देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस की मीडिया प्रभारी चयनिका उनियाल ने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र को जुमला बताते हुए जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जन भावना का मजाक बनाया है, क्योंकि भाजपा ने ही 100 स्मार्ट सिटी बनाने की बात की थी, लेकिन स्मार्ट सिटी कहीं नहीं दिखाई दे रही हैं.
उत्तराखंड कांग्रेस की मीडिया प्रभारी चयनिका उनियाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता से पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने की बात की थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मात्र 13 दिन के भीतर एक घंटा 40 मिनट की प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को एक तरफा संवाद करके जारी किया है. जिससे साफ पता चलता है कि भाजपा अपने संकल्प पत्र को लेकर कितनी गंभीर है.
चयनिका उनियाल ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में किसान और बेरोजगार परेशान हैं, लेकिन उसके बावजूद भाजपा के घोषणा पत्र में रोजगार शब्द सिर्फ दो बार आया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा लुभावनी बातें करती है, उसके बाद जनता से किए गए वादों को भूल जाती है. भाजपा ने 2014 और 2019 के चुनाव में देश की जनता से काला धन लाने, स्मार्ट सिटी बनाने, बेरोजगारी दूर करने और 15 लाख रुपये देने के वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी से जनता को बेहाल कर दिया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'मोदी की गारंटी' नाम से घोषणा पत्र जारी किया है.
ये भी पढ़ें-