देहरादून: कांग्रेस नगर निकाय और केदारनाथ उपचुनाव को फतह करने की तैयारियों मे जुट गई है. इसी कड़ी में 10 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की एक मत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. जिसमें समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. साथ ही आने वाले चुनाव में बीजेपी को साधने के लिए इस बैठक में रणनीति बनाई जाएगी. जिससे आगामी चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर सके.
बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर होगी चर्चा: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि कांग्रेस नगर निकाय, पंचायत और केदारनाथ उपचुनाव को लेकर गंभीर है. इसको लेकर शीर्ष नेतृत्व ने कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है. समन्वय समिति की यह बैठक 10 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में होने जा रही है. इस बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि पीसीसी की तरफ से प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.
जीत के रथ को आगे बढ़ाने को लेकर होगा मंथन: लेकिन फिलहाल अभी उनका कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्राप्त नहीं हुआ है. शीशपाल बिष्ट का कहना है कि निश्चित तौर पर इस बैठक में आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. उपचुनाव के साथ निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा को किस तरह से पटखनी देनी है, कांग्रेस को भाजपा की चुनौतियों से कैसे निपटना है, इस पर मंथन किया जाएगा. वहीं मंगलौर और बदरीनाथ उपचुनाव में मिली जीत को आगे बढ़ाने के साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान किए जाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक में चर्चा की जाएगी.
पढ़ें-करन माहरा को बड़ा झटका, कुमारी शैलजा ने संगठन से जुड़ी कई नियुक्तियां की रद्द, जानें कारण