गैरसैंण: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में रविवार को सिविल कोर्ट कर्मचारी आवासीय भवन का लोकार्पण हाईकोर्ट के न्यायाधीश राकेश थपलियाल द्वारा किया गया. 255 लाख की लागत से बने 10 आवासीय फ्लैटों के भवन उद्घाटन के मौके पर पंडित जनार्दन प्रसाद पुजारी द्वारा हाईकोर्ट के न्यायाधीश राकेश थपलियाल एवं न्यायाधीश पंकज पुरोहित की उपस्थिति में पूजा अर्चना के साथ लोकार्पण किया गया.
इस मौके पर गैरसैंण बार संघ के अध्यक्ष केएस बिष्ट और अन्य सदस्यों द्वारा न्यायाधीशों को चारधाम प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंटकर स्वागत किया गया. जबकि राजकीय इंटर कॉलेज मेहलचौरी की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ ही लोकगीतों की गीतमाला प्रस्तुत की गई. जिनके शानदार प्रस्तुति पर दोनों न्यायाधीशों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. संस्कृत महाविद्यालय सिमली के छात्रों द्वारा स्वस्ति वाचन एवं संस्कृत भजन की प्रस्तुति दी.
वहीं, स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए न्यायाधीश पंकज पुरोहित ने कहा कि गरीबों को सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने की कड़ी में भवनों का लोकार्पण मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने पर्वतीय राज्य का प्रतिनिधि बताते हुए गैरसैंण के प्राकृतिक सुंदरता की तुलना स्विट्जरलैंड से की. इशारों इशारों में उन्होंने कहा कि भराडीसैंण में विधानसभा भवन और आवासों के निर्माण पर 300 करोड़ की भारी भरकम राशी खर्च हुई है. जिसका लाभ पर्वतीय राज्य की जनता को जरूर मिलेगा.
वहीं न्यायाधीश राकेश थपलियाल ने कहा कि गैरसैंण में आकर आप पर्वतीय राज्य की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ भी सकते हैं और उनका समाधान भी निकाल सकते हैं. उन्होंने जनपद चमोली के वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी एवं भुवन नौटियाल जैसे अनुभवी व्यक्तियों की लंबी न्यायिक सेवाओं का जिक्र भी किया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही हाईकोर्ट में वर्चुअल सेवाएं शुरू हो जाएंगी. जिससे घर बैठे ही न्यायिक सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा.
बार संघ की बैठक: जिला बार संघ चमोली द्वारा गढ़वाल मंडल विकास निगम गैरसैंण के गेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन कर हाईकोर्ट की स्थापना गैरसैंण में किए जाने की मांग की. उत्तराखंड सरकार, मुख्य सचिव व हाईकोर्ट को मांग पत्र प्रेषित किया गया. जिला बार संघ अध्यक्ष भरत सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न तहसीलों के अधिवक्तागण उपस्थित रहे.गैरसैंण में हाईकोर्ट की स्थापना किए जाने को लेकर एक समिति का गठन कर वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी को संयोजक बनाया गया.
वहीं जिले के बार संगठनों,पत्रकार संगठनों,क्षेत्र पंचायत प्रमुख,जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत व नगर पालिकाओं के अध्यक्ष,व्यापार संगठन,टैक्सी यूनियन व समस्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है.इस अवसर पर भुवन नौटियाल ने कहा की भराडीसैंण में पशुपालन विभाग की 800 नाली भूमि पर हाईकोर्ट की स्थापना की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी की हेली सेवा 77 दिन बाद बंद, कंपनी दे रही ये दलील