ETV Bharat / state

उत्तराखंड में लौटने से पहले मानसून ने फिर मारा जोर, इस जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट - Uttarakhand monsoon rain

Weather alert in Uttarakhand, Rain alert लौटते मानसून ने उत्तराखंड में रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार और गुरुवार को राज्य के अनेक जिलों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. बागेश्वर जिले में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अन्य किन जिलों में बारिश होगी, पढ़िए ये खबर.

Weather alert in Uttarakhand
उत्तराखंड मौसम समाचार (Photo- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2024, 11:31 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है. उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान में आज बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के छह जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है.

इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट: राज्य भर में मानसून की एक्टिविटी जारी है. बुधवार 11 सितंबर को मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर जनपद में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बुधवार को रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. जबकि 12 सितंबर को मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और चमोली जिलों के कुछ स्थानों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

गुरुवार को भी होगी बारिश: इसी तरह 12 सितंबर को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार और टिहरी के कुछ स्थानों में आकाशीय बिजली चमकने, कहीं गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. इन जिलों को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट पर रखा है. जबकि अन्य जिलों में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून विदा होने से पहले अपने तेवर दिखाएगा. ऐसे में 12 सितंबर से 14 सितंबर के बीच बारिश में और तेजी आने का अनुमान जताया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम के मिजाज को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की हिदायती दी है.
ये भी पढ़ें: एशिया के वाटर टावर में कम हो रहा पानी, स्नो कवर्ड एरिया घटा, हिमालय की बिगड़ती सेहत को ट्रीटमेंट की जरूरत

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है. उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान में आज बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के छह जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है.

इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट: राज्य भर में मानसून की एक्टिविटी जारी है. बुधवार 11 सितंबर को मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर जनपद में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बुधवार को रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. जबकि 12 सितंबर को मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और चमोली जिलों के कुछ स्थानों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

गुरुवार को भी होगी बारिश: इसी तरह 12 सितंबर को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार और टिहरी के कुछ स्थानों में आकाशीय बिजली चमकने, कहीं गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. इन जिलों को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट पर रखा है. जबकि अन्य जिलों में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून विदा होने से पहले अपने तेवर दिखाएगा. ऐसे में 12 सितंबर से 14 सितंबर के बीच बारिश में और तेजी आने का अनुमान जताया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम के मिजाज को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की हिदायती दी है.
ये भी पढ़ें: एशिया के वाटर टावर में कम हो रहा पानी, स्नो कवर्ड एरिया घटा, हिमालय की बिगड़ती सेहत को ट्रीटमेंट की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.