ETV Bharat / state

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान, पश्चिम बंगाल में अब कानून का राज खत्म हो गया - Kolkata doctor rape murder case

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का भी बयान आया है. उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार डॉक्टरों के साथ है.

dhan singh rawat
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 17, 2024, 8:15 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 9:12 AM IST

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान (ETV Bharat)

हल्द्वानी: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य वारदात से पूरा देश हिल गया हैं. देशभर में डॉक्टर्स कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस को लेकर गुस्से में है. उत्तराखंड में भी शनिवार 17 अगस्त को डॉक्टरों में कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार के कड़े कानून बनाने की मांग की. इसी क्रम में कोलकाता महिला रेप मर्डर केस पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का बयान आया है. उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधा हुए कि पश्चिम बंगाल में अब कानून का राज खत्म हो गया है.

Kolkata doctor rape murder case
देहरादून में रुद्रपुर नर्स रेप मर्डर केस के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन. (ETV Bharat)

वहीं, बीती 30 जुलाई को उधमसिंह नगर जिले की नर्स के साथ भी यूपी के बिलासपुर जिले में इसी तरह की घटना हुई थी. प्रदेश और देश में डॉक्टरों के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं पर भी जब स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों ही डॉक्टरों के साथ खड़ी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र: साथ ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि वे भारत सरकार को धन्यवाद देते है कि उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए है. अब उन्होंने भी इस तरह का जघन्य अपराध किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री रावत ने बताया कि उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है, ताकि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Kolkata doctor rape murder case
महिला कांग्रेस ने डीजीपी को दिया ज्ञापन. (ETV Bharat)

रुद्रपुर नर्स रेप हत्याकांड पर कांग्रेस का प्रदर्शन: उत्तराखंड के रुद्रपुर में नर्स के साथ रेप के बाद हत्या करने का मामला भी सामने आया था. हालांकि इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. वहीं, शनिवार को इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ देहरादून में विरोध प्रदर्शन किया.

क्या है कोलकाता डॉक्टर रेप हत्याकांड: दरअसल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीती 8-9 अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में 31 साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई थी. इस घटना के बाद से ही पूरे देश में गुस्सा है. डॉक्टर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है.

ये भी पढ़ें-

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान (ETV Bharat)

हल्द्वानी: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य वारदात से पूरा देश हिल गया हैं. देशभर में डॉक्टर्स कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस को लेकर गुस्से में है. उत्तराखंड में भी शनिवार 17 अगस्त को डॉक्टरों में कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार के कड़े कानून बनाने की मांग की. इसी क्रम में कोलकाता महिला रेप मर्डर केस पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का बयान आया है. उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधा हुए कि पश्चिम बंगाल में अब कानून का राज खत्म हो गया है.

Kolkata doctor rape murder case
देहरादून में रुद्रपुर नर्स रेप मर्डर केस के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन. (ETV Bharat)

वहीं, बीती 30 जुलाई को उधमसिंह नगर जिले की नर्स के साथ भी यूपी के बिलासपुर जिले में इसी तरह की घटना हुई थी. प्रदेश और देश में डॉक्टरों के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं पर भी जब स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों ही डॉक्टरों के साथ खड़ी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र: साथ ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि वे भारत सरकार को धन्यवाद देते है कि उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए है. अब उन्होंने भी इस तरह का जघन्य अपराध किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री रावत ने बताया कि उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है, ताकि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Kolkata doctor rape murder case
महिला कांग्रेस ने डीजीपी को दिया ज्ञापन. (ETV Bharat)

रुद्रपुर नर्स रेप हत्याकांड पर कांग्रेस का प्रदर्शन: उत्तराखंड के रुद्रपुर में नर्स के साथ रेप के बाद हत्या करने का मामला भी सामने आया था. हालांकि इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. वहीं, शनिवार को इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ देहरादून में विरोध प्रदर्शन किया.

क्या है कोलकाता डॉक्टर रेप हत्याकांड: दरअसल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीती 8-9 अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में 31 साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई थी. इस घटना के बाद से ही पूरे देश में गुस्सा है. डॉक्टर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 18, 2024, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.