ETV Bharat / state

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन में जुटेंगे देशभर के वैज्ञानिक, वाटर रिसोर्स पर होगा मंथन

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन की तैयारियां तेज, देशभर के वैज्ञानिक वाटर रिसोर्स समेत कई मुद्दों पर करेंगे मंथन

USSTC Discussion on Water Resources in Uttarakhand
उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

देहरादून: आगामी 28 से 30 नवंबर तक यूकॉस्ट यानी उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से दून यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर 19वीं स्टेट साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें उत्तराखंड में जल प्रबंधन को लेकर तमाम शोधकर्ता चर्चा करेंगे. जिसमें उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में जल और प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन को लेकर चर्चा की जाएगी.

उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) के डायरेक्टर दुर्गेश पंत ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें साइंस कम्युनिटी रिसर्चर एजुकेशन लिस्ट और स्टूडेंट को एक प्लेटफार्म दिया जाता है. इस सम्मेलन में विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर चर्चा, व्याख्यान और विचार-मंथन सत्रों के जरिए प्रतिभागियों को एक साझा एवं सशक्त मंच प्रदान किया जाता है.

इस सम्मेलन में उत्तराखंड के प्रतिभाशाली युवा वैज्ञानिकों को अपने शोध कार्य प्रदर्शित करने का मिलता है. साथ ही विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रोत्साहन भी मिलता है. 19वें उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन का मुख्य आकर्षण उद्घाटन सत्र, प्रदर्शनी के अलावा ग्रामीण, उद्यमी, गैर सरकारी संगठन, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी एजेंसियां समेत अन्य लोग अपना सर्वश्रेष्ठ काम प्रदर्शित करेंगे. जबकि, विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर चर्चा सत्र होंगे.

वहीं, सिलक्यारा की घटना और उसकी सफलता को समर्पित 'सिलक्यारा विजय अभियान' कार्यक्रम, जो कि हिमालय क्षेत्र की अद्वितीय चुनौतियों से निपटने में नवाचार, दृढ़ता और समुदाय संचालित प्रयासों की सफलता का प्रतीक है. यह विशेष सत्र पिछले साल सिलक्यारा की घटना की सफलता, उसके परिवर्तनकारी प्रभाव और उत्तराखंड में सतत विकास में इसके योगदान पर विचार करेगा.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: आगामी 28 से 30 नवंबर तक यूकॉस्ट यानी उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से दून यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर 19वीं स्टेट साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें उत्तराखंड में जल प्रबंधन को लेकर तमाम शोधकर्ता चर्चा करेंगे. जिसमें उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में जल और प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन को लेकर चर्चा की जाएगी.

उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) के डायरेक्टर दुर्गेश पंत ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें साइंस कम्युनिटी रिसर्चर एजुकेशन लिस्ट और स्टूडेंट को एक प्लेटफार्म दिया जाता है. इस सम्मेलन में विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर चर्चा, व्याख्यान और विचार-मंथन सत्रों के जरिए प्रतिभागियों को एक साझा एवं सशक्त मंच प्रदान किया जाता है.

इस सम्मेलन में उत्तराखंड के प्रतिभाशाली युवा वैज्ञानिकों को अपने शोध कार्य प्रदर्शित करने का मिलता है. साथ ही विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रोत्साहन भी मिलता है. 19वें उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन का मुख्य आकर्षण उद्घाटन सत्र, प्रदर्शनी के अलावा ग्रामीण, उद्यमी, गैर सरकारी संगठन, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी एजेंसियां समेत अन्य लोग अपना सर्वश्रेष्ठ काम प्रदर्शित करेंगे. जबकि, विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर चर्चा सत्र होंगे.

वहीं, सिलक्यारा की घटना और उसकी सफलता को समर्पित 'सिलक्यारा विजय अभियान' कार्यक्रम, जो कि हिमालय क्षेत्र की अद्वितीय चुनौतियों से निपटने में नवाचार, दृढ़ता और समुदाय संचालित प्रयासों की सफलता का प्रतीक है. यह विशेष सत्र पिछले साल सिलक्यारा की घटना की सफलता, उसके परिवर्तनकारी प्रभाव और उत्तराखंड में सतत विकास में इसके योगदान पर विचार करेगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.