रकारों की शिकायत के बाद एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने जांच का आश्वासन दिया. साथ ही मामले को बड़े अधिकारियों और प्रशासन स्तर तक पहुंचाने की बात कही. वहीं, पत्रकार संघ की तरफ से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और संगठन मंत्री पवन साय को ज्ञापन भेजकर जानकारी दी गई. इस केस में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इसकी निंदा की है.

चरणदास के हेट स्पीच से नाई समाज नाराज, कहा- नहीं काटेंगे महंत की दाढ़ी और बाल - Charandas Mahant Hate Speech
ग्रीन वैली में रहवासियों के हंगामे का बड़ा असर, विधायक रिकेश सेन ने किया दौरा,कहा सबको मिलेगा पानी - Water Problem In Bhilai
दुर्ग में ताम्रध्वज साहू कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में कर रहे प्रचार, बीजेपी पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का लगाया आरोप - Durg Lok Sabha Election 2024

भिलाई: जिले के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन को अपने पर्सनल फेसबुक अकाउंट पर पत्रकारों को लेकर टिप्पणी करना महंगा पड़ रहा है. दरअसल, विधायक ने पत्रकारों के लिए ब्लैकमेलर और दलाल जैसे शब्दों का प्रयोग किया था. इसको लेकर पत्रकार लामबंद हो गए हैं. जिले के पत्रकारों ने रिकेश सेन के खिलाफ दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग और दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है. एसपी दुर्ग ने मामले में जांच करने का आश्वासन दिया है.

विधायक का विवादित पोस्ट: दरअसल, कुछ दिनों पहले विधायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि को लेकर एक बड़े चैनल की वेबसाइट में खबर चली थी कि विधायक के अधिकतर प्रतिनिधि महादेव सट्टा और अन्य आपराधिक रिकार्ड में संलिप्त हैं. साथ ही वे जेल जा चुके हैं. यह खबर विधायक रिकेश को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर खबर लिखने वाले पत्रकार को धमकी दे डाली. इतना ही नहीं एक बड़े अखबार के वेब पोर्टल चलाने वाले पत्रकार पर कार्रवाई की बात कह डाली.विधायक के सोशल मीडिया में पोस्ट के बाद पत्रकारों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की. इसके बाद विधायक ने दूसरा पोस्ट और भी विवादित लिख डाला. उन्होंने लिखा कि उनके पास 200 डॉक्टर, व्यापारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा है कि उन्हें पत्रकार ब्लैकमेल कर रहे हैं.

मेरे को मेरे परिवार को विधायक से डर है. मेरे साथ कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी विधायक रिकेश सेन की होगी.- संदीप उपाध्याय, स्थानीय पत्रकार

पत्रकारों ने की शिकायत: फिर क्या था पत्रकार संघ को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने एकता का परिचय देते हुए 50-60 की संख्या में शुक्रवार 23 मई को एसपी दुर्ग और आईजी दुर्ग से मुलाकात की. पत्रकारों ने एसपी से कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के विधायक रिकेश सेन देश के चौथे स्तंभ यानि कि मीडिया कर्मियों की आवाज को दबाने के लिए काफी नीचे स्तर का काम कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके पत्रकारों पर अनरगल आरोप लगाया है. इसलिए उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.

इस मामले में शिकायत मिली है और जांच की जाएगी. मामला विधायक से जुड़ा है.इसकी जांच करेंगे और इस मामले को बड़े अधिकारियों और प्रशासन स्तर तक पहुंचाएंगे.-जीतेन्द्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

कांग्रेस ने की निंदा: पत्रकारों की शिकायत के बाद एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने जांच का आश्वासन दिया. साथ ही मामले को बड़े अधिकारियों और प्रशासन स्तर तक पहुंचाने की बात कही. वहीं, पत्रकार संघ की तरफ से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और संगठन मंत्री पवन साय को ज्ञापन भेजकर जानकारी दी गई. इस केस में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इसकी निंदा की है.

चरणदास के हेट स्पीच से नाई समाज नाराज, कहा- नहीं काटेंगे महंत की दाढ़ी और बाल - Charandas Mahant Hate Speech
ग्रीन वैली में रहवासियों के हंगामे का बड़ा असर, विधायक रिकेश सेन ने किया दौरा,कहा सबको मिलेगा पानी - Water Problem In Bhilai
दुर्ग में ताम्रध्वज साहू कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में कर रहे प्रचार, बीजेपी पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का लगाया आरोप - Durg Lok Sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.