बीकानेर. हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसकी जीवन यापन के लिए एक बेहतर नौकरी मिल जाए. कई बार ऐसा देखने में भी आता है कि कुछ लोगों को यह शिकायत रहती है कि उससे कम मेहनत करने वालों को अच्छी नौकरी मिल गई. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास कहते हैं कि कुछ आसान वास्तु टिप्स को अपनाने से अच्छी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ विशेष उपाय:-
- वास्तुशास्त्र के अनुसार जब भी इंटरव्यू देने जाएं तो घर से निकलते समय सबसे पहले अपना दायां पैर बाहर रखें. इसे शुभ माना जाता है. इसके अलावा घर से निकलने से पहले गणपति बप्पा की पूजा करें.
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक पश्चिम की ओर सोने से अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दिशा के दूषित करने का मतलब है कि शनि पीड़ित हो रहे हैं, जिससे नौकरी में परेशानी होती है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी बोनसाई और कंटीले पौधे नहीं लगाने चाहिए. इससे घर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं और नौकरी में तरक्की नहीं मिलती है.
- करियर की दृष्टि से ऑफिस में हल्के रंगों का चुनाव बेहतर होता है. ऐसे ऑफ़िस में जब व्यक्ति काम करता है, तो वो खुद को हल्का और ऊर्जावान महसूस करता है. हां, कुछ स्थानों पर गहरे रंग भी अच्छे लगते हैं, लेकिन पूरे ऑफिस के लिए हल्के रंगों का प्रयोग ही करना चाहिए. इसे भी पढ़ें: अगर आप लाख प्रयास के बाद भी झेल रहे हैं आर्थिक तंगी तो इन उपायों को जरूर अपनाएं - VASTU TIPS
- अच्छे अवसर पाने के लिए ऑफिस या घर में नीली बोतल में मनी प्लांट लगाएं और उसे उत्तर दिशा में रखें.
- ऑफिस में जहां आप बैठते हैं, वहां आपकी पीठ दीवार की तरफ हो तो अच्छा है. अपने काम में क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए उत्तर पूर्व दिशा में मुंह करके काम करें.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के प्रवेश द्वार की खिड़कियां टूटी-फूटी होगी तो परिवार में मानसिक कलह का सामना करना पड़ेगा. घर के सदस्य को नौकरी में प्रमोशन में दिक्कतें आएंगी.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में उत्तर दिशा की दीवार पर बड़ा सा आइना रखें जिसमें आपका पूरा शरीर दिखाई दे सके. ऐसा न करने से प्रमोशन में बाधा उत्पन्न होगी.
- घर के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भारी मूर्तिया नहीं रखनी चाहिए, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती हैं जो नौकरी के तरक्की पर भारी पड़ती है.
- ऑफिस में अपने केबिन के लिए सकारात्मक संदेश देती पेंटिंग्स या पोस्टर का चुनाव करें.
- ऑफिस का उत्तर और उत्तर पूर्व कोना हमेशा साफ़-सुथरा रखें. यहां पर किसी तरह की अस्त-व्यस्त समान नहीं होना चाहिए. हो सके तो यहां पर हर रोज कोई सुंगधित धूप बत्ती जलाएं.
- ऑफिस में समुद्री नमक रखें, जिससे यहां नकारात्मक वाइब्स न हो.
- यदि ऑफिस में आपके केबिन के साथ ही टॉयलेट अटैच्ड है, तो इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि टॉयलेट का दरवाजा हमेशा बंद रहे.
- ऑफिस में आपके अपने बॉस तथा सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर बने रहें, इसके लिए ग्रीन एवेंचरिन और साथ में व्हाइट क्वार्टज अपनी टेबल पर रखें.
- यदि आप जॉब की तलाश में हैं और आपको मनचाही नौकरी नहीं मिल रही है, तो अपने घर के उत्तर पूर्व कोने में सकारात्मक व प्रेरणादायक विचारों वाली तस्वीरें लगाएं. इस कोने को हमेशा साफ-सुथरा रखें. यदि आप इस काम के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो पश्चिम दिशा में काम करें.
- ऑफिस में आपके रिश्ते सभी के साथ लंबे समय तक बने रहें. इसके लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में फीनिक्स की फोटो या पोस्टर लगाएं. साथ ही इस स्थान पर किसी भी तरह का बेकार सामान न रखें. खासतौर पर बिजली के ख़राब उपकरण इस स्थान पर बिल्कुल न रखें.