ETV Bharat / state

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को फिर मिला 6 महीने का सेवा विस्तार, डीओपीटी ने दूसरी बार दिया मौका - Uttarakhand CS Radha Raturi

IAS Radha Raturi, Uttarakhand Chief Secretary, Dehradun Latest News, Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को आखिरकार फिर से सेवा विस्तार मिल गया है. राधा रतूड़ी अब 31 मार्च 2025 तक मुख्य सचिव के तौर पर काम करती रहेंगी. पिछले कई दिनों से मुख्य सचिव पद को लेकर कई तरह की कयासबाजी लगाई जा रही थी. केंद्र में डीओपीटी ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार पर मुहर लगा दी है.

IAS Radha Raturi
राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 5:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. उत्तराखंड शासन की तरफ से जो लेटर जारी किया गया है, उसके मुताबिक मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है.

बता दें कि उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक साल के अंदर 6-6 महीने का दूसरा सेवा विस्तार दिया गया है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का पहला सेवा विस्तार 30 सितंबर को खत्म हो रहा है, लेकिन उससे पहले ही उत्तराखंड शासन ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का और सेवा विस्तार दे दिया.

आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को फिर से मिला सेवा विस्तार
आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को फिर से मिला सेवा विस्तार (फोटो- उत्तराखंड शासन)

गौरतलब हो कि उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इसी साल 31 मार्च 2024 को रिटायर होना था, लेकिन धामी सरकार ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का विस्तार देते हुए उनका कार्यकाल 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया था. हालांकि अब फिर से सरकार ने उनका सेवा विस्तार 6 महीने बढ़ाने का फैसला लिया. इस आदेश के बाद आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी 31 मार्च 2025 मुख्य सचिव के पद पर बनी रहेंगी. राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जो प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारी समेत शासन ने कई अहम पदों पर रह चुकी हैं.

प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी की मुखिया के तौर पर एक महिला अधिकारी को सेवा विस्तार मिलने से कई सामाजिक संगठन भी खुशी जता रहे हैं. हालांकि मुख्य सचिव की रेस में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन भी बने हुए थे और उनके नाम की भी लगातार चर्चा चल रही थी. ऐसे में अब आगामी 6 महीने का सेवा विस्तार मिलने के बाद फिलहाल इन सभी चर्चाओं को विराम दिया गया है.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. उत्तराखंड शासन की तरफ से जो लेटर जारी किया गया है, उसके मुताबिक मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है.

बता दें कि उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक साल के अंदर 6-6 महीने का दूसरा सेवा विस्तार दिया गया है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का पहला सेवा विस्तार 30 सितंबर को खत्म हो रहा है, लेकिन उससे पहले ही उत्तराखंड शासन ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का और सेवा विस्तार दे दिया.

आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को फिर से मिला सेवा विस्तार
आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को फिर से मिला सेवा विस्तार (फोटो- उत्तराखंड शासन)

गौरतलब हो कि उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इसी साल 31 मार्च 2024 को रिटायर होना था, लेकिन धामी सरकार ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का विस्तार देते हुए उनका कार्यकाल 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया था. हालांकि अब फिर से सरकार ने उनका सेवा विस्तार 6 महीने बढ़ाने का फैसला लिया. इस आदेश के बाद आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी 31 मार्च 2025 मुख्य सचिव के पद पर बनी रहेंगी. राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जो प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारी समेत शासन ने कई अहम पदों पर रह चुकी हैं.

प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी की मुखिया के तौर पर एक महिला अधिकारी को सेवा विस्तार मिलने से कई सामाजिक संगठन भी खुशी जता रहे हैं. हालांकि मुख्य सचिव की रेस में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन भी बने हुए थे और उनके नाम की भी लगातार चर्चा चल रही थी. ऐसे में अब आगामी 6 महीने का सेवा विस्तार मिलने के बाद फिलहाल इन सभी चर्चाओं को विराम दिया गया है.

पढ़ें---

Last Updated : Sep 28, 2024, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.