'जब तक मैं जिंदा हूं, आरक्षण और लोकतंत्र पर कोई आंच नहीं आएगी', विपक्ष पर चिराग पासवान का पलटवार - chirag paswan on india alliance - CHIRAG PASWAN ON INDIA ALLIANCE
Vaishali Lok Sabha Seat: तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के नेता मोदी सरकार पर मुद्दे की बात नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. जिसपर चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए कहा कि मुद्दे की बात तो विपक्ष नहीं करता है.
Published : Apr 30, 2024, 9:54 AM IST
वैशाली: लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था वाला देश बनाया है. मुद्दे की बात तो विपक्ष नहीं करते हैं, उन्हें सिर्फ झूठ बोलकर, भ्रम फैलाकर वोट लेना आता है.
चिराग ने विपक्ष पर साधा निशाना: चिराग पासवान ने वैशाली में कहा कि जब देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत होती है, तो देश के हर राज्य का राजस्व बढ़ता है. विपक्ष खुद मुद्दे की बात को दरकिनार कर लोगों को झूठ बोल रहे हैं. आज से 10 साल पहले 2015 में भी इन्हीं लोगों ने कहा था कि आरक्षण समाप्त हो जायेगा, क्या हो गया दस साल में? ये लोग जनता को डराने का काम करते हैं. विकास के मुद्दों को भ्रमित करने का काम करते हैं.
'मुद्दे की बात नहीं करता विपक्ष': चिराग ने कहा कि 2 मई को मेरा भी नामांकन है. एनडीए के 40 प्रत्याशी की जीत बड़े अंतर से होना सुनिश्चित है. विपक्ष उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, शौचालय योजना समेत तमाम बातें जो एक आम व्यक्ति से जुड़ी है, उसे नहीं उठाता है. ये लोग झूठ फैलाएंगे कि संविधान खतरे में है.
"आपातकाल लगाने वाले लोग लोकतंत्र की दुहाई देते हैं. विपक्ष में हिम्मत है तो मुद्दे की बात करे. जनता से जुड़े मुद्दे को उठाए, गरीब कल्याण योजनाओं को काउंटर करे. लेकिन नहीं वे लोग मुद्दे की बात नहीं करेंगे, सिर्फ झूठ और भ्रम फैलाएंगे."- चिराग पासवान, LJPR प्रमुख
'2024 में लालटेन बुझाएंगे': वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि इस बार लालटेन को बुझाना होगा. पूरे बिहार के अंदर कहीं भी लालटेन नहीं जलेगा. 2025 में भी एक भी सीट उन्हें नहीं मिलेगी. बिहार की जनता ने 2010 में 22 सीट पर उन्हें सिमटा दिया था. इस बार भी उन्हें गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि माई, बाप का आशीर्वाद मिलेगा.
"इस बार उन्हें कोई माई-बाप का आशिर्वाद नहीं मिलेगा. बिहार सब जाती-धर्म के बंधन से बाहर निकलेगा. बिहारी अपना मान सम्मान बढ़ाएगा. बिहारी सब पर भारी बनेगा. भ्रष्टाचारियों को कहीं से जगह नहीं मिलनी चाहिए. बिहार के अंदर बदलाव का एक नए वातारण का माहौल बनेगा."- विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम
सम्राट चौधरी ने भी लालू पर बोला हमला: वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव ने अभी तक अपने 4 बेटा-बेटी को आरक्षण दे दिया है, कुछ बेटी बच गई है, उनको लालू यादव कब आरक्षण देने वाले हैं, ये बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि लगता है बाकी को विधानसभा के लिए फिक्स्ड किया है. देश का फकीर व्यक्ति प्रधानमंत्री है.
"अब हॉस्पिटल में भर्ती होने पर पांच लाख का बिल सरकार देगी. इस देश को श्रेष्ठ बनाना है. जिस मोदी ने मेक इन इंडिया का सपना देखा, भारत को श्रेष्ठ बनाने का सपना देखा. आज आर्थिक व्यवस्था में भारत को आगे लाकर खड़ा किया है. लालू जी अपने परिवार को आरक्षण देकर उनका भला कर रहे हैं."- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम
ये भी पढ़ें: