ETV Bharat / state

बड़कोट में पेयजल समस्या होगी दूर, नलकूप योजना के लिए ₹2.90 लाख जारी - Barkot Drinking Water Scheme

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 24, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 7:51 PM IST

Drinking Water Problem in Barkot लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे बड़कोट के लिए नलकूप योजना की स्वीकृति दे दी गई है. साथ ही शासन ने 2.90 लाख रुपए भी जारी कर दिए हैं. माना जा रहा है कि अब बड़कोट में पानी की समस्या दूर हो जाएगी.

Barkot Drinking Water Scheme
बड़कोट (फाइल फोटो- ETV Bharat)
बीजेपी नेता मनवीर चौहान का बयान (फोटो- ETV Bharat)

देहरादून: पिछले कई सालों से उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. जी हां, शासन ने 2.90 लाख रुपए जारी कर बड़कोट नलकूप योजना की स्वीकृति दे दी है. इससे पहले पेयजल समस्या को लेकर लिए स्थानीय लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन का रुख भी अख्तियार कर चुके हैं. बड़कोट चारधाम यात्रा में शुमार यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव और यमुना घाटी का बड़ा मार्केट भी है, लेकिन यहां पेयजल की समस्या से काफी दिक्कतें हो रही थी. ऐसे में अब यह समस्या दूर होने जा रही है.

बड़कोट नलकूप योजना को मिली स्वीकृति: बड़कोट क्षेत्र की समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे क्षेत्रीय लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल और बीजेपी नेता मनवीर चौहान ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी. जिसके 48 घंटे के भीतर ही इस समस्या के अस्थायी समाधान के लिए उत्तराखंड शासन ने बड़कोट नलकूप योजना को स्वीकृति देते हुए 2.90 लाख रुपए भी जारी कर दिए हैं.

बुधवार को इस संबंध में उत्तराखंड शासन ने वित्तीय स्वीकृति देते हुए मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान को आदेश भी जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि वो उत्तरकाशी जिले की पुरोला शाखा के अंतर्गत नगर पालिका बड़कोट में नलकूप निर्माण योजना के लिए कार्रवाई करें.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मामले में तत्काल कार्रवाई पर बड़कोट वासियों और बीजेपी नेता मनवीर चौहान ने आभार जताया है. बीजेपी नेता मनवीर चौहान का कहना है कि सोमवार को बड़कोट क्षेत्र के लोगों और बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के 2 दिन के भीतर यह काम हो गया है. उन्होंने बताया कि बड़कोट नलकूप योजना को स्वीकृति मिल गई है और 2.90 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं.

Barkot Drinking Water Scheme
बड़कोट पेयजल योजना को लेकर धरना (फाइल फोटो- ETV Bharat)

सीएम पुष्कर धामी ने एक हफ्ते के भीतर काम शुरू करने और 3 महीने में काम पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. इसके अलावा बड़कोट पंपिंग पेयजल योजना भारत सरकार से स्वीकृत होनी है और जल्दी ही यह योजना धरातल पर उतरेगी. योजना की अनुमानित लागत से लेकर सभी जरूरी काम पूरे किए जा चुके हैं. 3 महीने के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी.

पानी न आने पर बिल किया जाएगा माफ: वहीं, बड़कोट में पानी न होने की स्थिति में बिल पर सीएम धामी ने लोगों को आश्वस्त किया कि इसका परीक्षण कराया जाएगा. उस अवधि में पानी न आने पर बिल माफ किए जाएंगे. वहीं, सीएम धामी ने क्षेत्रवासियों की अन्य मांगों पर भी सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया.

संबंधित खबरें पढ़ें-

बीजेपी नेता मनवीर चौहान का बयान (फोटो- ETV Bharat)

देहरादून: पिछले कई सालों से उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. जी हां, शासन ने 2.90 लाख रुपए जारी कर बड़कोट नलकूप योजना की स्वीकृति दे दी है. इससे पहले पेयजल समस्या को लेकर लिए स्थानीय लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन का रुख भी अख्तियार कर चुके हैं. बड़कोट चारधाम यात्रा में शुमार यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव और यमुना घाटी का बड़ा मार्केट भी है, लेकिन यहां पेयजल की समस्या से काफी दिक्कतें हो रही थी. ऐसे में अब यह समस्या दूर होने जा रही है.

बड़कोट नलकूप योजना को मिली स्वीकृति: बड़कोट क्षेत्र की समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे क्षेत्रीय लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल और बीजेपी नेता मनवीर चौहान ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी. जिसके 48 घंटे के भीतर ही इस समस्या के अस्थायी समाधान के लिए उत्तराखंड शासन ने बड़कोट नलकूप योजना को स्वीकृति देते हुए 2.90 लाख रुपए भी जारी कर दिए हैं.

बुधवार को इस संबंध में उत्तराखंड शासन ने वित्तीय स्वीकृति देते हुए मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान को आदेश भी जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि वो उत्तरकाशी जिले की पुरोला शाखा के अंतर्गत नगर पालिका बड़कोट में नलकूप निर्माण योजना के लिए कार्रवाई करें.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मामले में तत्काल कार्रवाई पर बड़कोट वासियों और बीजेपी नेता मनवीर चौहान ने आभार जताया है. बीजेपी नेता मनवीर चौहान का कहना है कि सोमवार को बड़कोट क्षेत्र के लोगों और बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के 2 दिन के भीतर यह काम हो गया है. उन्होंने बताया कि बड़कोट नलकूप योजना को स्वीकृति मिल गई है और 2.90 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं.

Barkot Drinking Water Scheme
बड़कोट पेयजल योजना को लेकर धरना (फाइल फोटो- ETV Bharat)

सीएम पुष्कर धामी ने एक हफ्ते के भीतर काम शुरू करने और 3 महीने में काम पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. इसके अलावा बड़कोट पंपिंग पेयजल योजना भारत सरकार से स्वीकृत होनी है और जल्दी ही यह योजना धरातल पर उतरेगी. योजना की अनुमानित लागत से लेकर सभी जरूरी काम पूरे किए जा चुके हैं. 3 महीने के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी.

पानी न आने पर बिल किया जाएगा माफ: वहीं, बड़कोट में पानी न होने की स्थिति में बिल पर सीएम धामी ने लोगों को आश्वस्त किया कि इसका परीक्षण कराया जाएगा. उस अवधि में पानी न आने पर बिल माफ किए जाएंगे. वहीं, सीएम धामी ने क्षेत्रवासियों की अन्य मांगों पर भी सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया.

संबंधित खबरें पढ़ें-

Last Updated : Jul 24, 2024, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.