देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस ने भी रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और चेयरमैन चेरुकुरी रामोजी राव के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
करन माहरा ने कहा कि, उनके निधन से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है. हम सब कांग्रेस जन दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. उन्होंने ईश्वर से शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. माहरा ने कहा कि रामोजी ग्रुप ने दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, मार्गदर्शी चिटफंड, ईनाडु तेलुगू अखबार, ईटीवी नेटवर्क, प्रिया फूड्स आदि से अपनी पहचान बनाई.
माहरा ने कहा कि फिल्म सिटी में उनके द्वारा किए गए योगदान को कभी नहीं बुलाया जा सकता है. उनके द्वारा किए गए अनेक कामों को देश और विदेश के लोग हमेशा याद करते रहेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, महामंत्री नवीन जोशी, महेंद्र सिंह नेगी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, सुनीता प्रकाश, मोहन काला आदि ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
बता दें कि रामोजी फिल्म सिटी के चेयरमैन रामोजी राव का 87 साल की उम्र में निधन हुआ. उन्होंने हैदराबाद के स्टार अस्पताल में अंतिम सांस ली.
ये भी पढ़ेंः रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का निधन