ETV Bharat / state

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों का इलेक्शन स्टैटिक्स, एक क्लिक में जानिये वोटिंग परसेंटेज से लेकर वोटर्स का गणित - LOK SABHA ELECTION RESULT 2004

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 4, 2024, 6:05 AM IST

UTTRAKHAND LOK SABHA ELECTION RESULT 2004 थोड़ी ही देर में लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. लगभग 2 बजे तक नतीजों के आने की उम्मीद है. उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों पर कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सभी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है.

UTTRAKHAND LOK SABHA ELECTION RESULT 2004
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 (PHOTO- ETV BHARAT GRAPHICS)

देहरादूनः उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 19 अप्रैल को हुए मतदान के बाद आज 4 जून को मतगणना होनी है. सुबह 8 बजे से प्रदेश के विभिन्न मतगणना स्थलों पर वोटों की काउंटिंग शुरू होगी. इसके लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने 3 जून को ही अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया था. इसके अलावा काउंटिंग सेंटर पर भारी सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से भी मतगणना स्थलों की निगरानी की जा रही है.

मतगणना को लेकर तैयारी पूरी: मतगणना को लेकर प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर टेबल लगाई गई हैं. 884 टेबल पर ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी. साथ ही 218 टेबल पर पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जाएगी. हर टेबल पर एक-एक आरओ तैनात किया गया है. ईवीएम के मतों और डाक मतों की गणना के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं. हर टेबल पर 5 से 6 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

उत्तराखंड में 57.24 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान: प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 57.24 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 50.64 फीसदी पुरुष और 49.36 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं. प्रदेश में कुल 83,37,914 मतदाता हैं, जिसमें से मात्र 47,72,484 मतदाताओं ने ही लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान 63.53 फीसदी हुआ है. जबकि सबसे कम मतदान अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर 48.82 फीसदी दर्ज किया गया. इसके अलावा नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 62.47 फीसदी, टिहरी लोकसभा सीट पर 53.76 फीसदी और गढ़वाल लोकसभा सीट पर 52.42 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.

पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान की स्थिति

टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 1,577,664 मतदाता हैं, जिसमें से 848,212 मतदाताओं ने मतदान किया.

गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 13,69,388 मतदाता हैं, जिसमें से 717,834 मतदाताओं ने मतदान किया.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 1,339,327 मतदाता हैं, जिसमें से 653,896 मतदाताओं ने मतदान किया.

नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर कुल 2,015,809 मतदाता हैं, जिसमें से 1,259,180 मतदाताओं ने मतदान किया.

हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 2,035,726 मतदाता हैं, जिसमें से 603,080 मतदाताओं ने मतदान किया.

ये भी पढ़ें: देहरादून में टिहरी की 7 और हरिद्वार की 3 विस सीटों की होगी मतगणना, 550 से ज्यादा काउंटिंग अधिकारी तैनात

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Results 2024: उत्तराखंड की इन 4 सीटों पर 2 बजे तक आएगा रिजल्ट, इस VVIP सीट पर लगेगा टाइम

ईटीवी भारत पर चुनाव से जुड़ी हर खबर और हर अपडेट जानने के लिए क्लिक करें - चुनाव 2024

देहरादूनः उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 19 अप्रैल को हुए मतदान के बाद आज 4 जून को मतगणना होनी है. सुबह 8 बजे से प्रदेश के विभिन्न मतगणना स्थलों पर वोटों की काउंटिंग शुरू होगी. इसके लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने 3 जून को ही अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया था. इसके अलावा काउंटिंग सेंटर पर भारी सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से भी मतगणना स्थलों की निगरानी की जा रही है.

मतगणना को लेकर तैयारी पूरी: मतगणना को लेकर प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर टेबल लगाई गई हैं. 884 टेबल पर ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी. साथ ही 218 टेबल पर पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जाएगी. हर टेबल पर एक-एक आरओ तैनात किया गया है. ईवीएम के मतों और डाक मतों की गणना के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं. हर टेबल पर 5 से 6 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

उत्तराखंड में 57.24 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान: प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 57.24 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 50.64 फीसदी पुरुष और 49.36 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं. प्रदेश में कुल 83,37,914 मतदाता हैं, जिसमें से मात्र 47,72,484 मतदाताओं ने ही लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान 63.53 फीसदी हुआ है. जबकि सबसे कम मतदान अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर 48.82 फीसदी दर्ज किया गया. इसके अलावा नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 62.47 फीसदी, टिहरी लोकसभा सीट पर 53.76 फीसदी और गढ़वाल लोकसभा सीट पर 52.42 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.

पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान की स्थिति

टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 1,577,664 मतदाता हैं, जिसमें से 848,212 मतदाताओं ने मतदान किया.

गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 13,69,388 मतदाता हैं, जिसमें से 717,834 मतदाताओं ने मतदान किया.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 1,339,327 मतदाता हैं, जिसमें से 653,896 मतदाताओं ने मतदान किया.

नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर कुल 2,015,809 मतदाता हैं, जिसमें से 1,259,180 मतदाताओं ने मतदान किया.

हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 2,035,726 मतदाता हैं, जिसमें से 603,080 मतदाताओं ने मतदान किया.

ये भी पढ़ें: देहरादून में टिहरी की 7 और हरिद्वार की 3 विस सीटों की होगी मतगणना, 550 से ज्यादा काउंटिंग अधिकारी तैनात

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Results 2024: उत्तराखंड की इन 4 सीटों पर 2 बजे तक आएगा रिजल्ट, इस VVIP सीट पर लगेगा टाइम

ईटीवी भारत पर चुनाव से जुड़ी हर खबर और हर अपडेट जानने के लिए क्लिक करें - चुनाव 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.