देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कई विभागों के लिए भर्तिया निकाली है, जिसको लेकर आयोग ने विज्ञप्ति की जारी की है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, राज्य संपत्ति विभाग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में व्यवस्थाधिकारी और व्यवस्थापक के पदों पर भर्ती निकाली है.
बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती की पूरी जानकारी https://psc.uk.gov.in/ डाली है. 9 फरवरी से पहले कोई भी उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकता है. इस भर्ती परीक्षा के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 172.30 रुपए देने होगे. वहीं एससी और एसटी को 82.30 रुपए देने होगे. शरीरिक रुप से दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 22.30 रुपए शुल्य देय होगा.
पढ़ें- जीरो रिस्क एरिया में ड्रोन कॉरिडोर बनाने पर फोकस, प्रौद्योगिकी संस्थानों से अनुबंध के निर्देश
मार्च में होगी परीक्षा: भर्ती परीक्षा के लिए हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून में केंद्र बनाए जाएंगे. अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह के आवेदन कर सकते है. आवदेन करने की आखरी तारीख 11 फरवरी है. वहीं 13 से 15 फरवरी के बीच अभ्यर्थी आवेदन का करेक्शन कर सकते है. मार्च में भर्ती परीक्षा संभावित है. हालांकि अभीतक तारीख फाइनल नहीं किया गया है.
30 जनवरी को होगी आबकारी निरीक्षण की शारीरिक मानक परीक्षा: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के तहत आबकारी निरीक्षण और उप कारापल पद के लिए आगामी 30 और 31 जनवरी और एक फरवरी को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में शरीरिक मानक परीक्षा कराई जाएगी, जिसके लिए 24 जनवरी को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.