पटना : स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड यानी सेल (Steel Authority of India Limited) ने ऑपरेटर कम टेक्नीशियन की 314 पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास आज आवेदन का आखिरी मौका है. आज 18 मार्च को आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो रही है. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार सेल इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और शारीरिक मापदंड के आधार पर किया जाएगा.
इस आयु वर्ग के लोग करें आवेदन : आवेदन के लिए उम्मीदवारों का दसवीं पास होने के साथ-साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से मेटलर्जी, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, आईटी, ड्राफ्ट्समैन संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स होना आवश्यक है. आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
जानें कितना मिलेगा वेतनमान : अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति जनजाति को 5 वर्ष अन्य पिछड़ा वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान 16100 से 18300 रू मिलेंगे. 2 वर्ष के प्रशिक्षण के बाद 26600 से 38920 रू वेतनमान प्राप्त होगा.
शुल्क और सिलेबस : आवेदन के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है. एंट्रेंस टेस्ट में 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ किस्म के पूछे जाएंगे. दो पार्ट में प्रश्न पत्र बंटा होगा, जिसमें 50 प्रश्न संबंधित क्षेत्र से पूछे जाएंगे और 50 प्रश्न एप्टीट्यूड टेस्ट पर आधारित होंगे और लिखित परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-