ETV Bharat / state

मोदी कैबिनेट 3.0 शपथ ग्रहण समारोह, उत्तराखंड से इन दिग्गजों ने की शिरकत - Narendra Modi Oath Ceremony - NARENDRA MODI OATH CEREMONY

PM Modi swearing in ceremony, modi cabinet 3.o मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इसमें धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री भी हिस्सा लेने पहुंचे.

Etv Bharat
उत्तराखंड के दिग्गजों ने की शिरकत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 9, 2024, 10:23 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 10:37 PM IST

देहरादून: नरेन्द्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद के रूप में शपथ ली है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली. पीएम मोदी के साथ 27 मंत्रियों ने भी शपथ ली. मोदी कैबिनेट 3.0 में इस बार कई नये चेहरों को जगह दी गई है. इस बार मोदी कैबिनेट 3.0 में उत्तराखंड से अजय टम्टा को मौका दिया गया है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद चुने गये टम्टा ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

दिल्ली में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के दिग्गज पहुंचे. उत्तराखंड से नव निर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसके साथ ही धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल भी इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. ये सभी इस क्षण के गवाह बने. इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में बीजेपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. बीजेपी ने उत्तराखंड में लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप करते हुए पांचों सीटें जीती हैं.

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नजीतों में बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. वहीं, गठबंधन की बात करें तो एनडीए को कुल 293 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है. इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली है.

पढे़ं- जीत की हैट्रिक का अजय टम्टा को मिला ईनाम, मोदी 3.0 कैबिनेट में होंगे शामिल, ऐसी रही पॉलिटिकल हिस्ट्री - Ajay Tamta in Modi cabinet

देहरादून: नरेन्द्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद के रूप में शपथ ली है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली. पीएम मोदी के साथ 27 मंत्रियों ने भी शपथ ली. मोदी कैबिनेट 3.0 में इस बार कई नये चेहरों को जगह दी गई है. इस बार मोदी कैबिनेट 3.0 में उत्तराखंड से अजय टम्टा को मौका दिया गया है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद चुने गये टम्टा ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

दिल्ली में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के दिग्गज पहुंचे. उत्तराखंड से नव निर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसके साथ ही धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल भी इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. ये सभी इस क्षण के गवाह बने. इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में बीजेपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. बीजेपी ने उत्तराखंड में लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप करते हुए पांचों सीटें जीती हैं.

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नजीतों में बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. वहीं, गठबंधन की बात करें तो एनडीए को कुल 293 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है. इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली है.

पढे़ं- जीत की हैट्रिक का अजय टम्टा को मिला ईनाम, मोदी 3.0 कैबिनेट में होंगे शामिल, ऐसी रही पॉलिटिकल हिस्ट्री - Ajay Tamta in Modi cabinet

Last Updated : Jun 9, 2024, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.