देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी जिले के दो बड़े अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत उत्तरकाशी जिले के अपर जिलाधिकारी और डिप्टी एसपी को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं. खबर है कि पिछले दिनों उत्तरकाशी जिले में हिंदूवादी संगठन पर लाठी चार्ज का मामला सामने आया था. जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई थी. इसके बाद सीएम धामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.
उत्तरकाशी जिले में 24 अक्टूबर को मस्जिद हटाने को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था. मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को घटना के दौरान लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. खास बात यह है कि इस प्रकरण के बाद अब उत्तराखंड शासन ने उत्तरकाशी जिले के दो बड़े अधिकारियों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
शासन स्तर पर जारी हुए आदेश के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास को जिले से हटा दिया गया है. अब पीसीएस अधिकारी रजा अब्बास को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग उत्तराखंड शासन में संबद्ध किया गया है. कार्रवाई केवल अपर जिलाधिकारी पर ही नहीं हुई है. बल्कि जिले के डिप्टी एसपी प्रशांत कुमार को भी अब जिले से हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार डिप्टी एसपी प्रशांत कुमार को अब पुलिस मुख्यालय में ही संबद्ध किया गया है.
खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाल ही में उत्तरकाशी दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस की भूमिका को लेकर शिकायत की थी और इस दौरान लाठी चार्ज में कई लोगों के जख्मी होने की बात भी उनके सामने रखी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पूरे प्रकरण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद शासन और पुलिस मुख्यालय ने दो बड़े अधिकारियों को हटाने का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: मस्जिद को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव, कई घायल, फोर्स ने किया लाठीचार्ज
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में सीएम धामी बोले- मस्जिद मामले में भूमि अभिलेखों की होगी दोबारा जांच, अधिकारियों संग ली बैठक