ETV Bharat / state

उत्तराखंड पहुंची 'मुस्लिम लीग' वाली सियासत, बीजेपी के अटैक पर कांग्रेस का पलटवार, छिड़ा स्टेटमेंट वॉर, पढ़ें पूरी खबर - POLITICS OF UTTARAKHAND

भाजपा ने कांग्रेस को विशेष समुदाय की पार्टी करार दिया है. जिससे उत्तराखंड की सियासत तेज हो गई है.

POLITICS OF UTTARAKHAND
उत्तराखंड पहुंची 'मुस्लिम लीग' वाली सियासत (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2024, 7:28 PM IST

देहरादून: बीते लोकसभा चुनाव से शुरू हुई 'मुस्लिम लीग' वाली सियासत की उत्तराखंड में एंट्री हो गई है. उत्तराखंड बीजेपी बड़े ही आक्रामक तरीके से इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरने में लगी है. वहीं, कांग्रेस ने भी इसका पलटवार शुरू कर दिया है. ऐसे में इन दिनों 'मुस्लिम लीग' को लेकर उत्तराखंड में स्टेटमेंट वॉर छिड़ा हुआ है. जिस पर बीजेपी, कांग्रेस दोनों एक दूसरे को घेरने में लगे हैं.

भाजपा बोली कांग्रेस विशेष धार्मिक समुदाय की पार्टी: भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद चमोली ने बताया कि इस समय देश या फिर राज्य में जो कांग्रेस काम कर रही है वह कांग्रेस नहीं है, जिन्होंने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी, बल्कि आज यह कांग्रेस पूरी तरह से एक धर्म विशेष की पार्टी हो चुकी है. यह पार्टी हर बार एक विशेष धार्मिक समुदाय के हितों के लिए खड़ी रहती है. इन्हें हिंदुओं से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नाम बदलकर मुस्लिम लीग रख देना चाहिए.

उत्तराखंड पहुंची 'मुस्लिम लीग' वाली सियासत (video-ETV Bharat)

भाजपा इन घटनाक्रम का दे रही हवाला: बता दें कांग्रेस को मुस्लिम लीग बोलने के पीछे भारतीय जनता पार्टी पिछले तमाम घटनाक्रम का हवाला दे रही है. जिसमें लव जिहाद पर कांग्रेस का स्टैंड, सरकारी भूमि पर अवैध मस्जिदों को हटाने पर कांग्रेस का स्टैंड, हरिद्वार में गौकसी के मामले में कांग्रेस द्वारा मुस्लिम समुदाय के पक्ष में बयान देना और अब थूक जिहाद पर सरकार के खिलाफ बोलने को भाजपा हिंदुओं के खिलाफ बता रही है. भाजपा के केवल आरोपों से यह साबित नहीं होता है कि कांग्रेस किसी विशेष धर्म के पक्ष में और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ है.

कांग्रेस नेता राजीव महेश्वरी ने किया पलटवार: कांग्रेस वरिष्ठ नेता राजीव महेश्वरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने खुद इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उनका दल एक विशेष धर्म समुदाय के खिलाफ काम कर रहा है. यानी की यह भाजपा ने खुद ही साबित कर दिया है कि वह देश के संविधान को नहीं मानती है. उन्होंने कहा हमारा देश लोकतांत्रिक देश है. यहां पर सभी धर्म और सभी लोगों को मिल-जुलकर रहने का अधिकार है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी खाई खोदने का काम कर रही है.

