ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 1323 अंशकालिक दाइयों को होली का तोहफा, ₹400 से बढ़ाकर ₹1000 किया मानदेय - Part time midwives

Honorarium increased for part time midwives In Uttarakhand उत्तराखंड में तैनात दाइयों को स्वास्थ्य विभाग ने होली का तोहफा दिया है. दाइयों का मानदेय 600 रुपए बढ़ाकर 1000 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है. अभी तक उत्तराखंड में अंशकालिक दाइयों को 400 रुपए महीना मिल रहा था. दाइयां मानदेय को बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर रही थीं. स्वास्थ्य विभाग की घोषणा से दाइयों में खुशी है.

honorarium of midwives
धन सिंह रावत समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 6:44 AM IST

देहरादून: राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के तहत चिकित्सा उपकेंद्रों पर अंशकालिक व्यवस्था पर तैनात 1323 दाइयों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने दाइयों के मासिक मानदेय को ढाई गुना बढ़ते हुए 400 रुपए से बढ़कर 1000 रुपये कर दिया है. मासिक मानदेय बढ़ाए जाने पर प्रदेशभर की 1323 दाइयों में खुशी की लहर है.

दाइयों का मानदेय बढ़ाया गया: दरअसल, लंबे समय से दाइयां अपने मानदेय को बढ़ाने की मांग कर रही थीं. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने दाइयों के मानदेय में वृद्धि कर बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार ने प्रदेशभर के परिवार कल्याण उपकेंद्रों पर अंशकालिक यानी पार्ट टाइम व्यवस्था पर तैनात दाइयों के मानदेय वृद्धि को मंजूरी दे दी है. वर्तमान समय तक इन सभी दाइयों को 400 रुपये का भुगतान किया जाता था. जिसे राज्य सरकार ने बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दिया है.

स्वास्थ्य सचिव ने जारी किया पत्र: इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र जारी कर मानदेय बढ़ाने के निर्देश दे दिये हैं. इसके साथ ही सचिव ने परिवार कल्याण उपकेंद्रों पर तैनात दाइयों को अपने वर्तमान कार्यों का निर्वहन करने और भविष्य में दाइयों के पद स्वीकृत न करने के साथ ही नवीन नियुक्ति न करने के भी निर्देश दिए हैं.

अब दाइयों को हर महीने 1000 रुपए मिलेंगे: प्रदेशभर की दाइयों ने मानदेय में वृद्धि किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेशभर में परिवार कल्याण उपकेंद्रों पर तैनात 1323 पार्ट टाइम दाइयों की सालों पुरानी मांग को सरकार ने पूरा कर दिया है. दाइयों को अब 1000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा. साथ ही दाइयों की मदद से प्रदेशभर में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में जल्द होगी 11 हजार पदों पर नियुक्ति, पिथौरागढ़ में बांटे गए नियुक्ति पत्र

देहरादून: राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के तहत चिकित्सा उपकेंद्रों पर अंशकालिक व्यवस्था पर तैनात 1323 दाइयों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने दाइयों के मासिक मानदेय को ढाई गुना बढ़ते हुए 400 रुपए से बढ़कर 1000 रुपये कर दिया है. मासिक मानदेय बढ़ाए जाने पर प्रदेशभर की 1323 दाइयों में खुशी की लहर है.

दाइयों का मानदेय बढ़ाया गया: दरअसल, लंबे समय से दाइयां अपने मानदेय को बढ़ाने की मांग कर रही थीं. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने दाइयों के मानदेय में वृद्धि कर बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार ने प्रदेशभर के परिवार कल्याण उपकेंद्रों पर अंशकालिक यानी पार्ट टाइम व्यवस्था पर तैनात दाइयों के मानदेय वृद्धि को मंजूरी दे दी है. वर्तमान समय तक इन सभी दाइयों को 400 रुपये का भुगतान किया जाता था. जिसे राज्य सरकार ने बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दिया है.

स्वास्थ्य सचिव ने जारी किया पत्र: इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र जारी कर मानदेय बढ़ाने के निर्देश दे दिये हैं. इसके साथ ही सचिव ने परिवार कल्याण उपकेंद्रों पर तैनात दाइयों को अपने वर्तमान कार्यों का निर्वहन करने और भविष्य में दाइयों के पद स्वीकृत न करने के साथ ही नवीन नियुक्ति न करने के भी निर्देश दिए हैं.

अब दाइयों को हर महीने 1000 रुपए मिलेंगे: प्रदेशभर की दाइयों ने मानदेय में वृद्धि किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेशभर में परिवार कल्याण उपकेंद्रों पर तैनात 1323 पार्ट टाइम दाइयों की सालों पुरानी मांग को सरकार ने पूरा कर दिया है. दाइयों को अब 1000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा. साथ ही दाइयों की मदद से प्रदेशभर में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में जल्द होगी 11 हजार पदों पर नियुक्ति, पिथौरागढ़ में बांटे गए नियुक्ति पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.