राजीव महेश्वरी बोले कांग्रेस हर धर्म की पार्टी: राजीव महेश्वरी ने कहा कांग्रेस किसी धर्म विशेष के लोगों के पक्ष में नहीं है, बल्कि जो लोग गलत कर रहे हैं उसके विपक्ष में खड़ी है. अगर प्रदेश में किसी के साथ भी अन्याय होगा, तो कांग्रेस उसके साथ खड़ी रहेगी. इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि वह हिंदू है या मुस्लिम है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक चश्मे से केवल हिंदू और मुस्लिम की राजनीति कर रही है, लेकिन कांग्रेस उस विचारधारा की पार्टी नहीं है. कांग्रेस के लिए हर धर्म का व्यक्ति अपना है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: बीते लोकसभा चुनाव से शुरू हुई 'मुस्लिम लीग' वाली सियासत की उत्तराखंड में एंट्री हो गई है. उत्तराखंड बीजेपी बड़े ही आक्रामक तरीके से इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरने में लगी है. वहीं, कांग्रेस ने भी इसका पलटवार शुरू कर दिया है. ऐसे में इन दिनों 'मुस्लिम लीग' को लेकर उत्तराखंड में स्टेटमेंट वॉर छिड़ा हुआ है. जिस पर बीजेपी, कांग्रेस दोनों एक दूसरे को घेरने में लगे हैं.

भाजपा बोली कांग्रेस विशेष धार्मिक समुदाय की पार्टी: भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद चमोली ने बताया कि इस समय देश या फिर राज्य में जो कांग्रेस काम कर रही है वह कांग्रेस नहीं है, जिन्होंने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी, बल्कि आज यह कांग्रेस पूरी तरह से एक धर्म विशेष की पार्टी हो चुकी है. यह पार्टी हर बार एक विशेष धार्मिक समुदाय के हितों के लिए खड़ी रहती है. इन्हें हिंदुओं से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नाम बदलकर मुस्लिम लीग रख देना चाहिए.

उत्तराखंड पहुंची 'मुस्लिम लीग' वाली सियासत (video-ETV Bharat)

भाजपा इन घटनाक्रम का दे रही हवाला: बता दें कांग्रेस को मुस्लिम लीग बोलने के पीछे भारतीय जनता पार्टी पिछले तमाम घटनाक्रम का हवाला दे रही है. जिसमें लव जिहाद पर कांग्रेस का स्टैंड, सरकारी भूमि पर अवैध मस्जिदों को हटाने पर कांग्रेस का स्टैंड, हरिद्वार में गौकसी के मामले में कांग्रेस द्वारा मुस्लिम समुदाय के पक्ष में बयान देना और अब थूक जिहाद पर सरकार के खिलाफ बोलने को भाजपा हिंदुओं के खिलाफ बता रही है. भाजपा के केवल आरोपों से यह साबित नहीं होता है कि कांग्रेस किसी विशेष धर्म के पक्ष में और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ है.

कांग्रेस नेता राजीव महेश्वरी ने किया पलटवार: कांग्रेस वरिष्ठ नेता राजीव महेश्वरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने खुद इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उनका दल एक विशेष धर्म समुदाय के खिलाफ काम कर रहा है. यानी की यह भाजपा ने खुद ही साबित कर दिया है कि वह देश के संविधान को नहीं मानती है. उन्होंने कहा हमारा देश लोकतांत्रिक देश है. यहां पर सभी धर्म और सभी लोगों को मिल-जुलकर रहने का अधिकार है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी खाई खोदने का काम कर रही है.

राजीव महेश्वरी बोले कांग्रेस हर धर्म की पार्टी: राजीव महेश्वरी ने कहा कांग्रेस किसी धर्म विशेष के लोगों के पक्ष में नहीं है, बल्कि जो लोग गलत कर रहे हैं उसके विपक्ष में खड़ी है. अगर प्रदेश में किसी के साथ भी अन्याय होगा, तो कांग्रेस उसके साथ खड़ी रहेगी. इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि वह हिंदू है या मुस्लिम है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक चश्मे से केवल हिंदू और मुस्लिम की राजनीति कर रही है, लेकिन कांग्रेस उस विचारधारा की पार्टी नहीं है. कांग्रेस के लिए हर धर्म का व्यक्ति अपना है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.